ETV Bharat / city

रायपुर: ब्यूटी पार्लर खुलने के बावजूद भी नहीं आ रहे लोग, संचालक परेशान

राजधानी में ब्यूटी पार्लर खुल चुके हैं लेकिन महिलाओं का आना शुरू नहीं हुआ है. संचालिकाओं का कहना है कि गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है इसके बावजूद भी कस्टमर नहीं आ रहे हैं.

customers are not coming Despite the opening of beauty parlor in Raipur
ब्यूटी पार्लर में नहीं पहुंच रहे कस्टमर
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 1:24 PM IST

रायपुर: प्रदेश में अनलॉक वन की शुरूआत हो चुकी है. लगभग सारी दुकानें खुल चुकी हैं. ऐसे में जिसके खुलने का सबसे ज्यादा इंतजार महिलाओं को था, वो ब्यूटीपार्लर भी अब खुल गया है लेकिन यहां महिलाएं नहीं आ रहीं है जिससे ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली महिलाएं परेशान है.

गाइडलाइन पालन के बावजूद नहीं आ रहे कस्टमर

ईटीवी भारत की टीम ने ब्यूटी पार्लर में जाकर संचालिका से बात की. इस दौरान ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली महिलाओं ने बताया कि नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसके तहत ब्यूटी पार्लर में आने वाली महिलाओं को अपनी गाउन खुद लाना होगा. वहीं उन्होंने बताया कि ब्यूटी पार्लर को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है, पूरी साफ-सफाई का पालन किया जा रहा है.पार्लर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है बावजूद इसके महिलाओं का आना शुरू नहीं हुआ है.

पार्लर में नहीं आ रहे कस्टमर

पार्लर संचालित करने वाली अंकिता शर्मा बताती हैं कि पार्लर को लॉकडाउन के बाद जब ओपन किया तो पहले पूरी तरीके से सैनिटाइज करवाया, साथ ही जो साथ काम करने आ रहे हैं उनमें भी एक रोस्टर चीट बनाया है. यहां आने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया है. तमाम गाइडलाइन फॉलो कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके बड़ी संख्या में अभी तक कस्टमर नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें- रायपुर: आज से खुले धार्मिक स्थल, पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फिलहाल मॉल्स को अनुमति नहीं

गाइड लाइन पालन के बावजूद लोगों में डर

वहीं पार्लर संचालित करने वाली अंकिता तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही अप्वॉइंटमेंट सिस्टम शुरू कर दिया है. साथ ही अप्वॉइंटमेंट देने से पहले ही कस्टमर की कुछ डिटेल लेते हैं जैसे कि क्या वे बाहर कहीं जाकर आएंगे, क्या उनके घर में कोई क्वॉरेंटाइन है, ऐसी तमाम जानकारियों के बाद ही उन्हें अप्वॉइंटमेंट देते हैं. इसके साथ ही पार्लर में आने वाले लोगों पर उन्हीं चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो डिस्पोजेबल है ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

रायपुर: प्रदेश में अनलॉक वन की शुरूआत हो चुकी है. लगभग सारी दुकानें खुल चुकी हैं. ऐसे में जिसके खुलने का सबसे ज्यादा इंतजार महिलाओं को था, वो ब्यूटीपार्लर भी अब खुल गया है लेकिन यहां महिलाएं नहीं आ रहीं है जिससे ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली महिलाएं परेशान है.

गाइडलाइन पालन के बावजूद नहीं आ रहे कस्टमर

ईटीवी भारत की टीम ने ब्यूटी पार्लर में जाकर संचालिका से बात की. इस दौरान ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली महिलाओं ने बताया कि नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसके तहत ब्यूटी पार्लर में आने वाली महिलाओं को अपनी गाउन खुद लाना होगा. वहीं उन्होंने बताया कि ब्यूटी पार्लर को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है, पूरी साफ-सफाई का पालन किया जा रहा है.पार्लर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है बावजूद इसके महिलाओं का आना शुरू नहीं हुआ है.

पार्लर में नहीं आ रहे कस्टमर

पार्लर संचालित करने वाली अंकिता शर्मा बताती हैं कि पार्लर को लॉकडाउन के बाद जब ओपन किया तो पहले पूरी तरीके से सैनिटाइज करवाया, साथ ही जो साथ काम करने आ रहे हैं उनमें भी एक रोस्टर चीट बनाया है. यहां आने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया है. तमाम गाइडलाइन फॉलो कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके बड़ी संख्या में अभी तक कस्टमर नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें- रायपुर: आज से खुले धार्मिक स्थल, पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फिलहाल मॉल्स को अनुमति नहीं

गाइड लाइन पालन के बावजूद लोगों में डर

वहीं पार्लर संचालित करने वाली अंकिता तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही अप्वॉइंटमेंट सिस्टम शुरू कर दिया है. साथ ही अप्वॉइंटमेंट देने से पहले ही कस्टमर की कुछ डिटेल लेते हैं जैसे कि क्या वे बाहर कहीं जाकर आएंगे, क्या उनके घर में कोई क्वॉरेंटाइन है, ऐसी तमाम जानकारियों के बाद ही उन्हें अप्वॉइंटमेंट देते हैं. इसके साथ ही पार्लर में आने वाले लोगों पर उन्हीं चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो डिस्पोजेबल है ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.