ETV Bharat / city

इस दिवाली रेडीमेड डिजाइन की रंगोली से सजेगा घर-आंगन, बाजारों में बढ़ी मांग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाजार एक बार फिर गुलजार हो गए हैं. कोरोना का ग्राफ (Corona graph) कम होते ही लोग बड़ी संख्या में दीपावली पर खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं. राजधानी के बाजार रंग बिरंगी लाइटों (light) से लेकर कई तरह की मूर्तियां, मोमबत्ती, झालर सहित कई सजावटी सामान (decorative items) से सज गए हैं. त्योहार को लेकर अलग-अलग बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली.

Crowd of customers increased in the markets due to Diwali festival
इस दीवाली रेडीमेट डिजाइन की रंगोली से सजेगा आंगन
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 6:30 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाजार एक बार फिर गुलजार हो गए हैं. कोरोना का ग्राफ कम होते ही लोग बड़ी संख्या में दीपावली पर खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं. राजधानी के बाजार रंग बिरंगी लाइटों से लेकर कई तरह की मूर्तियां, मोमबत्ती, झालर सहित कई सजावटी सामान से सज गए हैं. रंगोली का मार्केट (Rangoli market) भी तरह तरह के रेडीमेड रंगोली डिजाइन (readymade rangoli designs) से पटा पड़ा है. बाजार में भारी संख्या में महिलाएं रंगोली खरीद रही हैं. दुकानदारों की मानें तो महिलाएं इस बार रेडीमेड डिजाइन के रंगोली ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

दिवाली पर रायपुर के बाजारों में बढ़ी भीड़
रेडीमेड डिजाइन की रंगोली पर रूझानराजधानी के गोलबाजार, कटोरा तालाब, संतोषी नगर, गुढ़ियारी समेत तमाम बाजार गुलजार हैं. रंगोली दुकान के संचालकों ने कहा कि इस बार ज्यादातर महिलाएं रेडीमेड डिजाइन वाली रंगोली की मांग कर रही हैं. कटोरा तालाब स्थित मयंक आहूजा ने बताया कि सबसे ज्यादा छलनी डिजाइन रंगोली (sieve design rangoli) बाजार में बिक रहा है. बस छलनी पर रंग भरो और दीवाली की रंगोली तैयार हो जाएगी. इसके साथ ही अलग-अलग डिजाइन की रंगोली भी मिल रही है. सभी तरह के डिजाइन ग्राहक पसंद कर रहे हैं.लक्ष्मी के पैर और मोर की मांग ज्यादा दुकानदार बताते हैं कि छलनी डिजाइन में सबसे ज्यादा मां लक्ष्मी के पैर और मोर डिजाइन की मांग सबसे अधिक है. मोर को रंगोली के अगल-बगल में उकेरा जा सकता है. इसके साथ ही लक्ष्मी के पैर को घर बाहर से लेकर अंदर तक उकेर सकते हैं. वे बताते हैं कि इससे पहले ज्यादातर लोग रंगोली के माध्यम या वाइट पेंट के द्वारा मां लक्ष्मी के पैर बनाया करते थे, लेकिन आप मार्केट में जब से छलनी आए हैं, तब से इसकी मांग बढ़ गई है.


मासिक शिवरात्रि 2021: पूजा में भूलकर भी नहीं करें यह गलती, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
सबसे अधिक बिक रही लाल और सफेद रंग की रंगोली
राजधानी के बाजारों में लाल और सफेद रंग की रंगोली सबसे अधिक बिक रही है. हालत यह है कि सुबह का माल शाम होते ही खत्म हो जा रहा है. हालांकि बाकी रंगों को भी महिलाएं खरीद रही है लेकिन लाल और सफेद रंग सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. दुकानदार मयंक कहते हैं कि 25 कलर की रंगोली उनके दुकान में मौजूद है. ग्राहक इन रंगों को भी पसंद कर रहे हैं.

गोल बाजार में भारी भीड़
राजधानी रायपुर के गोल बाजार में इतनी भीड़ है कि पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है. रंगोली दुकानदारों के पास ग्राहकों की कतारें लगी हुई हैं. दुकानदारों के पास दो मिनट बात करने का समय भी नहीं दिखा क्योंकि ग्राहक लगातार रंगोली की मांग कर रहे थे. यह केवल गोल बाजार की स्थिति नहीं. बाकी जगहों पर भी ग्राहकों की भीड़ कुछ ऐसी ही देखने को मिली.

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाजार एक बार फिर गुलजार हो गए हैं. कोरोना का ग्राफ कम होते ही लोग बड़ी संख्या में दीपावली पर खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं. राजधानी के बाजार रंग बिरंगी लाइटों से लेकर कई तरह की मूर्तियां, मोमबत्ती, झालर सहित कई सजावटी सामान से सज गए हैं. रंगोली का मार्केट (Rangoli market) भी तरह तरह के रेडीमेड रंगोली डिजाइन (readymade rangoli designs) से पटा पड़ा है. बाजार में भारी संख्या में महिलाएं रंगोली खरीद रही हैं. दुकानदारों की मानें तो महिलाएं इस बार रेडीमेड डिजाइन के रंगोली ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

दिवाली पर रायपुर के बाजारों में बढ़ी भीड़
रेडीमेड डिजाइन की रंगोली पर रूझानराजधानी के गोलबाजार, कटोरा तालाब, संतोषी नगर, गुढ़ियारी समेत तमाम बाजार गुलजार हैं. रंगोली दुकान के संचालकों ने कहा कि इस बार ज्यादातर महिलाएं रेडीमेड डिजाइन वाली रंगोली की मांग कर रही हैं. कटोरा तालाब स्थित मयंक आहूजा ने बताया कि सबसे ज्यादा छलनी डिजाइन रंगोली (sieve design rangoli) बाजार में बिक रहा है. बस छलनी पर रंग भरो और दीवाली की रंगोली तैयार हो जाएगी. इसके साथ ही अलग-अलग डिजाइन की रंगोली भी मिल रही है. सभी तरह के डिजाइन ग्राहक पसंद कर रहे हैं.लक्ष्मी के पैर और मोर की मांग ज्यादा दुकानदार बताते हैं कि छलनी डिजाइन में सबसे ज्यादा मां लक्ष्मी के पैर और मोर डिजाइन की मांग सबसे अधिक है. मोर को रंगोली के अगल-बगल में उकेरा जा सकता है. इसके साथ ही लक्ष्मी के पैर को घर बाहर से लेकर अंदर तक उकेर सकते हैं. वे बताते हैं कि इससे पहले ज्यादातर लोग रंगोली के माध्यम या वाइट पेंट के द्वारा मां लक्ष्मी के पैर बनाया करते थे, लेकिन आप मार्केट में जब से छलनी आए हैं, तब से इसकी मांग बढ़ गई है.


मासिक शिवरात्रि 2021: पूजा में भूलकर भी नहीं करें यह गलती, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
सबसे अधिक बिक रही लाल और सफेद रंग की रंगोली
राजधानी के बाजारों में लाल और सफेद रंग की रंगोली सबसे अधिक बिक रही है. हालत यह है कि सुबह का माल शाम होते ही खत्म हो जा रहा है. हालांकि बाकी रंगों को भी महिलाएं खरीद रही है लेकिन लाल और सफेद रंग सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. दुकानदार मयंक कहते हैं कि 25 कलर की रंगोली उनके दुकान में मौजूद है. ग्राहक इन रंगों को भी पसंद कर रहे हैं.

गोल बाजार में भारी भीड़
राजधानी रायपुर के गोल बाजार में इतनी भीड़ है कि पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है. रंगोली दुकानदारों के पास ग्राहकों की कतारें लगी हुई हैं. दुकानदारों के पास दो मिनट बात करने का समय भी नहीं दिखा क्योंकि ग्राहक लगातार रंगोली की मांग कर रहे थे. यह केवल गोल बाजार की स्थिति नहीं. बाकी जगहों पर भी ग्राहकों की भीड़ कुछ ऐसी ही देखने को मिली.

Last Updated : Nov 2, 2021, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.