ETV Bharat / city

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विदेशों में भेजा जाएगा छत्तीसगढ़ का 'कोविड कवच' - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) पर आयोजित समारोह पर छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पादों (Chhattisgarh herbal products) को भेंट किया जाएगा. समारोह में प्रतिभागियों को राज्य में तैयार और डिजाइन की गई कोविड कवच (COVID Kawach) भेंट की जाएगी.

COVID Kawach of Chhattisgarh to be distributed across the world on International Yoga Day
कोविड कवच
author img

By

Published : May 30, 2021, 10:05 AM IST

रायपुर: इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day 2021) पर आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पादों(Chhattisgarh herbal products) की धूम रहेगी. देश-विदेश में ये प्रोडक्ट भेजे जाएंगे. इस समारोह में प्रतिभागियों को राज्य में तैयार और डिजाइन की गई कोविड कवच (COVID Kawach) भेंट की जाएगी. इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में हर्बल उत्पादों को बनाया गया है. इस गिफ्ट हैंपर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से लांच किया.

COVID Kawach of Chhattisgarh to be distributed across the world on International Yoga Day
सीएम भूपेश बघेल

विभिन्न भारतीय दूतावासों और ट्रायफेड इंडिया (Trified india) के बीच हुए एक समझौते के तहत 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग ले रहे प्रतिभागियों को उपहार में हर्बल उत्पाद गिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए ट्राइफेड इंडिया ने छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पादों का चयन किया है. समारोह में भेंट किए जाने वाले गिफ्ट हैम्पर में आर्गेनिक बस्तर काजू, वाइल्ड फारेस्ट हनी, ग्रीन टी, आंवला कैंडी, इमली कैंडी, आंवला पाचक, चिरौंजी दाना और विभिन्न प्राकृतिक अव्यवयों से निर्मित हर्बल साबुन, फेस पैक शामिल हैं.

31 मई वर्चुअल योगाभ्यास का किया जाएगा आयोजन, सीएम बघेल करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु वनोपजों की संख्या 7 से बढ़ाकर अब 52 की जा चुकी है. छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ के माध्यम से इनके संग्रहण और वन-धन केन्द्रों में प्रसंस्करण का काम किया जा रहा है. प्रसंस्करण का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाता है. इसका वितरण छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड के नाम से किया जाता है. थोड़े ही समय में अपनी गुणवत्ता के कारण राज्य के इन हर्बल उत्पादों ने देशभर में पहचान बना ली है. इन उत्पादों में छत्तीसगढ़ के वनों की गुणवत्ता और शुद्धता रची-बसी होती है.

ट्राइफेड इंडिया भारत सरकार की एक एजेंसी है, जो जनजातीय कल्याण के लिए उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहित करने का काम करती है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाले हर्बल उत्पादों की तलाश करते हुए ट्राईफेड ने छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पादों को उपहार स्वरूप भेंट के लिए उपयुक्त पाया है. छत्तीसगढ़ हर्बल गिफ्ट हैंपर्स योग के प्रति उत्साही लोगों को न्यूयार्क, यूएसए में भारतीय दूतावास की तरफ से दिए जाएंगे. साथ ही इन्हें नई दिल्ली में भी विभिन्न विदेशी दूतावासों को भेंट किया जाएगा.

रायपुर: इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day 2021) पर आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पादों(Chhattisgarh herbal products) की धूम रहेगी. देश-विदेश में ये प्रोडक्ट भेजे जाएंगे. इस समारोह में प्रतिभागियों को राज्य में तैयार और डिजाइन की गई कोविड कवच (COVID Kawach) भेंट की जाएगी. इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में हर्बल उत्पादों को बनाया गया है. इस गिफ्ट हैंपर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से लांच किया.

COVID Kawach of Chhattisgarh to be distributed across the world on International Yoga Day
सीएम भूपेश बघेल

विभिन्न भारतीय दूतावासों और ट्रायफेड इंडिया (Trified india) के बीच हुए एक समझौते के तहत 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग ले रहे प्रतिभागियों को उपहार में हर्बल उत्पाद गिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए ट्राइफेड इंडिया ने छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पादों का चयन किया है. समारोह में भेंट किए जाने वाले गिफ्ट हैम्पर में आर्गेनिक बस्तर काजू, वाइल्ड फारेस्ट हनी, ग्रीन टी, आंवला कैंडी, इमली कैंडी, आंवला पाचक, चिरौंजी दाना और विभिन्न प्राकृतिक अव्यवयों से निर्मित हर्बल साबुन, फेस पैक शामिल हैं.

31 मई वर्चुअल योगाभ्यास का किया जाएगा आयोजन, सीएम बघेल करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु वनोपजों की संख्या 7 से बढ़ाकर अब 52 की जा चुकी है. छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ के माध्यम से इनके संग्रहण और वन-धन केन्द्रों में प्रसंस्करण का काम किया जा रहा है. प्रसंस्करण का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाता है. इसका वितरण छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड के नाम से किया जाता है. थोड़े ही समय में अपनी गुणवत्ता के कारण राज्य के इन हर्बल उत्पादों ने देशभर में पहचान बना ली है. इन उत्पादों में छत्तीसगढ़ के वनों की गुणवत्ता और शुद्धता रची-बसी होती है.

ट्राइफेड इंडिया भारत सरकार की एक एजेंसी है, जो जनजातीय कल्याण के लिए उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहित करने का काम करती है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाले हर्बल उत्पादों की तलाश करते हुए ट्राईफेड ने छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पादों को उपहार स्वरूप भेंट के लिए उपयुक्त पाया है. छत्तीसगढ़ हर्बल गिफ्ट हैंपर्स योग के प्रति उत्साही लोगों को न्यूयार्क, यूएसए में भारतीय दूतावास की तरफ से दिए जाएंगे. साथ ही इन्हें नई दिल्ली में भी विभिन्न विदेशी दूतावासों को भेंट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.