रायपुरः नगर निगम रायपुर (Municipal Corporation Raipur) द्वारा स्वच्छता (Cleanliness) को ले कर लगातार गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में गंदगी फैलाने पर 1555 लोगों से 1 लाख 92 हजार 164 रुपए जुर्माना वसूला (recover fine) गया. नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग (Municipal Corporation, Health Department) द्वारा 16 सितंबर से लेकर 30 सितंबर के बीच 15 दिनों की कार्रवाई में यह जुर्माना लिया गया. साथ ही भविष्य में गंदगी फैलाने पर कड़ी कार्रवाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की बात कही गई.
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता को लेकर लगातार निगम अमला लोगों को जागरूक (aware) करने का कार्य कर रहा है. वहीं बाजारों में गंदगी (dirt in the market) फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने के साथ-साथ दुकान सील करने की भी कार्रवाई की जाएगी.
चूल्हे में 'उज्जवला योजना', बस्तर में महज 18 % हितग्राही ही करा पा रहे गैस रिफिलिंग
रायपुर नगर निगम ने 15 दिनों में अभियान चलाकर 1555 लोगों से जुर्माना वसूल किया. जो इस प्रकार है..
- 16 सितंबर को 110 लोगों से 23550 रुपए जुर्माना
- 17 सितंबर को 193 लोगों से 20800 रुपए जुर्माना
- 18 सितंबर को 59 लोगों से 5050 रुपए जुर्माना
- 19 सितंबर को 13 लोगों से 1400 रुपए जुर्माना
- 20 सितंबर को 157 लोगों से 15800 रुपए जुर्माना
- 21 सितंबर को 174 लोगों से 18630 रुपए जुर्माना
- 22 सितंबर को 221 लोगों से 37500 रुपए जुर्माना
- 23 सितंबर को 124 लोगों से 16080 रुपए जुर्माना
- 24 सितंबर को 128 लोगों से 13680 रुपए जुर्माना
- 25 सितंबर को 62 लोगों से 10000 रुपए जुर्माना
- 27 सितंबर को 151 लोगों से 14000 रुपए जुर्माना
- 28 सितंबर को 83 लोगों से 6655 रुपए जुर्माना
- 29 सितंबर को 29 लोगों से 3950 रुपए जुर्माना
- 30 सितंबर को 51 लोगों से 5100 रुपए जुर्माना