ETV Bharat / city

नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 1:20 PM IST

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आज कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन है. नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 6 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन है. कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव में वैक्सीनेशन का ड्राई रन है.

Preparation for vaccination in Naxal affected Bastar division
कोरोना वैक्सीनेशन

रायपुर: पूरे देश को कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है. हर कोई ये सोच रहा है कि कोरोना का टीका उन्हें कब और कैसे दिया जाएगा. पूरे देश में इसके लिए ड्राई रन भी हो रहा है. छत्तीसगढ़ के कई जिले भी ड्राई रन के गवाह बने. छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित राज्य है. ऐसे में सबसे पहले दिमाग में ये सवाल कौंधता है कि आदिवासियों और खासतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन लोगों को कैसे दी जाएगी. आज नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 6 जिलों में ड्राई रन जारी है. ETV भारत आपको हर जिले की व्यवस्था से वाकिफ कराएगा, साथ ही जिम्मेदारों के जरिए ये बताएगा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तक कोरोना टीका पहुंचाने की तैयारियां कैसी हैं.

नक्सल प्रभावित जिलों में ड्राई रन

राज्य के 10 जिलों में आज कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन है. 8 जनवरी को 11 जिलों में ड्राई रन किया जाएगा. आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 6 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन है. कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव में वैक्सीनेशन का ड्राई रन है. सरगुजा संभाग के बलरामपुर और जशपुर में भी ड्राई रन किया जाना है.

8 जनवरी को इन जिलों में वैक्सीनेशन

इसके अलावा 8 जनवरी को बालोद, बलोदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, कवर्धा, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़ में ड्राई रन किया जाएगा. इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- आठ जनवरी को कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक

इन जिलों में हो चुका है ड्राई रन

छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत 7 जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन हो चुका है. बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस दौरान ड्राई रन सेंटर का जायजा लिया था. सिंहदेव ने कहा कि 1100 केंद्र राज्य में बनाए जाएंगे. एक दिन में 1 लाख 10 हजार लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी है.

सिंहदेव ने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. दूसरे चरण में 50 साल के ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन मिलेगी. हालांकि इसके लिए क्लियर डायरेक्शन नहीं आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे चरण में इसे सबके लिए ओपेन किया जाएगा. सिंहदेव ने कहा कि कोविड एप फिलहाल दो फेज के लिए क्लोज रहेगा. तीसरे फेज के बाद इसे ओपेन किया जा सकता है.

रायपुर: पूरे देश को कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है. हर कोई ये सोच रहा है कि कोरोना का टीका उन्हें कब और कैसे दिया जाएगा. पूरे देश में इसके लिए ड्राई रन भी हो रहा है. छत्तीसगढ़ के कई जिले भी ड्राई रन के गवाह बने. छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित राज्य है. ऐसे में सबसे पहले दिमाग में ये सवाल कौंधता है कि आदिवासियों और खासतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन लोगों को कैसे दी जाएगी. आज नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 6 जिलों में ड्राई रन जारी है. ETV भारत आपको हर जिले की व्यवस्था से वाकिफ कराएगा, साथ ही जिम्मेदारों के जरिए ये बताएगा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तक कोरोना टीका पहुंचाने की तैयारियां कैसी हैं.

नक्सल प्रभावित जिलों में ड्राई रन

राज्य के 10 जिलों में आज कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन है. 8 जनवरी को 11 जिलों में ड्राई रन किया जाएगा. आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 6 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन है. कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव में वैक्सीनेशन का ड्राई रन है. सरगुजा संभाग के बलरामपुर और जशपुर में भी ड्राई रन किया जाना है.

8 जनवरी को इन जिलों में वैक्सीनेशन

इसके अलावा 8 जनवरी को बालोद, बलोदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, कवर्धा, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़ में ड्राई रन किया जाएगा. इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- आठ जनवरी को कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक

इन जिलों में हो चुका है ड्राई रन

छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत 7 जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन हो चुका है. बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस दौरान ड्राई रन सेंटर का जायजा लिया था. सिंहदेव ने कहा कि 1100 केंद्र राज्य में बनाए जाएंगे. एक दिन में 1 लाख 10 हजार लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी है.

सिंहदेव ने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. दूसरे चरण में 50 साल के ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन मिलेगी. हालांकि इसके लिए क्लियर डायरेक्शन नहीं आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे चरण में इसे सबके लिए ओपेन किया जाएगा. सिंहदेव ने कहा कि कोविड एप फिलहाल दो फेज के लिए क्लोज रहेगा. तीसरे फेज के बाद इसे ओपेन किया जा सकता है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.