ETV Bharat / city

रायपुर: एम्स की तीसरी मंजिल से कूदकर कोरोना मरीज ने दी जान - Amanaka police station raipur

रायपुर के एम्स अस्पताल में गुरुवार को एक कोरोना मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. मरीज जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है.

Amanaka police station
आमानाका थाना
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 2:39 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल में गुरुवार को एक कोरोना मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मरीज 22 नवंबर को जांजगीर चांपा से एम्स में भर्ती कराया गया था. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आमानाका पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि अस्पताल से लगभग 12 बजे एक व्यक्ति के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने वाला व्यक्ति कोरोना का मरीज था और तीसरी मंजिल पर सी ब्लॉक ICU में भर्ती था. उसे कुछ देर बाद ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन उसके पहले ही 49 वर्षीय इस शख्स ने मौका देखकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसका अस्पताल में इलाज किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- कांकेर: कोरोना ने खाली किए बांस का सुंदर सामान बनाने वाले हाथ, दो वक्त की रोटी भी हुई मुश्किल

यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी 12 अगस्त को एक कोरोना मरीज ने एम्स के तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दी थी. आत्महत्या करने वाला मरीज 65 साल का बुजुर्ग था जो कि राजधानी के लालपुर इलाके का रहने वाला था. कोरोना इलाज के लिए बुजुर्ग को 7 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसका इलाज मनोचिकित्सक के पास चल रहा था.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.21% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 88.01% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर195145556
बिलासपुर133114247
दुर्ग134118541
राजनांदगांव160014972
बालोद9116644
बेमेतरा5103539
कबीरधाम4304758
धमतरी5005919
बलौदाबाजार9516761
महासमुंद7815702
गरियाबंद3913333
रायगढ़178017629
कोरबा157012554
जांजगीर-चांपा122015125
मुंगेली3403462
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही80755
सरगुजा4915579
कोरिया1403628
सूरजपुर6704054
बलरामपुर2302573
जशपुर2102515
बस्तर2807087
कोंडागांव3704127
दंतेवाड़ा1805370
सुकमा403566
कांकेर2425215
नारायणपुर201859
बीजापुर1303762
अन्य7 371
टोटल187711229203

रायपुर: राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल में गुरुवार को एक कोरोना मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मरीज 22 नवंबर को जांजगीर चांपा से एम्स में भर्ती कराया गया था. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आमानाका पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि अस्पताल से लगभग 12 बजे एक व्यक्ति के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने वाला व्यक्ति कोरोना का मरीज था और तीसरी मंजिल पर सी ब्लॉक ICU में भर्ती था. उसे कुछ देर बाद ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन उसके पहले ही 49 वर्षीय इस शख्स ने मौका देखकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसका अस्पताल में इलाज किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- कांकेर: कोरोना ने खाली किए बांस का सुंदर सामान बनाने वाले हाथ, दो वक्त की रोटी भी हुई मुश्किल

यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी 12 अगस्त को एक कोरोना मरीज ने एम्स के तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दी थी. आत्महत्या करने वाला मरीज 65 साल का बुजुर्ग था जो कि राजधानी के लालपुर इलाके का रहने वाला था. कोरोना इलाज के लिए बुजुर्ग को 7 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसका इलाज मनोचिकित्सक के पास चल रहा था.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.21% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 88.01% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर195145556
बिलासपुर133114247
दुर्ग134118541
राजनांदगांव160014972
बालोद9116644
बेमेतरा5103539
कबीरधाम4304758
धमतरी5005919
बलौदाबाजार9516761
महासमुंद7815702
गरियाबंद3913333
रायगढ़178017629
कोरबा157012554
जांजगीर-चांपा122015125
मुंगेली3403462
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही80755
सरगुजा4915579
कोरिया1403628
सूरजपुर6704054
बलरामपुर2302573
जशपुर2102515
बस्तर2807087
कोंडागांव3704127
दंतेवाड़ा1805370
सुकमा403566
कांकेर2425215
नारायणपुर201859
बीजापुर1303762
अन्य7 371
टोटल187711229203
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.