ETV Bharat / city

बिरगांव में पूर्व सीएम अजीत जोगी की मूर्ति लगाए जाने पर विवाद - Birgaon Municipal Corporation

रायपुर के बिरगांव नगर निगम में दिवंगत पूर्व सीएम अजीत जोगी की मूर्ति लगाने को लेकर निगम अमले और जेसीसी(जे) के बीच विवाद की स्थिति बन गई है.

controversy-over-foundation-of-ajit-jogi-statue-in-birgaon-raipur
बिरगांव नगर निगम
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:56 AM IST

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मूर्ति लगाए जाने को लेकर बिरगांव नगर निगम में विवाद की स्थिति बन गई. नगर निगम ने बुधवारी बाजार में काम रोक दिया. जेसीसी(जे) प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया कि बिरगांव के बुधवारी बाजार में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी और छत्तीसगढ़ के महतारी की मूर्ति लगाने के लिए चबूतरा निर्माण कराया जा रहा था, जिसे बिरगांव निगम के तोड़ दिया.

निगम ने तोड़ा चबूतरा

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल की मंत्रियों से बजट पर आज होगी चर्चा

भगवानू नायक ने कहा 'विरोधी यह मत भूलें कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र जोगी ने छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया में नई पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि जो नगर निगम निर्माणाधीन चबूतरे को तोड़कर जोगी की मूर्ति और छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने को रोकना चाहते हैं, उस निगम को जोगी ने ही वर्ष 2003 में ये दर्जा दिलाया था.' नायक ने कहा 'विरोधी कितना भी रोक लें, अजीत जोगी अमूर्त रूप से सदियों छत्तीसगढ़ियों के दिलों मे राज करते रहेंगे. छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम लगने वाली छत्तीसगढ़ महतारी और जोगी की मूर्ति छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.'

शासकीय भूमि में लगाई जा रही मूर्ति

जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवज देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी और अजीत जोगी की भव्य मूर्ति बनकर तैयार है, जिसे बुधवारी बाजार, बिरगांव में लगाया जाएगा. ये स्थल किसी की निजी सम्पति नहीं बल्कि शासकीय भूमि है, जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी की मूर्ति लगाकर इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

अमित जोगी ने किया ट्वीट

अमित जोगी ने इस पूरे मसले पर ट्वीट कर कहा कि '17 जनवरी 2021 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिरगांव में छत्तीसगढ़ महतारी के साथ मेरे पिता जी अजीत जोगी की प्रथम प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा. ये सभी सच्चे छत्तीसगढ़-प्रेमियों के लिए गर्व की बात है, लेकिन आज राज्य सरकार ने दोनों प्रतिमाओं की नींव को ही ध्वस्त कर दिया. छत्तीसगढ़ की धरती पर छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की प्रतिमा लगाने पर किसी को आपत्ति क्यों है?'

  • 17.1.21 को @RaipurDist में बिरगाँव में छत्तीसगढ़ महतारी और स्व.श्री अजीत जोगी जी की प्रथम प्रतिमाओं का अनावरण होगा किंतु आज @INCChhattisgarh सरकार ने उसकी नींव को ही ध्वस्त कर दिया।CG की धरती में CG महतारी और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की प्रतिमा लगाने पर किसी को आपत्ति क्यों? pic.twitter.com/8SSoNCyS6F

    — Amit Ajit Jogi (@amitjogi) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मूर्ति लगाए जाने को लेकर बिरगांव नगर निगम में विवाद की स्थिति बन गई. नगर निगम ने बुधवारी बाजार में काम रोक दिया. जेसीसी(जे) प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया कि बिरगांव के बुधवारी बाजार में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी और छत्तीसगढ़ के महतारी की मूर्ति लगाने के लिए चबूतरा निर्माण कराया जा रहा था, जिसे बिरगांव निगम के तोड़ दिया.

निगम ने तोड़ा चबूतरा

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल की मंत्रियों से बजट पर आज होगी चर्चा

भगवानू नायक ने कहा 'विरोधी यह मत भूलें कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र जोगी ने छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया में नई पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि जो नगर निगम निर्माणाधीन चबूतरे को तोड़कर जोगी की मूर्ति और छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने को रोकना चाहते हैं, उस निगम को जोगी ने ही वर्ष 2003 में ये दर्जा दिलाया था.' नायक ने कहा 'विरोधी कितना भी रोक लें, अजीत जोगी अमूर्त रूप से सदियों छत्तीसगढ़ियों के दिलों मे राज करते रहेंगे. छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम लगने वाली छत्तीसगढ़ महतारी और जोगी की मूर्ति छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.'

शासकीय भूमि में लगाई जा रही मूर्ति

जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवज देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी और अजीत जोगी की भव्य मूर्ति बनकर तैयार है, जिसे बुधवारी बाजार, बिरगांव में लगाया जाएगा. ये स्थल किसी की निजी सम्पति नहीं बल्कि शासकीय भूमि है, जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी की मूर्ति लगाकर इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

अमित जोगी ने किया ट्वीट

अमित जोगी ने इस पूरे मसले पर ट्वीट कर कहा कि '17 जनवरी 2021 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिरगांव में छत्तीसगढ़ महतारी के साथ मेरे पिता जी अजीत जोगी की प्रथम प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा. ये सभी सच्चे छत्तीसगढ़-प्रेमियों के लिए गर्व की बात है, लेकिन आज राज्य सरकार ने दोनों प्रतिमाओं की नींव को ही ध्वस्त कर दिया. छत्तीसगढ़ की धरती पर छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की प्रतिमा लगाने पर किसी को आपत्ति क्यों है?'

  • 17.1.21 को @RaipurDist में बिरगाँव में छत्तीसगढ़ महतारी और स्व.श्री अजीत जोगी जी की प्रथम प्रतिमाओं का अनावरण होगा किंतु आज @INCChhattisgarh सरकार ने उसकी नींव को ही ध्वस्त कर दिया।CG की धरती में CG महतारी और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की प्रतिमा लगाने पर किसी को आपत्ति क्यों? pic.twitter.com/8SSoNCyS6F

    — Amit Ajit Jogi (@amitjogi) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.