छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी के साथ बैठक हुई. करीब तीन घंटे तक यह बैठक चली. इस बैठक में केसी वेणुगोपाल और पीएल पुनिया भी मौजूद रहे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हाईकमान से सभी मुद्दों पर बात हुई है. सीएम भूपेश बघेल ने बैठक के बाद कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से मिलकर अपनी बात रखी है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और विकास के मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई. सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को प्रदेश आने का न्यौता दिया गया है. वे अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आएंगे. राहुल गांधी से तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई है.
cg political Controversy: राहुल से सीएम भूपेश की मीटिंग खत्म - सरोज पांडे का ट्वीट
19:46 August 27
हाईकमान से सभी मुद्दों पर हुई बात, अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी: सीएम भूपेश बघेल
19:20 August 27
सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी और पीएल पुनिया से बातचीत जारी
दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी और पीएल पुनिया से मुलाकात जारी है. छत्तीसगढ़ के सियासी घमासान पर यह बैठक चल रही है. उधर प्रदेश से कुल 7 मेयर और 45 से अधिक विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.
17:17 August 27
रायपुर महापौर एजाज ढेबर दिल्ली रवाना
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर दिल्ली रवाना हो गए हैं. सीएम भूपेश बघेल के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं एजाज ढेबर
15:56 August 27
राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर सीएम भूपेश बघेल पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई है. कुछ भी कहने से बचते नजर आए
15:28 August 27
दिल्ली में पीएल पुनिया से मिले कांग्रेस विधायक
दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया से कांग्रेस विधायकों और भूपेश बघेल के समर्थकों ने मुलाकात की है.
14:42 August 27
दिल्ली पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच गए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें केसी वेणुगोपाल का मैसेज आया था. इसलिए वे दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में उनकी राहुल गांधी से मुलाकात संभव है.
12:52 August 27
दो महीनों से विकास कार्य ठप कर सरकार घर के झगड़े सुलझा रही: सरोज पांडे
रायपुर: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहे उथल-पुथल पर ट्वीट
ट्वीट कर भूपेश सरकार पर कसा तंज
'कांग्रेस के लिए सत्ता सुख भोगने का साधन है.... जनसेवा नहीं'
'दो महीनों से सभी विकास कार्य ठप कर सरकार घर के झगड़े सुलझा रही है, यह जनादेश का अपमान है'
11:57 August 27
कांग्रेस के अंदर ढाई-ढाई साल की प्रक्रिया का काम केंद्रीय नेतृत्व ने कर दिया
रायपुर: विधायकों की दिल्ली रवानगी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान
'विधायकों को एकत्रित करने का मतलब संकट गहराया है'
'कांग्रेस के अंदर ढाई-ढाई साल की प्रक्रिया का काम केंद्रीय नेतृत्व ने कर दिया'
'विधायकों की बैठक लेकर सीएम ने दिल्ली रवाना किया'
11:17 August 27
प्रदेश की जनता के साथ हम जब सत्ता में नहीं थे तब भी थे और अब भी हैं: CM भूपेश
दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लोगों का दिल्ली जाना नहीं हो पाया था. इस वजह से अभी लोग अपने नेता से मुलाकात करने जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ हम जब सत्ता में नहीं थे तब भी थे और अब भी हैं.
11:12 August 27
हाईकमान से चर्चा करने दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना
मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री मोहम्मद अकबर भी दिल्ली रवाना
सीएम ने कहा -'कल केसी वेणुगोपाल का मैसेज आया था. आज राहुल गांधी जी से मुझे मिलना है'
'इसके अलावा मुझे बाहर की कोई जानकारी नहीं है'
टीएस बाबा के कप्तान बनने के सवाल सीएम का जवाब- 'मैं किसी बात की प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है, मैं दिल्ली जा रहा हूं'.
10:42 August 27
कुछ देर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए होंगे रवाना
आज भी विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी
भानुप्रतापपुर विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी भी दिल्ली रवाना
खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी भी दिल्ली रवाना
08:54 August 27
सीएम भूपेश बघेल 11 बजे होंगे दिल्ली रवाना
रायपुर: गुरुवार को लगभग 40 विधायक हुए है दिल्ली रवाना
कुछ और विधायक आज होंगे दिल्ली रवाना
सीएम भूपेश बघेल आज 11 बजे होंगे दिल्ली रवाना
सीएम के साथ आज कुछ मंत्री भी जा सकते है दिल्ली
दिल्ली में पहले से ही 3 मंत्री है मौजूद
07:24 August 27
पार्टी हाईकमान ने नहीं बुलाया कांग्रेस विधायकों को दिल्ली, पुनिया ने ट्वीट और मरकाम ने वीडियो जारी कर दी जानकारी
रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने समाचार माध्यमों में चल रही उन खबरों का खंडन किया है कि कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों को दिल्ली बुलाया है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी विधायक है उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने भी ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि प्रदेश के विधायकों को दिल्ली बुलाने की बातें गलत है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार है. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार पूरी दृढ़ता से विधानसभा चुनाव के जनघोषणा पत्र के अपने वादों को पूरा करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की जनता से सुशासन और जनसरोकारों वाली सरकार देने का वादा किया था. कांग्रेस की प्राथमिकता उन वादों को पूरा करने की है. छत्तीसगढ़ का हर कांग्रेसी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ देश की साम्प्रदायिक और विघटनकारी ताकतों के खिलाफ पूरी दृढ़ता से खड़ा है.
06:58 August 27
chhattisgarh political issue live page
रायपुर: दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति अब दिल्ली पर टिकी हुई है. गुरुवार देर रात तक छत्तीसगढ़ से एक के बाद एक विधायक और मंत्रियों का दिल्ली जाने का सिलसिला लगातार जारी रहा. 30 से ज्यादा विधायक और मंत्री दिल्ली पहुंचे हुए हैं.
दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस विधायकों की बड़ी बैठक सर्किट हाउस में हुई. इसके बाद सभी विधायक सीएम हाउस पहुंचे. सीएम हाउस पहुंचने के बाद सभी विधायकों ने दिल्ली के लिए कूच किया.
इन मंत्री और विधायकों ने गुरुवार रात दिल्ली के लिए किया कूच
दिल्ली के लिए जिन विधायकों ने उड़ान भरी, उसमें चंद्रदेव राय, शकुंतला साहू, चिंतामणि महाराज, प्रकाश नायक, बृहस्पत सिंह, देवेंद्र यादव, यूडी मिंज, कुलदीप जुनेजा, गुलाब सिंह कमरो, शिशुपाल सोरी, आशीष छाबड़ा, विनोद चंद्राकर, विनय भगत, रेणु जोगी, गुरुदयाल बंजारे, किस्मत लाल नंद, द्वारिकाधीश यादव, दलेश्वर साहू, पुरषोत्तम कंवर और ममता चंद्राकर भी रवाना हो गई हैं.
इससे पहले भी कई विधायक व मंत्री पहुंच चुके हैं दिल्ली
इससे पहले विकास उपाध्याय, अमरजीत भगत, शिव डहरिया, ताम्रध्वज साहू, अनिला भेड़िया, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि आशीष सिंह, मोहित केरकेट्टा, अनिता योगेंद्र शर्मा दिल्ली जा चुके हैं.
प्रदेश की स्थिति पर हाईकमान से करेंगे बात : देवेंद्र यादव
दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बात की.उन्होंने बताया कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर रहे है. दिल्ली में आलाकमान से यहां की स्थिति पर बात करने जा रहे हैं.
19:46 August 27
हाईकमान से सभी मुद्दों पर हुई बात, अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी: सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी के साथ बैठक हुई. करीब तीन घंटे तक यह बैठक चली. इस बैठक में केसी वेणुगोपाल और पीएल पुनिया भी मौजूद रहे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हाईकमान से सभी मुद्दों पर बात हुई है. सीएम भूपेश बघेल ने बैठक के बाद कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से मिलकर अपनी बात रखी है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और विकास के मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई. सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को प्रदेश आने का न्यौता दिया गया है. वे अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आएंगे. राहुल गांधी से तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई है.
19:20 August 27
सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी और पीएल पुनिया से बातचीत जारी
दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी और पीएल पुनिया से मुलाकात जारी है. छत्तीसगढ़ के सियासी घमासान पर यह बैठक चल रही है. उधर प्रदेश से कुल 7 मेयर और 45 से अधिक विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.
17:17 August 27
रायपुर महापौर एजाज ढेबर दिल्ली रवाना
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर दिल्ली रवाना हो गए हैं. सीएम भूपेश बघेल के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं एजाज ढेबर
15:56 August 27
राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर सीएम भूपेश बघेल पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई है. कुछ भी कहने से बचते नजर आए
15:28 August 27
दिल्ली में पीएल पुनिया से मिले कांग्रेस विधायक
दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया से कांग्रेस विधायकों और भूपेश बघेल के समर्थकों ने मुलाकात की है.
14:42 August 27
दिल्ली पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच गए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें केसी वेणुगोपाल का मैसेज आया था. इसलिए वे दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में उनकी राहुल गांधी से मुलाकात संभव है.
12:52 August 27
दो महीनों से विकास कार्य ठप कर सरकार घर के झगड़े सुलझा रही: सरोज पांडे
रायपुर: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहे उथल-पुथल पर ट्वीट
ट्वीट कर भूपेश सरकार पर कसा तंज
'कांग्रेस के लिए सत्ता सुख भोगने का साधन है.... जनसेवा नहीं'
'दो महीनों से सभी विकास कार्य ठप कर सरकार घर के झगड़े सुलझा रही है, यह जनादेश का अपमान है'
11:57 August 27
कांग्रेस के अंदर ढाई-ढाई साल की प्रक्रिया का काम केंद्रीय नेतृत्व ने कर दिया
रायपुर: विधायकों की दिल्ली रवानगी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान
'विधायकों को एकत्रित करने का मतलब संकट गहराया है'
'कांग्रेस के अंदर ढाई-ढाई साल की प्रक्रिया का काम केंद्रीय नेतृत्व ने कर दिया'
'विधायकों की बैठक लेकर सीएम ने दिल्ली रवाना किया'
11:17 August 27
प्रदेश की जनता के साथ हम जब सत्ता में नहीं थे तब भी थे और अब भी हैं: CM भूपेश
दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लोगों का दिल्ली जाना नहीं हो पाया था. इस वजह से अभी लोग अपने नेता से मुलाकात करने जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ हम जब सत्ता में नहीं थे तब भी थे और अब भी हैं.
11:12 August 27
हाईकमान से चर्चा करने दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना
मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री मोहम्मद अकबर भी दिल्ली रवाना
सीएम ने कहा -'कल केसी वेणुगोपाल का मैसेज आया था. आज राहुल गांधी जी से मुझे मिलना है'
'इसके अलावा मुझे बाहर की कोई जानकारी नहीं है'
टीएस बाबा के कप्तान बनने के सवाल सीएम का जवाब- 'मैं किसी बात की प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है, मैं दिल्ली जा रहा हूं'.
10:42 August 27
कुछ देर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए होंगे रवाना
आज भी विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी
भानुप्रतापपुर विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी भी दिल्ली रवाना
खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी भी दिल्ली रवाना
08:54 August 27
सीएम भूपेश बघेल 11 बजे होंगे दिल्ली रवाना
रायपुर: गुरुवार को लगभग 40 विधायक हुए है दिल्ली रवाना
कुछ और विधायक आज होंगे दिल्ली रवाना
सीएम भूपेश बघेल आज 11 बजे होंगे दिल्ली रवाना
सीएम के साथ आज कुछ मंत्री भी जा सकते है दिल्ली
दिल्ली में पहले से ही 3 मंत्री है मौजूद
07:24 August 27
पार्टी हाईकमान ने नहीं बुलाया कांग्रेस विधायकों को दिल्ली, पुनिया ने ट्वीट और मरकाम ने वीडियो जारी कर दी जानकारी
रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने समाचार माध्यमों में चल रही उन खबरों का खंडन किया है कि कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों को दिल्ली बुलाया है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी विधायक है उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने भी ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि प्रदेश के विधायकों को दिल्ली बुलाने की बातें गलत है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार है. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार पूरी दृढ़ता से विधानसभा चुनाव के जनघोषणा पत्र के अपने वादों को पूरा करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की जनता से सुशासन और जनसरोकारों वाली सरकार देने का वादा किया था. कांग्रेस की प्राथमिकता उन वादों को पूरा करने की है. छत्तीसगढ़ का हर कांग्रेसी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ देश की साम्प्रदायिक और विघटनकारी ताकतों के खिलाफ पूरी दृढ़ता से खड़ा है.
06:58 August 27
chhattisgarh political issue live page
रायपुर: दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति अब दिल्ली पर टिकी हुई है. गुरुवार देर रात तक छत्तीसगढ़ से एक के बाद एक विधायक और मंत्रियों का दिल्ली जाने का सिलसिला लगातार जारी रहा. 30 से ज्यादा विधायक और मंत्री दिल्ली पहुंचे हुए हैं.
दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस विधायकों की बड़ी बैठक सर्किट हाउस में हुई. इसके बाद सभी विधायक सीएम हाउस पहुंचे. सीएम हाउस पहुंचने के बाद सभी विधायकों ने दिल्ली के लिए कूच किया.
इन मंत्री और विधायकों ने गुरुवार रात दिल्ली के लिए किया कूच
दिल्ली के लिए जिन विधायकों ने उड़ान भरी, उसमें चंद्रदेव राय, शकुंतला साहू, चिंतामणि महाराज, प्रकाश नायक, बृहस्पत सिंह, देवेंद्र यादव, यूडी मिंज, कुलदीप जुनेजा, गुलाब सिंह कमरो, शिशुपाल सोरी, आशीष छाबड़ा, विनोद चंद्राकर, विनय भगत, रेणु जोगी, गुरुदयाल बंजारे, किस्मत लाल नंद, द्वारिकाधीश यादव, दलेश्वर साहू, पुरषोत्तम कंवर और ममता चंद्राकर भी रवाना हो गई हैं.
इससे पहले भी कई विधायक व मंत्री पहुंच चुके हैं दिल्ली
इससे पहले विकास उपाध्याय, अमरजीत भगत, शिव डहरिया, ताम्रध्वज साहू, अनिला भेड़िया, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि आशीष सिंह, मोहित केरकेट्टा, अनिता योगेंद्र शर्मा दिल्ली जा चुके हैं.
प्रदेश की स्थिति पर हाईकमान से करेंगे बात : देवेंद्र यादव
दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बात की.उन्होंने बताया कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर रहे है. दिल्ली में आलाकमान से यहां की स्थिति पर बात करने जा रहे हैं.