रायपुरः गुढ़ियारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेता सोमेन चटर्जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन दिया था. कांग्रेसी सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए गंज थाने में आवेदन लेकर गए थे. जिसमें सहायक खाद्य अधिकारी के द्वारा कालीचरण के समर्थन में महात्मा गांधी पर विवादित पोस्ट करने का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद पुलिस ने सहायक खाद्य अधिाकारी संजय दुबे के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.
Live Updates: संत कालीचरण को रायपुर कोर्ट में किया जा रहा है पेश
कांग्रेस की शिकायत पर एफआईआर
गंज पुलिस ने बताया कि रायपुर के खाद्य शाखा में पदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने महात्मा गांधी के खिलाफ फेसबुक पर लिखा है कि राष्ट्र उन्हें राष्ट्रपिता नहीं मानता. कांग्रेसी हीरा नागरची ने आवेदन में दावा किया है कि धर्म संसद में गांधी को गाली देने वाले संत कालीचरण का समर्थन करते हुए संजय दुबे ने यह बात लिखी थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने व समाज में वैमनस्यता फैलाने सम्बन्धी टिप्पणी करने के मामले में शिकायत पर थाना गंज में आरोपी संजय दुबे के खिलाफ धारा 153 क, 505 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस आरोपी संजय दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.