ETV Bharat / city

रायपुर से कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष ट्रेन से दिल्ली रवाना, रामलीला मैदान में महंगाई पर बोलेंगे हल्ला - कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष ट्रेन से दिल्ली रवाना

रायपुर से कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष ट्रेन से दिल्ली रवाना हुए हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Congress workers leave by special train
छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता ट्रेन से दिल्ली रवाना
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 8:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष ट्रेन से दिल्ली रवाना हुए हैं. दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान में बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगे. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली है.

कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल अब 4 सितंबर को

केंद्र के खिलाफ होगा बड़ा प्रदर्शन: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक है. इसी वजह से बड़ी रैली कर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है. पहले ये रैली 28 अगस्त को होने वाली थी. लेकिन 21 अगस्त को AICC की बैठक में 28 अगस्त की रैली को स्थगित कर दिया गया. उसी बैठक में 4 सितंबर को बड़ी रैली का फैसला लिया गया. दिल्ली में कांग्रेस की रैली पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था "पूरे देश में महंगाई आसमान छू रही है. पेट्रोल डीजल सहित खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं. अब दही पनीर में भी जीएसटी लग गया है. कुछ बचा भी नहीं है. भारत में जब से ट्रेन शुरू हुई है ट्रेन बंद करने का काम किसी ने नहीं किया था. लेकिन आज एक हजार ट्रेन बंद हैं. प्लेटफार्म और ट्रेन का टिकट बढ़ गया. अब 1 साल के बच्चे का भी पूरा टिकट लगेगा. कार्टून में छपा है कि केंद्र सरकार गर्भ में बच्चे का भी टिकट ले लेगी. यह सरकार लूटने में लगी हुई है. केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेंगे. "

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष ट्रेन से दिल्ली रवाना हुए हैं. दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान में बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगे. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली है.

कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल अब 4 सितंबर को

केंद्र के खिलाफ होगा बड़ा प्रदर्शन: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक है. इसी वजह से बड़ी रैली कर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है. पहले ये रैली 28 अगस्त को होने वाली थी. लेकिन 21 अगस्त को AICC की बैठक में 28 अगस्त की रैली को स्थगित कर दिया गया. उसी बैठक में 4 सितंबर को बड़ी रैली का फैसला लिया गया. दिल्ली में कांग्रेस की रैली पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था "पूरे देश में महंगाई आसमान छू रही है. पेट्रोल डीजल सहित खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं. अब दही पनीर में भी जीएसटी लग गया है. कुछ बचा भी नहीं है. भारत में जब से ट्रेन शुरू हुई है ट्रेन बंद करने का काम किसी ने नहीं किया था. लेकिन आज एक हजार ट्रेन बंद हैं. प्लेटफार्म और ट्रेन का टिकट बढ़ गया. अब 1 साल के बच्चे का भी पूरा टिकट लगेगा. कार्टून में छपा है कि केंद्र सरकार गर्भ में बच्चे का भी टिकट ले लेगी. यह सरकार लूटने में लगी हुई है. केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेंगे. "

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.