ETV Bharat / city

प्रेस वार्ता कर रहे हैं 'नान घोटाला' के सबसे बड़े भागीदार: शैलेश - Congress targets Raman Singh

छत्तीसगढ़ में नागरिक आपूर्ति निगम (civil supplies corporation) घोटाला को लेकर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग (Pradesh Congress Communication Department) के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा को टारगेट पर लिया है. उन्होंने कहा कि 'नान घोटाला' (naan scam) की प्रेस कांफ्रेंस लेने वाले वही हैं जो 15 साल के इसी 36 हजार करोड़ 'घोटाले' के सबसे बड़े भागीदार (Biggest participant in scam) रहे हैं.

Big participants of 'Naan scam' doing press talks: Shailesh
प्रेस वार्ता कर रहे हैं 'नान घोटाला' के बसे बड़े भागीदार: शैलेश
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 8:21 PM IST

रायपुरः प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि नान घोटाले की प्रेस कांफ्रेंस लेने वाले वही हैं जो 15 साल के इसी 36 हजार करोड़ 'नान घोटाले' के सबसे बड़े भागीदार रहे हैं. सबसे पहले डॉ रमन सिंह यह बताएं कि नान घोटाला के डायरी (Diary) में दर्ज सीएम (CM) मैडम कौन थीं? ऐश्वर्या रेसिडेन्सी का नाम किसकी साली के लिए आया था? इन नामों पर पिछली सरकार में क्या जांच की गयी थी?

त्रिवेदी ने कहा है कि अगर रमन सिंह सच में चाहते हैं कि नान घोटाला का वास्तविक आरोपी सामने आए तो उन्हें बता देना चाहिए की सीएम मैडम कौन हैं? इस खुलासे के बिना केस अधूरा है. इसी खुलासे को रोकने के लिए नेता प्रतिपक्ष (Opposition Leader) ने याचिका लगाई थी. त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप मढ़ने के बजाय अपनी भूमिका को भाजपा स्वीकार करे.

प्रेस वार्ता कर रहे हैं 'नान घोटाला' के सबसे बड़े भागीदार: शैलेश

विक्रम उसेंडी एवं धरमलाल कौशिक पर साधा निशाना
त्रिवेदी ने कहा है कि जब दोनों आईएएस केंद्र (IAS Center) से अभियोजन स्वीकृति जून 2016 में आ गयी थी तो चालान के लिए दिसम्बर 2018 का क्यों इंतजार किया गया? रमन सिंह को बताना चाहिए कि शिव शंकर भट्ट ने उनकी सरकार के किस मंत्री के ऊपर आरोप लगते हुए पोल खोल अभियान किया था? विक्रम उसेंडी एवं धरमलाल कौशिक (Vikram Usendi And Dharamlal Kaushik) क्यों नहीं चाहते कि नान केस में अग्रिम जांच हो?

दोनों भाजपा नेताओं ने हाई कोर्ट में अग्रिम जांच पर रोक लगाने की याचिका दायर क्यों की है? भट्ट के 113 पन्नों में 107 पन्ने वो कौन से हैं जिसे दबा दिया गया था? उन 107 पन्नों को क्या इसलिये दबाया गया था कि इन पन्नो में सीएम मैडम के अलावा सीएम सर का भी जिक्र था? त्रिवेदी ने कहा है कि नान मामले की पूरी जांच रमन सिंह के कार्यकाल में हुई और अगर आज रमन सिंह सरकार जाने के 3 साल बाद यह कह रहे हैं कि केस कमजोर हुआ है तो स्वयं मुख्यमंत्री के रूप में उनको इसकी नैतिक जिम्मेदारी (moral responsibility) स्वीकार करना चाहिए.

सीएम भूपेश बघेल हैं संविदा मुख्यमंत्री-रमन सिंह

रमन सिंह लें केस कमजोर करने की जिम्मेवारी

36 हजार करोड़ का नान घोटाला, 20 लाख फर्जी राशन कार्ड (fake ration card) से गरीबों के राशन में घोटाला और रमन सिंह 'चाउर वाले बाबा' बनते थे. उन्होंने 36 हजार करोड़ का नान घोटाला कैसे होने दिया और इस केस को कमजोर कैसे होने दिया? इसकी नैतिक जिम्मेदारी (moral responsibility) स्वीकार करें. अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद एसआईटी गठित की गई. नान की जांच के लिए भाजपा के वर्तमान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और विक्रम उसेंडी ने अदालत में जाकर, उच्च न्यायालय में जाकर जांच में रोक लगाने की याचिका दायर की थी.

रायपुरः प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि नान घोटाले की प्रेस कांफ्रेंस लेने वाले वही हैं जो 15 साल के इसी 36 हजार करोड़ 'नान घोटाले' के सबसे बड़े भागीदार रहे हैं. सबसे पहले डॉ रमन सिंह यह बताएं कि नान घोटाला के डायरी (Diary) में दर्ज सीएम (CM) मैडम कौन थीं? ऐश्वर्या रेसिडेन्सी का नाम किसकी साली के लिए आया था? इन नामों पर पिछली सरकार में क्या जांच की गयी थी?

त्रिवेदी ने कहा है कि अगर रमन सिंह सच में चाहते हैं कि नान घोटाला का वास्तविक आरोपी सामने आए तो उन्हें बता देना चाहिए की सीएम मैडम कौन हैं? इस खुलासे के बिना केस अधूरा है. इसी खुलासे को रोकने के लिए नेता प्रतिपक्ष (Opposition Leader) ने याचिका लगाई थी. त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप मढ़ने के बजाय अपनी भूमिका को भाजपा स्वीकार करे.

प्रेस वार्ता कर रहे हैं 'नान घोटाला' के सबसे बड़े भागीदार: शैलेश

विक्रम उसेंडी एवं धरमलाल कौशिक पर साधा निशाना
त्रिवेदी ने कहा है कि जब दोनों आईएएस केंद्र (IAS Center) से अभियोजन स्वीकृति जून 2016 में आ गयी थी तो चालान के लिए दिसम्बर 2018 का क्यों इंतजार किया गया? रमन सिंह को बताना चाहिए कि शिव शंकर भट्ट ने उनकी सरकार के किस मंत्री के ऊपर आरोप लगते हुए पोल खोल अभियान किया था? विक्रम उसेंडी एवं धरमलाल कौशिक (Vikram Usendi And Dharamlal Kaushik) क्यों नहीं चाहते कि नान केस में अग्रिम जांच हो?

दोनों भाजपा नेताओं ने हाई कोर्ट में अग्रिम जांच पर रोक लगाने की याचिका दायर क्यों की है? भट्ट के 113 पन्नों में 107 पन्ने वो कौन से हैं जिसे दबा दिया गया था? उन 107 पन्नों को क्या इसलिये दबाया गया था कि इन पन्नो में सीएम मैडम के अलावा सीएम सर का भी जिक्र था? त्रिवेदी ने कहा है कि नान मामले की पूरी जांच रमन सिंह के कार्यकाल में हुई और अगर आज रमन सिंह सरकार जाने के 3 साल बाद यह कह रहे हैं कि केस कमजोर हुआ है तो स्वयं मुख्यमंत्री के रूप में उनको इसकी नैतिक जिम्मेदारी (moral responsibility) स्वीकार करना चाहिए.

सीएम भूपेश बघेल हैं संविदा मुख्यमंत्री-रमन सिंह

रमन सिंह लें केस कमजोर करने की जिम्मेवारी

36 हजार करोड़ का नान घोटाला, 20 लाख फर्जी राशन कार्ड (fake ration card) से गरीबों के राशन में घोटाला और रमन सिंह 'चाउर वाले बाबा' बनते थे. उन्होंने 36 हजार करोड़ का नान घोटाला कैसे होने दिया और इस केस को कमजोर कैसे होने दिया? इसकी नैतिक जिम्मेदारी (moral responsibility) स्वीकार करें. अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद एसआईटी गठित की गई. नान की जांच के लिए भाजपा के वर्तमान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और विक्रम उसेंडी ने अदालत में जाकर, उच्च न्यायालय में जाकर जांच में रोक लगाने की याचिका दायर की थी.

Last Updated : Sep 28, 2021, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.