रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे (chhattisgarh municipal election results 2021) आ गए हैं. प्रदेश में 4 नगर निगम, 5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में कांग्रेस ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. सिर्फ बीरगांव नगर निगम (Birgaon Municipal Corporation) और जामुल नगर पालिका (Jamul Municipal Council) में नतीजे कांग्रेस के मन मुताबिक नहीं आए हैं. इन दोनों जगहों को छोड़कर कांग्रेस ने अधिकांश नगरीय निकाय में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. शानदार जीत पर कांग्रेस ने (Congress won in Chhattisgarh urban body elections) खुशी जताई है और जनता को धन्यवाद दिया है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने कहा कि मुख्यमंत्री की रीति-नीति और योजनाओं की वजह से जीत हासिल हुई है. निकाय चुनाव के परिणामों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि बघेल सरकार ने सत्ता और धनबल का खुल कर दुरुपयोग किया है. बैलेट पेपर से हुए चुनाव में कहीं हमारे प्रत्याशी 2 तो कहीं 4 वोट से हार रहे हैं. जहां 10 वोट से नीचे प्रत्याशी हार रहे हैं वहां विशुद्ध रूप से सत्ता का दुरुपयोग हुआ है. इसलिए कांग्रेस सरकार ने ईवीएम मशीन का उपयोग नहीं किया.
भिलाई, रिसाली और चरौदा नगर निगम का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में गया है. कांग्रेस ने यहां बीजेपी को करारी शिकस्त दी है.
छत्तीसगढ़ में नगर निगम के नतीजों पर एक नजर
भिलाई- कांग्रेस 38, भाजपा 20, अन्य 12.
चरौदा- कांग्रेस 19, भाजपा 15, अन्य 6.
रिसाली- कांग्रेस 21, भाजपा 12, अन्य 7.
बिरगांव- कांग्रेस 19, भाजपा 10, अन्य 11.
बीरगांव नगर निगम के नतीजे (Birgaon Municipal Corporation Result)
बीरगांव नगर निगम में कांग्रेस ने 40 सीटों में 19 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी के खाते में 10 सीटें आई है. जेसीसीजे 5 सीटों पर अपनी उपस्थित दर्ज कराने में सफल हुई है. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार 6 सीटों पर जीत दर्ज कर सके हैं
खैरागढ़ नगर पालिका में रही कांटे की टक्कर
राजनांदगांव के खैरागढ़ नगर पालिका परिषद (Khairagarh Municipal Council) में कांटे की टक्कर देखने को मिली. नतीजों में बीजेपी ने 10 सीटों पर कब्जा किया. जबकि कांग्रेस ने 9 वार्ड पर जीत दर्ज की. वार्ड नंबर 4 में रिजल्ट टाई हो गया. यहां दोनों उम्मीदवारों को 387-387 वोट मिले. जिसके बाद दोबारा मतदान कराया गया. फिर भी नतीजा नहीं निकल पाया. फिर तीसरी बार मतगणना हुई. इस बार यहां कांग्रेस उम्मीदवार को विजेता घोषित किया गया. जिसके बाद यहां बीजेपी ने जमकर बवाल काटा. कुर्सियां तोड़ दी और मतगणना स्थल पर हंगामा किया.
शिवपुर चरचा नगर परिषद का हाल
शिवपुर चरचा नगर परिषद (Shivpur Charcha Municipal Council) चुनाव 2021 का परिणाम (Shivpur Charcha Municipal Council election 2021 Result) कांग्रेस के पक्ष में रहा. यहां कांग्रेस के पार्षद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बनेंगे. यहां के 15 वार्डों में से 8 में कांग्रेस की जीत हुई है. जबकि 5 वार्डों में भाजपा काबिज हुई है. वहीं 2 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.
मारो नगर पंचायत में कांग्रेस का जलवा
मारो नगर पंचायत के (Maro Nagar Panchayat Municipal Election Results 2021) 15 वार्डों में से 9 पर कांग्रेस तो 5 पर भाजपा ने जीत हासिल की है. जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है.
कुरूद नगर पंचायत का हाल
धमतरी की कुरूद नगर पंचायत के वार्ड एक में उपचुनाव (Kurud Nagar Panchayat byelection Result 2021) हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है. इसके साथ ही यहां एक बार फिर से 14 वार्डों पर कांग्रेस काबिज हो गई
भोपालपटनम नगर पंचायत से बीजेपी का सूपड़ा साफ
बीजापुर के भोपालपटनम नगरीय निकाय चुनाव (bhopalpatnam urban body election) के परिणाम घोषित हो गए हैं. यहां के सभी 15 वार्डों में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मजे की बात यह है कि भोपालपटनम में विपक्षी दल ही नहीं रहेगा. क्योंकि भोपालपटनम नगर पंचायत में भाजपा का एक भी प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर सका. यहां भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है
भैरमगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस की जीत
भैरमगढ़ नगर पंचायत (Bhairamgarh Nagar Panchayat) में कांग्रेस के क्लीन स्वीप की उम्मीद जताई जा रही थी. यहां की सभी 15 वार्डों में से 10 पर कांग्रेस की जीत हुई है. वहीं पांच सीटों पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया है.
प्रेमनगर नगर पंचायत में कांग्रेस की बंपर जीत
नगर पंचायत प्रेमनगर (Nagar Panchayat Premnagar) के नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने बाजी मारी है. 11 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. जबकि भाजपा महज 2 वार्डों पर ही सिमट कर रह गई है. वहीं दो सीटों पर निर्दलीयों ने भी बाजी मारी. इसके साथ ही कांग्रेस ने नगर पंचायत प्रेमनगर में करीब 50 वर्षों का अपना वनवास खत्म कर लिया.
नरहपुर नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत
नरहरपुर नगर पंचायत चुनाव (Narharpur Nagar Panchayat Election) और भानुप्रतापपुर नगर पंचायत उप चुनाव में कांग्रेस का दबदबा देखने को मिला. नरहरपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने 15 सीटों में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की. तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 4 सीटों पर ही जीत दर्ज करने में सफलता हासिल कर सके. भानुप्रतापपुर के एक वार्ड के उप चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी विजयी रहीं
रायगढ़ के दो वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा, सारंगढ़ नगर पालिका में भी जीत
रायगढ़ नगर निगम (Raigarh Municipal Corporation) के दो वार्डों 25 और 9 नंबर वार्ड पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जबकि सारंगढ़ नगर पालिका के 15 वार्डों में से 12 पर कांग्रेस की जीत हुई है.
बिलासपुर में भी कांग्रेस की जीत
बिलासपुर से वार्ड नंबर 29 पर कांग्रेस के असलम शेख ने जीत का रिकॉर्ड परचम लहराया है. असलम ने बीजेपी के प्रत्याशी को 1 हजार 967 वोटों से मात दी है.
एक नजर नगर पालिका और नगर पंचायत के नतीजों पर
नगर पालिका परिषद के नतीजे
- बैकुंठपुर-कांग्रेस 11, भाजपा 7, अन्य 2.
- शिवपुर चरचा-कांग्रेस 8, भाजपा 5, अन्य 2.
- सारंगढ़-कांग्रेस 11, भाजपा 3, अन्य 1.
- जामुल-कांग्रेस 5, भाजपा 10, अन्य 5.
- खैरागढ़-कांग्रेस 10, भाजपा 10, अन्य
नगर पंचायत के नतीजे
- प्रेमनगर-कांग्रेस 11, भाजपा 2, अन्य 2.
- नरहरपुर-कांग्रेस 11, भाजपा 4, अन्य 0.
- कोंटा-कांग्रेस 14, भाजपा 1, अन्य 0.
- भैरमगढ़-कांग्रेस 12, भाजपा 3, अन्य 0.
- भोपालपट्टनम-कांग्रेस 15, भाजपा 0, अन्य 0.
- मारो-कांग्रेस 9, भाजपा 5, अन्य 1.
15 वार्डों में उपचुनाव के नतीजे
- रायगढ़ नगर निगम वार्ड 5-कांग्रेस
- रायगढ़ नगर निगम वार्ड 25-कांग्रेस
- राजनांदगांव नगर निगम वार्ड 17-कांग्रेस
- बिलासपुर नगर निगम वार्ड 29- कांग्रेस
- कोंडागांव नगर परिषद वार्ड 12- कांग्रेस
- बेमेतरा नगर परिषद वार्ड 5- कांग्रेस
- बेमेतरा नगर परिषद वार्ड 11-निर्दलीय
- गोबरा नवापारा वार्ड 14- भाजपाउतई नगर पंचायत वार्ड 5-निर्दलीय
- बसना नगर पंचायत वार्ड 9- निर्दलीय
- कुरूद नगर पंचायत वार्ड 1- कांग्रेस
- भानुप्रतापपुर नगर पंचायत वार्ड 9-कांग्रेस
- मगरलोड नगर पंचायत वार्ड 11-कांग्रेस
- आमदी नगर पंचायत वार्ड 14-कांग्रेस
- थानखम्हरिया नगर पंचायत वार्ड 11-कांग्रेस