ETV Bharat / city

रायपुर में मुर्दाघर फुल, अंतिम संस्कार के लिए इंतजार, सीएम ने दिए 2 करोड़ - Corona in Raipur

रायपुर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 करोड़ की राशि रायपुर को दी गई है.

condition-of-corona-in-raipur-is-deteriorating-day-by-day-mortuaries-are-full
कोरोना से बुरे हालात
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 8:50 PM IST

रायपुर: राजधानी में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन है. कोरोना मरीजों की संख्या और मौतों के आंकड़े इस तरह बढ़ रहे हैं कि पूरा जिला बंद करना पड़ा है. 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा. मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 करोड़ की राशि रायपुर को कोविड-19 के संक्रमण से लड़ने के लिए मिली है.

कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन जिलों रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर को कुल 4 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. इसमें रायपुर को 2 करोड़, दुर्ग को 1 करोड़ और बिलासपुर को 1 करोड़ की सहायता राशि शामिल है.

रायपुर में लॉकडाउन का अधिकारियों ने लिया जायजा

रायपुर जिले में कोरोना की स्थिति

25 लाख की जनसंख्या वाले रायपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 6 दिनों में रायपुर जिले में 13, 990 संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या रायपुर जिले में ही है. यहां कुल 18, 660 एक्टिव केस हैं. अब तक 1, 111 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. पूरा जिला कंटेनमेंट जोन घोषित है.

पिछले 5 दिन के आंकड़ों पर नजर

दिनांकनए मरीजमौत
9 अप्रैल262228
8 अप्रैल233034
7 अप्रैल330227
6 अप्रैल282126
5 अप्रैल170220

कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति

जिस तरह रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले निकल कर सामने आ रहे हैं, उसके मुकाबले अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. वहीं ऑक्सीजन वाले बेड की भी संख्या कम है. वेंटिलेटर भी मरीजों को नहीं मिल पा रहे हैं.

सरकारी अस्पतालटोटल बेडICU
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल माना144120
कोविड केयर सेंटर लालपुर7070
कोविड केयर सेंटर आयुर्वेदिक कॉलेज400150
कोविड केयर सेंटर फुंडहर21020
कोविड केयर सेंटर धरसींवा5005
कोविड केयर सेंटर तिल्दा5005

सरकारी डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 924 बेड हैं, जिसमें 530 सामान्य बिस्तर, 370 ऑक्सीजन वाले बेड, 12 आईसीयू बेड, HDU 12 बेड , 4 वेंटिलेटर हैं.

लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी

1- लॉकडाउन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी, इसलिए जब तक जरूरी न हो, आप बाहर न निकलें.

2- सुबह और शाम दो घंटे का वक्त दूध की सप्लाई के लिए निर्धारित है. आप सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम को 5 बजे से 6.30 बजे तक दूध खरीद सकते हैं.

3- सब्जी और राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी. आपसे निवेदन है कि बाजार अगर सामान खरीदने जाएं, तो मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

4- घरेलू गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. घर पर डिलीवरी होगी. अगर घर में गैस खत्म हो जाए, तो परेशान होने के बजाए ऑनलाइन बुकिंग कर लीजिए और डिलीवरी का इंतजार करिए.

5- मेडिकल दुकानें तय समय तक खुली रहेंगी. अगर आप कोई मेडिसिन घर मंगाना चाहते हैं, तो होम डिलीवरी हो सकेगी.

6- अगर आप टीकाकरण के लिए जा रहे हैं या फिर कोरोना जांच के लिए, तो आपको छूट रहेगी. वैक्सीनेशन के लिए अगर आप जा रहे हैं, तो अपना पहचान पत्र साथ रखें, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं. अगर आप बीमार महसूस कर रहे हैं, तो अस्पताल जा सकते हैं. ओपीडी सेवाएं जारी हैं. किसी भी तरह का लक्षण दिखे, तो कोरोना टेस्ट जरूर करा लें.

7- सबसे बड़ी चीज इस लॉकडाउन में बैंकों पर भी ताला लटका रहेगा. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बैंकिंग का उपयोग करें.

8- अगर आपकी गाड़ी में पेट्रोल खत्म है, तो अच्छा है कि घर पर ही रहें. पेट्रोल सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी, शासकीय सेवा में लगी गाड़ियों को ही मिलेगी. आवश्यक परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने वालों के लिए ई-पास अनिवार्य है और वे पेट्रोल भी भरा सकेंगे.

9- अगले 10 दिनों तक आप धार्मिक स्थल नहीं जा सकते. घर पर ही भगवान की पूजा, खुदा की इबादत कर लें. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरिजाघर सब बंद रहेंगे. सामाजिक स्थल और पर्यटन स्थलों पर भी आप नहीं जा सकेंगे.

10- इन 10 दिनों में जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. आप घर पर ही तरबूज और संतरे का जूस पीएं, गर्मी के दिनों में फायदा होगा. नींबू का भी इस्तेमाल करें, विटामिन C शरीर को मिलेगा.

श्मशान घाट की स्थिति

रायपुर जिले में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ा है. रायपुर में 5 से 7 बड़े श्मशान घाट हैं. अंतिम संस्कार को लेकर कई श्मशान घाट में स्थानों की कमी देखी गई है लेकिन कोई बड़ी परेशानी देखने को नहीं मिल रही है. लगातार मौत के आंकड़े बढ़ने के कारण अस्पतालों के मुर्दाघर में डेड बॉडी रखने की जगह नहीं है. कोोविड-19 संक्रमित डेड बॉडी के अंतिम संस्कार नियमित रूप से रायपुर नगर निगम द्वारा करवाया जा रहा है. लेकिन ज्यादा शव होने के कारण अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

रायपुर: राजधानी में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन है. कोरोना मरीजों की संख्या और मौतों के आंकड़े इस तरह बढ़ रहे हैं कि पूरा जिला बंद करना पड़ा है. 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा. मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 करोड़ की राशि रायपुर को कोविड-19 के संक्रमण से लड़ने के लिए मिली है.

कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन जिलों रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर को कुल 4 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. इसमें रायपुर को 2 करोड़, दुर्ग को 1 करोड़ और बिलासपुर को 1 करोड़ की सहायता राशि शामिल है.

रायपुर में लॉकडाउन का अधिकारियों ने लिया जायजा

रायपुर जिले में कोरोना की स्थिति

25 लाख की जनसंख्या वाले रायपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 6 दिनों में रायपुर जिले में 13, 990 संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या रायपुर जिले में ही है. यहां कुल 18, 660 एक्टिव केस हैं. अब तक 1, 111 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. पूरा जिला कंटेनमेंट जोन घोषित है.

पिछले 5 दिन के आंकड़ों पर नजर

दिनांकनए मरीजमौत
9 अप्रैल262228
8 अप्रैल233034
7 अप्रैल330227
6 अप्रैल282126
5 अप्रैल170220

कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति

जिस तरह रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले निकल कर सामने आ रहे हैं, उसके मुकाबले अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. वहीं ऑक्सीजन वाले बेड की भी संख्या कम है. वेंटिलेटर भी मरीजों को नहीं मिल पा रहे हैं.

सरकारी अस्पतालटोटल बेडICU
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल माना144120
कोविड केयर सेंटर लालपुर7070
कोविड केयर सेंटर आयुर्वेदिक कॉलेज400150
कोविड केयर सेंटर फुंडहर21020
कोविड केयर सेंटर धरसींवा5005
कोविड केयर सेंटर तिल्दा5005

सरकारी डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 924 बेड हैं, जिसमें 530 सामान्य बिस्तर, 370 ऑक्सीजन वाले बेड, 12 आईसीयू बेड, HDU 12 बेड , 4 वेंटिलेटर हैं.

लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी

1- लॉकडाउन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी, इसलिए जब तक जरूरी न हो, आप बाहर न निकलें.

2- सुबह और शाम दो घंटे का वक्त दूध की सप्लाई के लिए निर्धारित है. आप सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम को 5 बजे से 6.30 बजे तक दूध खरीद सकते हैं.

3- सब्जी और राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी. आपसे निवेदन है कि बाजार अगर सामान खरीदने जाएं, तो मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

4- घरेलू गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. घर पर डिलीवरी होगी. अगर घर में गैस खत्म हो जाए, तो परेशान होने के बजाए ऑनलाइन बुकिंग कर लीजिए और डिलीवरी का इंतजार करिए.

5- मेडिकल दुकानें तय समय तक खुली रहेंगी. अगर आप कोई मेडिसिन घर मंगाना चाहते हैं, तो होम डिलीवरी हो सकेगी.

6- अगर आप टीकाकरण के लिए जा रहे हैं या फिर कोरोना जांच के लिए, तो आपको छूट रहेगी. वैक्सीनेशन के लिए अगर आप जा रहे हैं, तो अपना पहचान पत्र साथ रखें, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं. अगर आप बीमार महसूस कर रहे हैं, तो अस्पताल जा सकते हैं. ओपीडी सेवाएं जारी हैं. किसी भी तरह का लक्षण दिखे, तो कोरोना टेस्ट जरूर करा लें.

7- सबसे बड़ी चीज इस लॉकडाउन में बैंकों पर भी ताला लटका रहेगा. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बैंकिंग का उपयोग करें.

8- अगर आपकी गाड़ी में पेट्रोल खत्म है, तो अच्छा है कि घर पर ही रहें. पेट्रोल सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी, शासकीय सेवा में लगी गाड़ियों को ही मिलेगी. आवश्यक परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने वालों के लिए ई-पास अनिवार्य है और वे पेट्रोल भी भरा सकेंगे.

9- अगले 10 दिनों तक आप धार्मिक स्थल नहीं जा सकते. घर पर ही भगवान की पूजा, खुदा की इबादत कर लें. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरिजाघर सब बंद रहेंगे. सामाजिक स्थल और पर्यटन स्थलों पर भी आप नहीं जा सकेंगे.

10- इन 10 दिनों में जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. आप घर पर ही तरबूज और संतरे का जूस पीएं, गर्मी के दिनों में फायदा होगा. नींबू का भी इस्तेमाल करें, विटामिन C शरीर को मिलेगा.

श्मशान घाट की स्थिति

रायपुर जिले में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ा है. रायपुर में 5 से 7 बड़े श्मशान घाट हैं. अंतिम संस्कार को लेकर कई श्मशान घाट में स्थानों की कमी देखी गई है लेकिन कोई बड़ी परेशानी देखने को नहीं मिल रही है. लगातार मौत के आंकड़े बढ़ने के कारण अस्पतालों के मुर्दाघर में डेड बॉडी रखने की जगह नहीं है. कोोविड-19 संक्रमित डेड बॉडी के अंतिम संस्कार नियमित रूप से रायपुर नगर निगम द्वारा करवाया जा रहा है. लेकिन ज्यादा शव होने के कारण अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.