रायपुर : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) के जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि '' वो उस विभाग के मंत्री हैं क्या, यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कानून ला रहे हैं, क्या नीति हैं, ऐसे एक लाइन बोल देने से कुछ थोड़े न होता है, कैसे लाएंगे, क्या करेंगे, स्पष्ट करना (CM Bhupesh Baghel taunt on population control law) चाहिए.'' यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नव संकल्प शिविर के दौरान कही. यह संकल्प शिविर रायपुर के कमल विहार स्थित महेश्वरी भवन में आयोजित किया गया है.
आठ साल की उपलब्धि पर ली चुटकी : सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने कहा कि मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है. अचानक नोटबंदी कर दी गई. जीएसटी लागू कर दिया गया, अचानक लॉकडाउन लगा दिया गया, विमान को बेचा गया. यही 8 साल की उनकी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक कमी का खामियाजा भुगत रही है जनता : प्रहलाद पटेल
जनसंख्या नियंत्रण कानून पर क्यों उठी बात : आपको बता दें कि प्रहलाद पटेल ने कहा (Statement of Union Minister Prahlad Patel) है कि ''देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयारी में है. इसे लेकर संसद में जल्द कानून लाया जाएगा.'' खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि ''सरकार ने अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं. जिन पर काम बाकी है, उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.'' उन्होंने कहा कि ''जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए एक कानून जल्द ही लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चिंता न करें, ये भी होगा.''