ETV Bharat / city

'गाय के नाम पर वोट मांगने वाले फेल, पूरे देश में लागू हो गोधन न्याय योजना' - godhan nyay yojana

सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की लोकसभा में तारीफ होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने विधानसभा सत्र को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है.

cm-bhupesh-baghel-reaction-on-praise-of-godhan-nyay-yojana in loksabha
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 1:42 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की केंद्र सरकार ने लोकसभा में तारीफ की थी. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि इस एक योजना के जरिए अनेक काम हो रहे हैं. इसे पूरे देश में लागू करने पर विचार करना चाहिए. सीएम बघेल ने भाजपा के विरोध पर कहा कि 'उनकी मजबूरी है विरोध करना. विपक्ष ने विधानसभा नहीं चलने दी. उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है.'

सीएम भूपेश बघेल का बयान

गोधन न्याय योजना की हुई तारीफ

लोकसभा में कृषि मामलों की स्थायी समिति ने मंगलवार को सदन में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की सराहना की है. समिति ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि किसानों से मवेशियों के गोबर खरीद की ऐसी ही योजना पूरे देश के लिए शुरू की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इकहा कि 'इस एक कार्यक्रम से अनेक कार्य चल रहे हैं, जिसमें न सिर्फ गोबर खरीदा जा रहा है बल्कि वर्मी कंपोस्ट भी बनाया जा रहा है. मवेशियों की देखभाल हो रही है. चारा की व्यवस्था हो रही और खेती भी की जा रही है. इससे जमीन की उर्वरक शक्ति भी बढ़ रही है. लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. इस एक योजना से बहुत सारी समस्याओं का निदान हो रहा है. इस पूरे देश में अपनाना चाहिए. खेती भी सुधरेगी और पशु धन की भी देखभाल होगी और आय के साधन भी बढ़ेंगे.'

लोकसभा में गोधन न्याय योजना की हुई तारीफ, पूरे देश में योजना लॉन्च करने की मांग

बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी की आलोचना पर सीएम ने कहा कि 'भाजपा की मजबूरी है कि विरोध करना है इसलिए वे विरोध करते हैं. गाय के नाम से वोट मांगने लोग अब पिछड़ गए हैं. उनकी चलाई गई गौशाला योजना तो असफल हो गई और गाय खुले में घूम रही थे. ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही थी. गाय के नाम पर भी राजनीति होती थी, लेकिन गोधन न्याय योजना से पशुधन की देखभाल सही ढंग से हो रही है. निश्चित रूप से भारत की प्राचीन परंपरा रही है उन्हें सामने लाने का अवसर मिला है और इसे अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए.'

विधानसभा पर बोले सीएम

भाजपा विधानसभा में सत्तापक्ष को घेरने में असफल रही और आने वाले दिनों में सरकार को घेरने की तैयारी चल रही है इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 24 दिन विधानसभा नहीं चला पाई. हम चाहते थे कि 24 बैठक हो और उसमें चर्चा हो. बीजेपी नेता प्रश्नकाल और शून्यकाल में आते थे और पलायन कर जाते थे. उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की केंद्र सरकार ने लोकसभा में तारीफ की थी. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि इस एक योजना के जरिए अनेक काम हो रहे हैं. इसे पूरे देश में लागू करने पर विचार करना चाहिए. सीएम बघेल ने भाजपा के विरोध पर कहा कि 'उनकी मजबूरी है विरोध करना. विपक्ष ने विधानसभा नहीं चलने दी. उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है.'

सीएम भूपेश बघेल का बयान

गोधन न्याय योजना की हुई तारीफ

लोकसभा में कृषि मामलों की स्थायी समिति ने मंगलवार को सदन में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की सराहना की है. समिति ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि किसानों से मवेशियों के गोबर खरीद की ऐसी ही योजना पूरे देश के लिए शुरू की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इकहा कि 'इस एक कार्यक्रम से अनेक कार्य चल रहे हैं, जिसमें न सिर्फ गोबर खरीदा जा रहा है बल्कि वर्मी कंपोस्ट भी बनाया जा रहा है. मवेशियों की देखभाल हो रही है. चारा की व्यवस्था हो रही और खेती भी की जा रही है. इससे जमीन की उर्वरक शक्ति भी बढ़ रही है. लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. इस एक योजना से बहुत सारी समस्याओं का निदान हो रहा है. इस पूरे देश में अपनाना चाहिए. खेती भी सुधरेगी और पशु धन की भी देखभाल होगी और आय के साधन भी बढ़ेंगे.'

लोकसभा में गोधन न्याय योजना की हुई तारीफ, पूरे देश में योजना लॉन्च करने की मांग

बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी की आलोचना पर सीएम ने कहा कि 'भाजपा की मजबूरी है कि विरोध करना है इसलिए वे विरोध करते हैं. गाय के नाम से वोट मांगने लोग अब पिछड़ गए हैं. उनकी चलाई गई गौशाला योजना तो असफल हो गई और गाय खुले में घूम रही थे. ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही थी. गाय के नाम पर भी राजनीति होती थी, लेकिन गोधन न्याय योजना से पशुधन की देखभाल सही ढंग से हो रही है. निश्चित रूप से भारत की प्राचीन परंपरा रही है उन्हें सामने लाने का अवसर मिला है और इसे अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए.'

विधानसभा पर बोले सीएम

भाजपा विधानसभा में सत्तापक्ष को घेरने में असफल रही और आने वाले दिनों में सरकार को घेरने की तैयारी चल रही है इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 24 दिन विधानसभा नहीं चला पाई. हम चाहते थे कि 24 बैठक हो और उसमें चर्चा हो. बीजेपी नेता प्रश्नकाल और शून्यकाल में आते थे और पलायन कर जाते थे. उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.