रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम ने राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर सहमति जताई है. सीएम ने कहा कि 'पूरे छत्तीसगढ़ ने उन्हें अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव दिया है.'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'हमारा शुरू से ही प्रस्ताव है कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए. राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ये प्रस्ताव पूरे छत्तीसगढ़ ने दिया हुआ है. आगे आवश्यकता पड़ेगी तो और करेंगे. मेरी जानकारी में अभी पीसीसी की बैठक नहीं है, जिला अध्यक्षों की बैठक है. लेकिन उसमें भी प्रस्ताव दिया जा सकता है.'
पढ़ें- दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से इसलिए मिलेंगे मुख्यमंत्री बघेल
छत्तीसगढ़ का GST कलेक्शन अच्छा रहा
जीएसटी कलेक्शन पर सीएम ने कहा कि 'जीएसटी को लेकर राहुल गांधी का जो फार्मूला है, उसे छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है. आम जनता और किसानों के जेब में पैसा डालने से अर्थव्यवस्था का पहिया चल पड़ेगा. ये हमने छत्तीसगढ़ में किया है. जिसका परिणाम ये रहा कि जीएसटी कलेक्शन में अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस छत्तीसगढ़ का रहा है.'
छत्तीसगढ़ में चावल के उठाव पर सीएम ने कहा कि 'पिछले दिनों जब केंद्र से चावल जमा करने की अनुमति नहीं मिली थी तब प्रधानमंत्री और केंद्रीय खाद्य मंत्री से बात की गई थी, उसके बाद 24 लाख मीट्रिक टन की खरीदी की अनुमति मिली थी. उसके बाद उनसे फोन पर बात हुई तब कहा था कि 60 लाख मीट्रिक टन चावल की सहमति बनी है उतना दे दीजिए, तब उन्होंने देखते है कहा था. आगे अगर आवश्यकता पड़ी तो निश्चित रूप से समय मांगेंगे'