रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस (World No Tobacco Day) पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल योगाभ्यास और योग परामर्श (virtual yoga) कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ योग आयोग ने कोविड-19 की चिकित्सा से स्वस्थ हुए व्यक्तियों, होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों के लिए आयोजित किया गया. योग की निःशुल्क कक्षाएं 31 मई से एक साल तक चलेगी. सोशल मीडिया में लोग योगाभ्यास कार्यक्रम को देख सकेंगे. यह कार्यक्रम वैक्सीन की पहली डोज ले चुके व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों सहित जन सामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस है. इस दिवस को मनाने के मूल में सभी के स्वास्थ्य की चिंता ही है. इसके साथ ही साथ अब कोरोना-वायरस के कारण हो रहे नुकसान की भी चिंता शामिल हो गई है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने हम सभी के स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचाया है. जो लोग संक्रमण से बच गए हैं, उन्हें भी मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी लहर पर नियंत्रण पाया जा चुका है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका भी सामने है. उस तीसरी लहर का सामना करने के लिए भी हमें शारीरिक और मानसिक रूप में तैयार रहना होगा. कोरोना की दूसरी लहर के समय हम सबने देखा कि जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर रही, उनके प्राण संकट में पड़ गए थे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि योग एक सरल, सस्ता और सुलभ माध्यम है, जिसे अपनाकर हम वर्तमान और भविष्य के खतरों से खुद को बचा सकते हैं.
31 मई वर्चुअल योगाभ्यास का किया जाएगा आयोजन, सीएम बघेल करेंगे शुभारंभ
इस तरह हो सकते हैं शामिल
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रमुख योग प्रशिक्षक और समाज कल्याण विभाग के फिजियोथेरैपिस्ट ने योगाभ्यास और ब्रिदिंग का अभ्यास कराया. योगाभ्यास का वर्चुअल प्रसारण राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र माना कैम्प रायपुर में स्थापित रिकार्डिंग रूम से किया जाएगा. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग के फेसबुक पेज (https://www.Facebook.com/chhattisgarhYogAayog) और यू-टयूब चैनल (https://youtube.com/channel/UCWGvHhPOpc4zÛHVt8qCcUuQ) पर किया जाएगा. योगाभ्यास समाप्त होने के पश्चात् वीडियो फेसबुक और यू-टयूब चैनल में अपलोड किया गया है.
यहां करें रजिस्ट्रेशन
कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हितग्राहियों को गूगल लिंक (https:/forms.gle/cTMpwNVMwMHoktkX7) पर निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. पंजीकृत हितग्राहियों को लिंग और आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकृत करके 5 से 20 के समूह में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हर रोज वर्चुअल योगाभ्यास कराया जाएगा.