रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से चर्चा की. बैठक में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पुदुचेरी के मुख्यमंत्री भी शामिल थे. पीएम ने सभी राज्यों में कोरोना के हालातों की जानकारी ली.
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ राज्य में COVID-19 के ताजा हालात पर विस्तृत चर्चा की. चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पीएम से कहा कि राज्य में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि जिन इलाकों में केस अब भी बढ़ रहे हैं, वहां अतिरिक्त टीम तैनात कर दी गई है. उन्होंने पीएम से राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया.
छत्तीसगढ़ में दिख रहा लॉकडाउन का असर, रविवार को मिले 4888 नए केस
वैक्सीन की मांग
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में शासकीय और निजी कोविड अस्पतालों और केयर सेंटर्स के बेडों की पूरी जानकारी को ऑनलाइन किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से इनका लाभ ले सके. मुख्यमंत्री ने पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है, इसलिए 80 प्रतिशत अस्पतालों को और 20 प्रतिशत छोटे-मोटे उद्योगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मंजूरी दी जाए, ताकि ये उद्योग भी अपना काम शुरू कर सकें. प्रधानमंत्री ने दोनो मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
छत्तीसगढ़ में घट रही संक्रमितों की संख्या
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है. रविवार को पूरे प्रदेश में 4 हजार 888 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार से नीचे आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. सभी जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के आधे जिलों में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से कहीं न कहीं संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है.
छत्तीसगढ़ के पिछले 5 दिनों के आंकड़े
दिनांक | नए पॉजिटिव केस | मौत |
16 मई | 4888 | 144 |
15 मई | 7664 | 129 |
14 मई | 7594 | 172 |
13 मई | 9121 | 195 |
12 मई | 10150 | 153 |