ETV Bharat / city

सीएम बघेल गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा- 'संविधान को बदलना चाहते हैं कुछ लोग'

गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न्यू राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान हमें अधिकार संपन्न बनाता है, लेकिन आज संविधान ही खतरे में है. कुछ लोग संविधान को बदलना चाहते हैं.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 12:51 PM IST

रायपुर: गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर प्रदेश सहित राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस कड़ी में रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर में गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ स्कूल शिक्षा और अनुसूचित जाति एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय एवं प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया सहित कई विधायक और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में हुए शामिल

हेल्थ चेकअप को बताया बेहद महंगा


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इलाज के दौरान टेस्ट कराना काफी महंगा हो गया है. मरीजों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार जल्द एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है, जिसके तहत मरीजों के लिए जांच की सुविधा बढ़ाने के लिए नगरीय निकायों, डायग्नोस्टिक सेंटरों के लिए भवन उपलब्ध कराए जाएंगे. इन भवनों का नाम मिनी माता के नाम पर रखा जाएगा.

खतरे में है संविधान : सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो संविधान हमें अधिकार संपन्न बनाता है, आज वही संविधान खतरे में है. कुछ लोग संविधान को तोड़ना-मरोड़ना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई संविधान के साथ छेड़छाड़ करना चाहे, तो हम सभी को उठ खड़ा होना होगा, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: CM ने गुरु घासीदास के नाम पर शोध पीठ की स्थापना का किया ऐलान


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गुरु घासीदास ने पूरी मानव जाति को कल्याण का मार्ग दिखाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि घासीदास ने जिस समय अपना संदेश दिया, उस समय सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बात करने की कल्पना नहीं की जा सकती थी. उन्होंने इस प्रकार की कुरीतियों का विरोध किया और नारी को सम्मान दिलाने का काम किया. यहां तक कि प्राणी मात्र पर दया करने पर जोर दिया. उन्होंने सत्य के प्रतीक के रूप में जैतखाम की स्थापना की, जिसके दर्शन से सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है.

सीएम ने की घोषणाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कई घोषणाएं कीं, जिसमें नवा रायपुर में गुरु घासीदास संग्रहालय एवं शोध पीठ की स्थापना, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए 200 सीटर हॉस्टल का निर्माण शामिल है. इस तरह उन्होंने पंथी नृत्य कलाकार स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर राज्य स्थापना दिवस पर पंथी नृत्य पुरस्कार देने की घोषणा की. कार्यक्रम में साहित्य, लोक कला और सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए समाज के कई लोगों को शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने गुरु घासीदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित विभिन्न पुस्तकों का विमोचन भी किया.

रायपुर: गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर प्रदेश सहित राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस कड़ी में रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर में गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ स्कूल शिक्षा और अनुसूचित जाति एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय एवं प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया सहित कई विधायक और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में हुए शामिल

हेल्थ चेकअप को बताया बेहद महंगा


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इलाज के दौरान टेस्ट कराना काफी महंगा हो गया है. मरीजों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार जल्द एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है, जिसके तहत मरीजों के लिए जांच की सुविधा बढ़ाने के लिए नगरीय निकायों, डायग्नोस्टिक सेंटरों के लिए भवन उपलब्ध कराए जाएंगे. इन भवनों का नाम मिनी माता के नाम पर रखा जाएगा.

खतरे में है संविधान : सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो संविधान हमें अधिकार संपन्न बनाता है, आज वही संविधान खतरे में है. कुछ लोग संविधान को तोड़ना-मरोड़ना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई संविधान के साथ छेड़छाड़ करना चाहे, तो हम सभी को उठ खड़ा होना होगा, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: CM ने गुरु घासीदास के नाम पर शोध पीठ की स्थापना का किया ऐलान


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गुरु घासीदास ने पूरी मानव जाति को कल्याण का मार्ग दिखाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि घासीदास ने जिस समय अपना संदेश दिया, उस समय सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बात करने की कल्पना नहीं की जा सकती थी. उन्होंने इस प्रकार की कुरीतियों का विरोध किया और नारी को सम्मान दिलाने का काम किया. यहां तक कि प्राणी मात्र पर दया करने पर जोर दिया. उन्होंने सत्य के प्रतीक के रूप में जैतखाम की स्थापना की, जिसके दर्शन से सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है.

सीएम ने की घोषणाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कई घोषणाएं कीं, जिसमें नवा रायपुर में गुरु घासीदास संग्रहालय एवं शोध पीठ की स्थापना, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए 200 सीटर हॉस्टल का निर्माण शामिल है. इस तरह उन्होंने पंथी नृत्य कलाकार स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर राज्य स्थापना दिवस पर पंथी नृत्य पुरस्कार देने की घोषणा की. कार्यक्रम में साहित्य, लोक कला और सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए समाज के कई लोगों को शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने गुरु घासीदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित विभिन्न पुस्तकों का विमोचन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.