रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी मुस्लिम भाइयों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शब-ए-बारात की इबादत घर में ही करने की अपील की है.
मुस्लिम भाईयों के नाम जारी अपनी अपील में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि शब-ए-बारात जिसे बड़ी रात भी कहा जाता है, इसे मुस्लिम भाई अपने घरों में ही मनाएं. उन्होंने कहा कि इस दिन मुस्लिम भाई मस्जिदों में सामूहिक रूप से विशेष नमाज अता करने के साथ ही अपने इलाके की मजारों और कब्रिस्तानों में जाकर फातिहा पढ़ते हैं और अपने मरहमीन की बख्शीश की दुआ करते हैं.
कोरोना से निजात मिलने के लिए दुआ करने की अपील
उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण के कारण अभी के हालात में मस्जिदों, मजारों और कब्रिस्तानों में बड़ी संख्या में एक साथ लोगों का इकट्ठा होना उचित नहीं है. वर्तमान हालात को देखते हुए यह जरूरी है कि इस पवित्र रात को हम अपने मरहमीन के लिए अपने घर से ही फातिहा और ईसाले सबाब करें'. सीएम भूपेश बघेल ने वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण से देश-दुनिया को निजात मिले, इसके लिए मुस्लिम भाइयों से दुआ करने की भी अपील की है.