ETV Bharat / city

राहुल गांधी से सीएम बघेल ने कहा 'हम आपकी चिंताओं के साथ हैं.

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने वीडियो(Rahul Gandhi video) जारी करते हुए पीएम पर कई आरोप लगाए हैं. उनके इस वीडियो पर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

cm-baghel-reply-on-rahul-gandhi-video-that-we-are-with-your-concerns
राहुल गांधी के साथ बघेल
author img

By

Published : May 28, 2021, 7:09 PM IST

रायपुर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में टीकाकरण की कथित तौर पर धीमी गति होने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री ने जिस तरह से नौटंकी की और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उस कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई.' राहुल गांधी के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'हम सजग हैं, सतर्क हैं और आपकी चिंताओं के साथ हैं.'

'सरकार ने हमारा मजाक बनाया'

राहुल गांधी ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कोरोना संकट को लेकर हमने एक के एक बाद सरकार को सलाह दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक बनाया है. प्रधानमंत्री ने समय से पहले यह घोषित कर दिया कि कोरोना को हरा दिया गया है. सच्चाई यह है कि सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ नहीं आया है और आज तक समझ नहीं आया है.' सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'हम सजग हैं, सतर्क हैं और आपकी चिंताओं के साथ हैं राहुल जी. कोरोना को लेकर आपकी हर चेतावनी और हर आशंका सही साबित हुई है. छत्तीसगढ़ सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कोरोना आपदा प्रबंधन में लगी हुई है.'

सरकार को समझ ही नहीं आया कोरोना : राहुल गांधी

विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि 'सरकार को कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर 'झूठ बोलने' की बजाय सच्चाई देश को बतानी चाहिए और विपक्ष के सुझावों को सुनना चाहिए कि विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है.' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगाह किया कि अगर मौजूदा गति से टीकाकरण हुआ तो और भी लहर आएगी क्योंकि वायरस का स्वरूप बदलता जाएगा. उन्होंने कहा, 'जिस मृत्यु दर की बात की जा रही है वो झूठ है. यह झूठ सरकार फैला रही है. यह राजनीतिक मामला नहीं है, यह देश के भविष्य और देश के लोगों की जान बचाने का मामला है. विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है. विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं. इनमें से एक तरीका टीकाकरण है. लॉकडाउन एक हथियार है, लेकिन यह अस्थायी समाधान है. सामाजिक दूरी और मास्क भी अस्थायी समाधान है. टीका स्थायी समाधान है. अगर आप तेजी से टीका नहीं लगाते हैं तो वायरस बढ़ता जाएगा.'

रायपुर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में टीकाकरण की कथित तौर पर धीमी गति होने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री ने जिस तरह से नौटंकी की और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उस कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई.' राहुल गांधी के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'हम सजग हैं, सतर्क हैं और आपकी चिंताओं के साथ हैं.'

'सरकार ने हमारा मजाक बनाया'

राहुल गांधी ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कोरोना संकट को लेकर हमने एक के एक बाद सरकार को सलाह दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक बनाया है. प्रधानमंत्री ने समय से पहले यह घोषित कर दिया कि कोरोना को हरा दिया गया है. सच्चाई यह है कि सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ नहीं आया है और आज तक समझ नहीं आया है.' सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'हम सजग हैं, सतर्क हैं और आपकी चिंताओं के साथ हैं राहुल जी. कोरोना को लेकर आपकी हर चेतावनी और हर आशंका सही साबित हुई है. छत्तीसगढ़ सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कोरोना आपदा प्रबंधन में लगी हुई है.'

सरकार को समझ ही नहीं आया कोरोना : राहुल गांधी

विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि 'सरकार को कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर 'झूठ बोलने' की बजाय सच्चाई देश को बतानी चाहिए और विपक्ष के सुझावों को सुनना चाहिए कि विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है.' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगाह किया कि अगर मौजूदा गति से टीकाकरण हुआ तो और भी लहर आएगी क्योंकि वायरस का स्वरूप बदलता जाएगा. उन्होंने कहा, 'जिस मृत्यु दर की बात की जा रही है वो झूठ है. यह झूठ सरकार फैला रही है. यह राजनीतिक मामला नहीं है, यह देश के भविष्य और देश के लोगों की जान बचाने का मामला है. विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है. विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं. इनमें से एक तरीका टीकाकरण है. लॉकडाउन एक हथियार है, लेकिन यह अस्थायी समाधान है. सामाजिक दूरी और मास्क भी अस्थायी समाधान है. टीका स्थायी समाधान है. अगर आप तेजी से टीका नहीं लगाते हैं तो वायरस बढ़ता जाएगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.