ETV Bharat / city

विधानसभावार दौरे पर रवाना हुए सीएम बघेल, कहा 'राजनीति और विकास यात्रा से ना करें तुलना' - केंद्रीय मंत्रियों पर सीएम बघेल का तंज

सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विधानसभावार दौरे पर रवाना हो चुके(CM Baghel left for assembly wise tour) हैं. आज सीएम बघेल सबसे पहले सामरी पहुंचेंगे.इस दौरे को सीएम बघेल ने राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं बताया है.

CM Baghel left for assembly wise tour
विधानसभावार दौरे पर रवाना हुए सीएम बघेल
author img

By

Published : May 4, 2022, 12:58 PM IST

Updated : May 4, 2022, 1:20 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से 90 विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना हुए. इसके पहले उन्होंने हेलीपैड पर कई सवालों का जवाब दिए. साथ ही उन्होंने इस दौरे को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की विकास यात्रा से अलग बताया है.सीएम बघेल ने कहा कि ''इस दौरे को राजनीतिक रूप से ना देखें. वैसे भी 2 साल तक सरकार योजनाओं को तो लागू की है, लेकिन उसका क्रियान्वयन लोगों से मिलना जुलना इस आपातकालीन कोरोना काल नहीं हो पाया था.''

विधानसभावार दौरे पर रवाना हुए सीएम बघेल

ये औचक निरीक्षण नहीं: ''यह कतई औचक निरीक्षण नहीं है. औचक निरीक्षण का शब्द मीडिया की देन है. यह आम जनता कार्यकर्ताओं लोगों से प्रशासनिक अधिकारियों से जिले में हमारी योजनाएं जो चल रही हैं. उनका जमीनी देखरेख के लिए मैं जा रहा हूं, और यह रूटीन वर्क है. इसमें ना तो किसी प्रकार का कोई प्रशासनिक फेरबदल की बात कही.''

योजनाओं का फीडबैक लेना लक्ष्य : सीएम ने कहा ''आज तो मैं जाना शुरु कर रहा हूँ. जाने के बाद ही पता चलेगा कि योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किस प्रकार से हो रहा है. विधायकों के परफॉर्मेंस पर उन्होंने कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है और ना ही कांग्रेस ने इस प्रकार का कोई सर्वे कराया है. 2023 के चुनाव को इस दौरे से नहीं जोड़ना चाहिए. जब कैलेंडर चेंज होगा.तब इस बात का जवाब मैं दूंगा.''

विपक्ष हो चुका है असहाय : विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा (CM Baghel taunt on Union Ministers) कि '' चाहे वह गोबर खरीदी हो, चाहे गौठान हो, चाहे बोरे बासी हो, सभी पर तीखी नजर विपक्ष रखें हुआ है. और विपक्ष कुछ कर नहीं पा रहा है, बड़ा असहाय है.'' केंद्रीय राज्य मंत्री के दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि '' सभी का स्वागत है छत्तीसगढ़ में आए उनका बहुत-बहुत स्वागत है. इतने सारे केंद्रीय मंत्री बस्तर प्रवास पर आए थे. एक शब्द भी उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए क्यों नहीं कहा. यह प्रश्नवाचक चिन्ह है.''

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से 90 विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना हुए. इसके पहले उन्होंने हेलीपैड पर कई सवालों का जवाब दिए. साथ ही उन्होंने इस दौरे को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की विकास यात्रा से अलग बताया है.सीएम बघेल ने कहा कि ''इस दौरे को राजनीतिक रूप से ना देखें. वैसे भी 2 साल तक सरकार योजनाओं को तो लागू की है, लेकिन उसका क्रियान्वयन लोगों से मिलना जुलना इस आपातकालीन कोरोना काल नहीं हो पाया था.''

विधानसभावार दौरे पर रवाना हुए सीएम बघेल

ये औचक निरीक्षण नहीं: ''यह कतई औचक निरीक्षण नहीं है. औचक निरीक्षण का शब्द मीडिया की देन है. यह आम जनता कार्यकर्ताओं लोगों से प्रशासनिक अधिकारियों से जिले में हमारी योजनाएं जो चल रही हैं. उनका जमीनी देखरेख के लिए मैं जा रहा हूं, और यह रूटीन वर्क है. इसमें ना तो किसी प्रकार का कोई प्रशासनिक फेरबदल की बात कही.''

योजनाओं का फीडबैक लेना लक्ष्य : सीएम ने कहा ''आज तो मैं जाना शुरु कर रहा हूँ. जाने के बाद ही पता चलेगा कि योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किस प्रकार से हो रहा है. विधायकों के परफॉर्मेंस पर उन्होंने कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है और ना ही कांग्रेस ने इस प्रकार का कोई सर्वे कराया है. 2023 के चुनाव को इस दौरे से नहीं जोड़ना चाहिए. जब कैलेंडर चेंज होगा.तब इस बात का जवाब मैं दूंगा.''

विपक्ष हो चुका है असहाय : विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा (CM Baghel taunt on Union Ministers) कि '' चाहे वह गोबर खरीदी हो, चाहे गौठान हो, चाहे बोरे बासी हो, सभी पर तीखी नजर विपक्ष रखें हुआ है. और विपक्ष कुछ कर नहीं पा रहा है, बड़ा असहाय है.'' केंद्रीय राज्य मंत्री के दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि '' सभी का स्वागत है छत्तीसगढ़ में आए उनका बहुत-बहुत स्वागत है. इतने सारे केंद्रीय मंत्री बस्तर प्रवास पर आए थे. एक शब्द भी उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए क्यों नहीं कहा. यह प्रश्नवाचक चिन्ह है.''

Last Updated : May 4, 2022, 1:20 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.