ETV Bharat / city

जेपी नड्डा के आरोपों पर सीएम बघेल का पलटवार, ट्वीट के जरिए लिया निशाने पर - JP Nadda visit to Chhattisgarh

राजधानी रायपुर के बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सीएम पर बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सीएम भूपेश बघेल ने भी भाजपा और जेपी नड्डा पर पलटवार किया है.जिसके बाद सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है.

CM Baghel counterattack on Nadda
जेपी नड्डा के आरोपों पर सीएम बघेल का पलटवार
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:25 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर में RSS की बैठक और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बीच प्रदेश का राजनीतिक पारा गरम है. शनिवार को नड्डा ने सीएम भूपेश पर आरोपों की झड़ी लगा दी. जिसके बाद सीएम ने भी मोर्चा संभालते हुए भाजपा और जेपी नड्डा पर पलटवार किया है. जिसके बाद ट्विटर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार का दौर शुरू हो गया.

नड्डा ने सीएम पर साधा निशाना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रायपुर में दिये अपने भाषण में सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी ने पारंपरिक राजनीति को बदल दिया है. सीएम भूपेश बघेल जैसे लोग विकास के खिलाफ हैं, केवल कांग्रेस का खजाना भरना चाहते हैं. उन्होंने तो सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस का ATM करार दे दिया. हमारे आदिवासी भाई यहां मारे गए और केरल में सीएम बघेल राहुल गांधी के साथ थे." रायपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने भाषण में कहा है कि "यहां 71 आदिवासी भाई हमारे मारे गए हैं."

CM attack on Nadda
सीएम ने नड्डा पर किया पलटवार
CM attack on Nadda
सीएम ने नड्डा पर किया पलटवार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भाजपा पर पलटवार: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर करारा पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर नड्डा से पूछा है कि वह (नड्डा) बताएं कि कहां पर 71 आदिवासियों की मौत 2 दिन पहले हुई है." सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि "झूठ बोलो बार-बार और जोर जोर से झूठ बोलो. आदिवासियों का बुरा सोचने वालों को ईश्वर सद्बुद्धि दे"

CM attack on Nadda
सीएम ने नड्डा पर किया पलटवार
CM attack on Nadda
सीएम ने नड्डा पर किया पलटवार
CM took a jibe at Raman Singh by tweeting
सीएम ने ट्वीट कर रमन सिंह पर किया तंज

सीएम ने ट्वीट कर रमन सिंह को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने लिखा है "इनके पास हमारे किसानों को देने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन हजारों करोड़ रुपया पानी की तरह बहाकर नवा रायपुर में एक भ्रष्टाचार का नमूना खड़ा किया है." रायपुर का फ्लाईओवर तो रमन और मूणत के भ्रष्टाचार की स्मारक है.

जेपी नड्डा ने 32 मिनट के भाषण में 9 बार सीएम भूपेश बघेल का जिक्र किया. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि "राष्ट्रीय अध्यक्ष 9 बार नाम लेते हैं, इसका मतलब साफ है कि छत्तीसगढ़ के बारे में वे क्या सोचते हैं ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार यहां स्थाई और बेहतर स्थिति में है. इतना ही नहीं 2023 में फिर रिपीट होगी."

भूपेश सरकार का सिंहासन डोलने लगा: राज्य सभा सांसद सरोज पांडे ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत और जोश देखकर प्रदेश की भूपेश सरकार का सिंहासन डोलने लगा है."

Rajya Sabha MP Saroj Pandey took a jibe at Congress
राज्य सभा सांसद सरोज पांडे का ट्वीट

रायपुरः राजधानी रायपुर में RSS की बैठक और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बीच प्रदेश का राजनीतिक पारा गरम है. शनिवार को नड्डा ने सीएम भूपेश पर आरोपों की झड़ी लगा दी. जिसके बाद सीएम ने भी मोर्चा संभालते हुए भाजपा और जेपी नड्डा पर पलटवार किया है. जिसके बाद ट्विटर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार का दौर शुरू हो गया.

नड्डा ने सीएम पर साधा निशाना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रायपुर में दिये अपने भाषण में सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी ने पारंपरिक राजनीति को बदल दिया है. सीएम भूपेश बघेल जैसे लोग विकास के खिलाफ हैं, केवल कांग्रेस का खजाना भरना चाहते हैं. उन्होंने तो सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस का ATM करार दे दिया. हमारे आदिवासी भाई यहां मारे गए और केरल में सीएम बघेल राहुल गांधी के साथ थे." रायपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने भाषण में कहा है कि "यहां 71 आदिवासी भाई हमारे मारे गए हैं."

CM attack on Nadda
सीएम ने नड्डा पर किया पलटवार
CM attack on Nadda
सीएम ने नड्डा पर किया पलटवार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भाजपा पर पलटवार: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर करारा पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर नड्डा से पूछा है कि वह (नड्डा) बताएं कि कहां पर 71 आदिवासियों की मौत 2 दिन पहले हुई है." सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि "झूठ बोलो बार-बार और जोर जोर से झूठ बोलो. आदिवासियों का बुरा सोचने वालों को ईश्वर सद्बुद्धि दे"

CM attack on Nadda
सीएम ने नड्डा पर किया पलटवार
CM attack on Nadda
सीएम ने नड्डा पर किया पलटवार
CM took a jibe at Raman Singh by tweeting
सीएम ने ट्वीट कर रमन सिंह पर किया तंज

सीएम ने ट्वीट कर रमन सिंह को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने लिखा है "इनके पास हमारे किसानों को देने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन हजारों करोड़ रुपया पानी की तरह बहाकर नवा रायपुर में एक भ्रष्टाचार का नमूना खड़ा किया है." रायपुर का फ्लाईओवर तो रमन और मूणत के भ्रष्टाचार की स्मारक है.

जेपी नड्डा ने 32 मिनट के भाषण में 9 बार सीएम भूपेश बघेल का जिक्र किया. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि "राष्ट्रीय अध्यक्ष 9 बार नाम लेते हैं, इसका मतलब साफ है कि छत्तीसगढ़ के बारे में वे क्या सोचते हैं ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार यहां स्थाई और बेहतर स्थिति में है. इतना ही नहीं 2023 में फिर रिपीट होगी."

भूपेश सरकार का सिंहासन डोलने लगा: राज्य सभा सांसद सरोज पांडे ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत और जोश देखकर प्रदेश की भूपेश सरकार का सिंहासन डोलने लगा है."

Rajya Sabha MP Saroj Pandey took a jibe at Congress
राज्य सभा सांसद सरोज पांडे का ट्वीट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.