ETV Bharat / city

स्व-सहायता समूहों की ओर से वनोपज से तैयार उत्पादों को मुख्यमंत्री ने सराहा - raipur latest news

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 'वन आधारित जलवायु सक्षम आजीविका की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव' विषय पर आयोजिन परिचर्चा में शामिल हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन नवा रायपुर के अरण्य भवन में हुआ था. जहां उन्होंने विभिन्न वनमण्डलों के स्व-सहायता समूहों की ओर से वनोपजों से तैयार विभिन्न उत्पादों का अवलोकन भी किया. साथ ही उनके कामों की सराहना भी की.

मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन
मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:23 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन पहुंचे हुए थे. जहां 'वन आधारित जलवायु सक्षम आजीविका की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव' विषय पर आयोजित एक दिवसीय परिचर्चा में भी शामिल हुए. साथ ही उन्होंने विभिन्न वनमण्डलों के स्व-सहायता समूहों की ओर से वनोपजों से तैयार विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया और उनके कामों को सराहा.

बता दें कि जशपुर, कवर्धा और सूरजपुर वनमण्डलों के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों में लाख से बनी चूड़ियां, जशपुर की चाय, शहद, च्यवनप्राश, विभिन्न वनौषधियां, जैविक चावल और जैविक उत्पाद आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी. जशपुर वनमंडल की वनप्रबंधन समिति सारुडीह, मरवाही वनमंडल के दानीकुंडी समिति, वन-धन स्व-सहायता समूह दानीकुंडी, सूरजपुर वनमण्डल, कवर्धा वनमण्डल की कुकदूर वन समिति के तरफ से स्टॉल लगाए गए थे. वहीं झिटकू-मिटकू वन हस्तशिल्प कला समिति रायपुर के स्टॉल में बेलमेटल और लौहशिल्प की कलाकृतियां रखी गयी थी. मुख्यमंत्री ने स्टॉलों पर उत्पादों के संबंध में समूह के सदस्यों से जानकारी भी ली.

पढ़े: रायपुर: धान बेचने में किसानों को आ रही परेशानी, जनप्रतिनिधि करेंगे निराकरण

इस दौरान आदिमजाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा और विनोद वर्मा, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित स्व-सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित रहे.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन पहुंचे हुए थे. जहां 'वन आधारित जलवायु सक्षम आजीविका की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव' विषय पर आयोजित एक दिवसीय परिचर्चा में भी शामिल हुए. साथ ही उन्होंने विभिन्न वनमण्डलों के स्व-सहायता समूहों की ओर से वनोपजों से तैयार विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया और उनके कामों को सराहा.

बता दें कि जशपुर, कवर्धा और सूरजपुर वनमण्डलों के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों में लाख से बनी चूड़ियां, जशपुर की चाय, शहद, च्यवनप्राश, विभिन्न वनौषधियां, जैविक चावल और जैविक उत्पाद आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी. जशपुर वनमंडल की वनप्रबंधन समिति सारुडीह, मरवाही वनमंडल के दानीकुंडी समिति, वन-धन स्व-सहायता समूह दानीकुंडी, सूरजपुर वनमण्डल, कवर्धा वनमण्डल की कुकदूर वन समिति के तरफ से स्टॉल लगाए गए थे. वहीं झिटकू-मिटकू वन हस्तशिल्प कला समिति रायपुर के स्टॉल में बेलमेटल और लौहशिल्प की कलाकृतियां रखी गयी थी. मुख्यमंत्री ने स्टॉलों पर उत्पादों के संबंध में समूह के सदस्यों से जानकारी भी ली.

पढ़े: रायपुर: धान बेचने में किसानों को आ रही परेशानी, जनप्रतिनिधि करेंगे निराकरण

इस दौरान आदिमजाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा और विनोद वर्मा, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित स्व-सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित रहे.

Intro:स्व-सहायता समूहों द्वारा वनोपज से तैयार उत्पादों को मुख्यमंत्री ने सराहा

रायपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन पहुचे । जहा वे ‘वन आधारित जलवायु सक्षम आजीविका की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव‘ विषय पर आयोजित एक दिवसीय परिचर्चा में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने विभिन्न वनमण्डलों के स्व-सहायता समूहों द्वारा वनोपजों से तैयार विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया और उनके कामों को सराहा।

Body:जशपुर, कवर्धा, सूरजपुर वनमण्डलों के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों में लाख से बनी चूड़ियां, जशपुर की चाय, शहद, च्यवनप्राश, विभिन्न वनौषधियों, जैविक चावल और जैविक उत्पादों आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जशपुर वनमंडल की वनप्रबंधन समिति सारुडीह, मरवाही वनमंडल के दानीकुंडी समिति, वन-धन स्व-सहायता समूह दानीकुंडी, सूरजपुर वनमण्डल, कवर्धा वनमण्डल की कुकदूर वन समिति द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। झिटकू-मिटकू वन हस्तशिल्प कला समिति रायपुर के स्टॉल में बेलमेटल और लौहशिल्प की कलाकृतियां रखी गयी थी। मुख्यमंत्री स्टॉलों पर उत्पादों के संबंध में समूह के सदस्यों से जानकारी भी ली।
         
Conclusion:इस अवसर पर आदिमजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा और विनोद वर्मा, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित स्व-सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.