ETV Bharat / city

स्वच्छता पखवाड़ा का सातवां दिन, रायपुर रेलवे स्टेशन में चलाया गया सफाई अभियान

स्वच्छता पखवाड़ा का सातवें दिन रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों में 'स्वच्छ ट्रैक' थीम के तहत सफाई अभियान चलाया गया.

Cleanliness campaign in railway station
सफाई अभियान
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 11:57 PM IST

रायपुर: भारतीय रेलवे की ओर से स्वच्छ-रेल, स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. 16 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों और गाड़ियों में प्रत्येक दिन के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

Cleanliness campaign in railway station
रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान

स्वच्छता पखवाड़ा के सातवें दिन स्वच्छ पटरी (ट्रैक) के थीम पर रायपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे रायपुर, भिलाई पॉवर हाउस ,तिल्दा-नेवरा, दुर्ग स्टेशन के वाशिंग लाइन,कोच डिपो, स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म और पटरियों के बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए जागरुक किया गया.

स्वच्छ ट्रैक थीम के तहत रायपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों, यार्ड की पटरियों पर स्वच्छता की मुहिम छेड़ी गई. इसमें पटरी के किनारे उगे घास-झाड़ियों,प्लास्टिक कचरे,नालियों की साफ-सफाई की गई. जीरो वेस्ट कचरा मुक्त प्लेटफार्म और पटरी को लेकर अभियान चलाया गया. स्टेशनों से वेस्टेज के रूप में निकलने वाले पानी के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया. नालियों को साफ किया गया ताकि गंदा पानी आसानी से निकल जाए. यात्रियों और अन्य कर्मचारियों को स्टेशनों पर लगी बोटल क्रेशर मशीन की उपयोगिता के बारे में भी समझाया गया.

पढ़ें- LOCKDOWN RETURNS: रायपुर में पहले दिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

डस्टबीन के उपयोग की अपील

यात्रियों को बताया गया कि पानी की खाली बोतल पटरी पर न फेंके. पानी की खाली बोतलों को बोतल क्रेशर मशीन में डाल दें, ताकि वह रिसाइक्लिंग कर उसे दूसरे उपयोग में लाया जा सके. साथ ही बैनर,पोस्टर,फ्लेक्स के माध्यम से स्टेशन परिसरों मे यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. कचरे को प्लेटफार्म,पानी निकासी की जगह, पटरियों पर ना फेंकने और डस्टबीन के उपयोग की अपील की गई.

रायपुर: भारतीय रेलवे की ओर से स्वच्छ-रेल, स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. 16 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों और गाड़ियों में प्रत्येक दिन के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

Cleanliness campaign in railway station
रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान

स्वच्छता पखवाड़ा के सातवें दिन स्वच्छ पटरी (ट्रैक) के थीम पर रायपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे रायपुर, भिलाई पॉवर हाउस ,तिल्दा-नेवरा, दुर्ग स्टेशन के वाशिंग लाइन,कोच डिपो, स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म और पटरियों के बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए जागरुक किया गया.

स्वच्छ ट्रैक थीम के तहत रायपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों, यार्ड की पटरियों पर स्वच्छता की मुहिम छेड़ी गई. इसमें पटरी के किनारे उगे घास-झाड़ियों,प्लास्टिक कचरे,नालियों की साफ-सफाई की गई. जीरो वेस्ट कचरा मुक्त प्लेटफार्म और पटरी को लेकर अभियान चलाया गया. स्टेशनों से वेस्टेज के रूप में निकलने वाले पानी के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया. नालियों को साफ किया गया ताकि गंदा पानी आसानी से निकल जाए. यात्रियों और अन्य कर्मचारियों को स्टेशनों पर लगी बोटल क्रेशर मशीन की उपयोगिता के बारे में भी समझाया गया.

पढ़ें- LOCKDOWN RETURNS: रायपुर में पहले दिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

डस्टबीन के उपयोग की अपील

यात्रियों को बताया गया कि पानी की खाली बोतल पटरी पर न फेंके. पानी की खाली बोतलों को बोतल क्रेशर मशीन में डाल दें, ताकि वह रिसाइक्लिंग कर उसे दूसरे उपयोग में लाया जा सके. साथ ही बैनर,पोस्टर,फ्लेक्स के माध्यम से स्टेशन परिसरों मे यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. कचरे को प्लेटफार्म,पानी निकासी की जगह, पटरियों पर ना फेंकने और डस्टबीन के उपयोग की अपील की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.