रायपुर: देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन और 144 धारा लागू है, जिसके चलते लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है. वहीं सरकार भी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. ऐसे में सड़क पर लोगों की आवाजाही कम है, लेकिन रायपुर एनआईटी के सामने चौक पर एक पेड़ का आधा कटा हुआ हिस्सा बीच सड़क पर ही काफी दिनों से मौजूद है, जो हादसों को दावत दे रहा है.
लॉकडाउन के बीच भी जब लोग जरूरी चीजों के लिए सड़कों पर निकलते हैं, तो साइड से रास्ता बनाकर चले जाते हैं, लेकिन आज तक किसी जिम्मेदार की नजर इस आधे कटे हुए पेड़ पर नहीं पड़ी, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
पढ़ें- सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सब्जी मार्केट में दिखी जागरूकता