रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिहार दौरे पर हैं. सीएम भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव के लिए पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने जा रहे हैं. इसके बाद उनका मध्यप्रदेश भी जाना हो सकता है. सीएम ने इस दौरान कहा कि बिहार की जनता बहुत जागरूक है. देश की राजनीति की दशा और दिशा तय करने वाले राज्यों में से एक है तो निश्चित रूप से जो दो मुंही बातें करेगा बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी.
पढ़ें-बिहार चुनाव के लिए BJP ने लॉन्च किया 'E-कमल' वेबसाइट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पासवान की पार्टी को वैसे हीं वोट कटवा पार्टी बोल चुके हैं और ये साथ में भी है. साथ में नहीं भी है, ये जो राजनीति है, भारतीय जनता पार्टी ही इस तरह की राजनीति करती है. सीएम ने केंद्र सरकार के जीएसटी मसले को लेकर ऋण लेने पर कहा हमने कहा कि अगर केंद्र सरकार चाहे तो वह लोन ले, केंद्र सरकार ने कहा था कि जो उत्पादक राज्य हैं उन उत्पादक राज्यों को 2022 तक प्रतिपूर्ति करेगी.
नहीं मिला एक भी रुपये
मुख्यमंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट पर बिहार के लिए रवाना होने से पहले केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों से केंद्र सरकार के उन्हें एक ढेला भी नहीं मिला है. अभी तक प्रदेश को केंद्र सरकार से 4 हजार करोड़ रुपये मिल जाना था जो कि नहीं मिला है. अगर केंद्र सरकार को लोन लेना है तो वह लोन ले, लेकिन कर्ज का वहन भी केंद्र सरकार को करना पड़ेगा. कर्ज का वहन राज्य सरकार क्यों करेगी, शेयर में पैसा सरकार ने लगाया शेयर में पैसा आएगा तो वहीं पटाएंगे.
राजभवन का बढ़ रहा हस्तक्षेप
गैर भाजपा शासित राज्यों में राजभवन के बढ़ते हस्तक्षेप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सवाल भाजपा के नेताओं से पूछना चाहिए कि आखिर गैर भाजपा शासित राज्यों में राजभवन का दखल अंदाजी क्यों हो रहा है. राजभवन का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है. यह सवाल केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से पूछा जाना चाहिए.