ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिहार दौरा: केंद्र और नीतीश सरकार पर जमकर बरसे - भूपेश बघेल का प्रेस कॉन्फ्रेंस

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज बिहार दौरे पर हैं. जहां वे पटना में आयोजित कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. सीएम ने चुनाव को लेकर कहा कि बिहार की जनता बहुत जागरूक है.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 3:27 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिहार दौरे पर हैं. सीएम भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव के लिए पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने जा रहे हैं. इसके बाद उनका मध्यप्रदेश भी जाना हो सकता है. सीएम ने इस दौरान कहा कि बिहार की जनता बहुत जागरूक है. देश की राजनीति की दशा और दिशा तय करने वाले राज्यों में से एक है तो निश्चित रूप से जो दो मुंही बातें करेगा बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी.

सीएम भूपेश बघेल

पढ़ें-बिहार चुनाव के लिए BJP ने लॉन्च किया 'E-कमल' वेबसाइट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पासवान की पार्टी को वैसे हीं वोट कटवा पार्टी बोल चुके हैं और ये साथ में भी है. साथ में नहीं भी है, ये जो राजनीति है, भारतीय जनता पार्टी ही इस तरह की राजनीति करती है. सीएम ने केंद्र सरकार के जीएसटी मसले को लेकर ऋण लेने पर कहा हमने कहा कि अगर केंद्र सरकार चाहे तो वह लोन ले, केंद्र सरकार ने कहा था कि जो उत्पादक राज्य हैं उन उत्पादक राज्यों को 2022 तक प्रतिपूर्ति करेगी.

नहीं मिला एक भी रुपये

मुख्यमंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट पर बिहार के लिए रवाना होने से पहले केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों से केंद्र सरकार के उन्हें एक ढेला भी नहीं मिला है. अभी तक प्रदेश को केंद्र सरकार से 4 हजार करोड़ रुपये मिल जाना था जो कि नहीं मिला है. अगर केंद्र सरकार को लोन लेना है तो वह लोन ले, लेकिन कर्ज का वहन भी केंद्र सरकार को करना पड़ेगा. कर्ज का वहन राज्य सरकार क्यों करेगी, शेयर में पैसा सरकार ने लगाया शेयर में पैसा आएगा तो वहीं पटाएंगे.

राजभवन का बढ़ रहा हस्तक्षेप

गैर भाजपा शासित राज्यों में राजभवन के बढ़ते हस्तक्षेप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सवाल भाजपा के नेताओं से पूछना चाहिए कि आखिर गैर भाजपा शासित राज्यों में राजभवन का दखल अंदाजी क्यों हो रहा है. राजभवन का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है. यह सवाल केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से पूछा जाना चाहिए.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिहार दौरे पर हैं. सीएम भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव के लिए पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने जा रहे हैं. इसके बाद उनका मध्यप्रदेश भी जाना हो सकता है. सीएम ने इस दौरान कहा कि बिहार की जनता बहुत जागरूक है. देश की राजनीति की दशा और दिशा तय करने वाले राज्यों में से एक है तो निश्चित रूप से जो दो मुंही बातें करेगा बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी.

सीएम भूपेश बघेल

पढ़ें-बिहार चुनाव के लिए BJP ने लॉन्च किया 'E-कमल' वेबसाइट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पासवान की पार्टी को वैसे हीं वोट कटवा पार्टी बोल चुके हैं और ये साथ में भी है. साथ में नहीं भी है, ये जो राजनीति है, भारतीय जनता पार्टी ही इस तरह की राजनीति करती है. सीएम ने केंद्र सरकार के जीएसटी मसले को लेकर ऋण लेने पर कहा हमने कहा कि अगर केंद्र सरकार चाहे तो वह लोन ले, केंद्र सरकार ने कहा था कि जो उत्पादक राज्य हैं उन उत्पादक राज्यों को 2022 तक प्रतिपूर्ति करेगी.

नहीं मिला एक भी रुपये

मुख्यमंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट पर बिहार के लिए रवाना होने से पहले केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों से केंद्र सरकार के उन्हें एक ढेला भी नहीं मिला है. अभी तक प्रदेश को केंद्र सरकार से 4 हजार करोड़ रुपये मिल जाना था जो कि नहीं मिला है. अगर केंद्र सरकार को लोन लेना है तो वह लोन ले, लेकिन कर्ज का वहन भी केंद्र सरकार को करना पड़ेगा. कर्ज का वहन राज्य सरकार क्यों करेगी, शेयर में पैसा सरकार ने लगाया शेयर में पैसा आएगा तो वहीं पटाएंगे.

राजभवन का बढ़ रहा हस्तक्षेप

गैर भाजपा शासित राज्यों में राजभवन के बढ़ते हस्तक्षेप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सवाल भाजपा के नेताओं से पूछना चाहिए कि आखिर गैर भाजपा शासित राज्यों में राजभवन का दखल अंदाजी क्यों हो रहा है. राजभवन का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है. यह सवाल केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से पूछा जाना चाहिए.

Last Updated : Oct 18, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.