ETV Bharat / city

CG Weather Forecast: दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान

Chhattisgarh Weather Update news : छत्तीसगढ़ में मानसून तो पहुंच गया लेकिन मानसूनी बारिश का अब भी इंतजार है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ठीक से नहीं हुई है. जिससे किसानों के साथ ही शासन-प्रशासन भी चिंता में है.

Chhattisgarh Weather Update news
छत्तीसगढ़ के मौसम की खबर
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 9:55 AM IST

रायपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में 20 जून से मानसून सक्रिय हो गया है. लेकिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. कुछ जिलों में औसत बारिश की तुलना में अधिक बारिश दर्ज की गई है. राजधानी रायपुर में शुक्रवार को दिन में रुकरुक कर दो से तीन बार हल्की बूंदाबांदी हुई थी. लेकिन उमस भरी गर्मी अभी भी महसूस की जा रही है. शहरों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री से लेकर 33 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. राजधानी रायपुर में लोगों को जिस मानसूनी बारिश का इंतजार है. वैसी बारिश राजधानी में फिलहाल देखने को नहीं मिली है. (chhattisgarh weather forecast )

छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया "मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, जबलपुर, पेंड्रा रोड, कलिंगपटनम उत्तर पश्चिम और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से होते हुए पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी दक्षिण तटीय ओडिशा और तटीय उत्तर आंध्र प्रदेश के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में शनिवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता प्रदेश के दक्षिण के जिलों में रहने की संभावना है."


छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.1 अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.

1 जून से 7 जुलाई तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में 8 जुलाई तक सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर जिले में 314.3 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 313.8 मिलीमीटर, बालोद जिले में 266.1 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 254.8 मिली मीटर बारिश हुई. प्रदेश में सबसे कम बारिश रायपुर जिले में 97.4 मिलीमीटर दर्ज हुई है. इसके बाद जशपुर में 121.3 मिलीमीटर बारिश हुई. सरगुजा जिले में भी अब तक 129.9 मिलीमीटर बारिश ही हुई है.


रायपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में 20 जून से मानसून सक्रिय हो गया है. लेकिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. कुछ जिलों में औसत बारिश की तुलना में अधिक बारिश दर्ज की गई है. राजधानी रायपुर में शुक्रवार को दिन में रुकरुक कर दो से तीन बार हल्की बूंदाबांदी हुई थी. लेकिन उमस भरी गर्मी अभी भी महसूस की जा रही है. शहरों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री से लेकर 33 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. राजधानी रायपुर में लोगों को जिस मानसूनी बारिश का इंतजार है. वैसी बारिश राजधानी में फिलहाल देखने को नहीं मिली है. (chhattisgarh weather forecast )

छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया "मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, जबलपुर, पेंड्रा रोड, कलिंगपटनम उत्तर पश्चिम और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से होते हुए पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी दक्षिण तटीय ओडिशा और तटीय उत्तर आंध्र प्रदेश के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में शनिवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता प्रदेश के दक्षिण के जिलों में रहने की संभावना है."


छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.1 अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.

1 जून से 7 जुलाई तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में 8 जुलाई तक सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर जिले में 314.3 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 313.8 मिलीमीटर, बालोद जिले में 266.1 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 254.8 मिली मीटर बारिश हुई. प्रदेश में सबसे कम बारिश रायपुर जिले में 97.4 मिलीमीटर दर्ज हुई है. इसके बाद जशपुर में 121.3 मिलीमीटर बारिश हुई. सरगुजा जिले में भी अब तक 129.9 मिलीमीटर बारिश ही हुई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.