रायपुर: राजधानी में गुरुवार को भी सुबह से लेकर शाम उमस भरी गर्मी महसूस की गई. शुक्रवार की सुबह राजधानी में मौसम पूरी तरह से साफ है. सुबह के समय हल्की सी ठंड महसूस की गई. रात और सुबह के समय हल्की और गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में भी हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि दीपावली के बाद ठंड बढ़ जाएगी.
गुलाबी ठंड के बीच शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना (Rain update chhattisgarh) है. छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. बारिश का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और उससे लगे क्षेत्र में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हुए दक्षिणी ओडिशा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर पहुंचने की संभावना है. जिसके प्रभाव से मौसम में थोड़ी बहुत तब्दीली देखने को मिल सकती हैं.
छत्तीसगढ़ में 11 अक्टूबर त क 1131 मिलीमीटर बारिश
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जून 2021 से 14 अक्टूबर तक राज्य में 1131 मिमी औसत बारिश हुई है. (Rain update in raipur). कोरबा जिले में सर्वाधिक 1530.1 मिमी और महासमुंद जिले में सबसे कम 935.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. सरगुजा में 952.6 मिमी, सूरजपुर में 1275.4 मिमी, बलरामपुर में 1077.9 मिमी, जशपुर में 1131.7 मिमी, कोरिया में 1031.2 मिमी, रायपुर में 969.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1026.6 मिमी, गरियाबंद में 1081.4 मिमी, धमतरी में 1035.6 मिमी, बिलासपुर में 1121.3 मिमी, मुंगेली में 1134.7 मिमी, रायगढ़ में 943.5 मिमी, जांजगीर चांपा में 1158.1 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1418.9 मिमी, दुर्ग में 1018.2 मिमी, कबीरधाम में 983.1 मिमी, राजनांदगांव में 1010.4 मिमी, बालोद में 947.7 मिमी, बेमेतरा में 1239.9 मिमी, बस्तर में 1182.8 मिमी, कोंडागांव में 1128.8 मिमी, कांकेर में 1049.3 मिमी, नारायणपुर में 1302.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1248.3 मिमी, सुकमा में 1453.5 मिमी, और बीजापुर में 1272 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.