रायपुर: पिछले दो तीन दिनों से राजधानी में मौसम साफ जरूर है लेकिन हल्के बादल के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी कहीं-कहीं पर देखने को मिल रही है. उमस और गर्मी का आलम सुबह से बना हुआ है. सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक गर्मी और उमस महसूस की गई. मंगलवार को भी सुबह से शाम तक उमस भरी गर्मी की संभावना बनी हुई है. रात के समय हल्की और गुलाबी ठंड का एहसास भी होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "देश में मानसून की विदाई के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल हो रही है. अगले दो-तीन दिनों में देश के उत्तर पश्चिम राज्यों से मानसून की विदाई की घोषणा हो सकती है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है जो 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है."
प्रदेश के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से लेकर 25 सितम्बर तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में 1 जून से 25 सितंबर तक प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 2485 मिलीमीटर हुई है. सरगुजा में सबसे कम 617 मिमी औसत बारिश हुई. बालोद जिले में 1278.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. बलौदा बाजार जिले में 1142.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. बिलासपुर जिले में 1296 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 960 मिलीमीटर बारिश हुई है. जशपुर जिले में 950 बारिश हुई है. रायपुर में अब तक 859 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. Chhattisgarh rain update