रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जगहों पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री के ऊपर चला गया है. लू जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने हीटवेव चलने (ग्रीष्म लहर)को लेकर अलर्ट किया है. बुधवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा. मार्च में गर्मी ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले साल 31 मार्च को 41.2 डिग्री दर्ज किया गया था. बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और राजनांदगांव जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से ऊपर चला गया है. प्रदेश के मुंगेली में सबसे ज्यादा तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया.ऐसे में लू जैसे हालात से बचने के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी गई है.
छत्तीसगढ़ में हीटवेव का अलर्ट: मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि 'गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर लू चल सकती है. प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवा आ रही है. जिसके कारण प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक लू चलने जैसी स्थिति गुरुवार को भी बन सकती है'.
सूरज का सितम: लू से कैसे बचें, जानिए
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मुंगेली में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.5 न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया. (temperature of districts of chhattisgarh)