रायपुर: कोरोना और लॉकडाउन के बीच रमजान का महीना खत्म होने को है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े अब भी चिंताजनक बने हुए हैं. इस स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने ईद को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड ने सभी से घर पर रहकर ही ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया है.
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के निर्देश पर नमाज के लिए दरगाह, मस्जिद में केवल 5 लोगों को ही शामिल होने की बात कही गई है. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित मुतवल्ली साहिबान स्वयं जवाबदार होंगे. आम जमाती ईद उल फितर की नमाज शरीयत के अनुसार अपने-अपने घर पर अदा करेंगे. दरगाह, कब्रिस्तान जैसे स्थानों पर किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित ना हो, ये सुनिश्चित करना होगा. यह सारी जानकारी सभी मुतवल्ली मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान और ईदगाह कमेटी को भेजी गई है.
धमतरी में कोरोना संकट के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रखे रोजे
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने भी की घर पर नमाज अदा करने की अपील
देश की राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम ने वीडियो जारी कर लोगों से सुरक्षित रहने और घरों में ईद की नमाज अदा करने की अपील की है. शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर जारी है. इस महामारी ने कितने ही अपनों को छीना है. अभी तीसरी लहर बाकी है. ऐसे में इस साल ईद-उल-फितर पर अपने घरों में ही नमाज पढ़ी जाए, तो बेहतर है.