रायपुर: छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं. बाइट कुछ दिनों से अलग अलग तरह के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पर्धा आयोजित हो रहे हैं. इसी के साथ लगातार दूसरे साल प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL T20 शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में आयोजित होने वाला है. यह स्पर्धा राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित होने वाली है. Chhattisgarh Premier League CPL T20
खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 30 को: आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि "प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने किया. साथ ही संरक्षक पद की पदेन जिम्मेदारी भी स्वीकार की. स्पर्धा में प्रायोजक बनने के लिए 26 सितंबर से कॉरपोरेट जगत से आवेदन मंगवाए जायेंगे. इसके लिए खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है.
Chhattisgarh Chief Minister Trophy: बैडमिंटन का फाइनल आज, सीएम बघेल भी होंगे शामिल
जानिए कब से होगा शुरू: 5 नवंबर से लगातार खिलाड़ियों का रियाज ग्राउंड, छेडीखेड़ी, रायपुर में कैंप लगाया जाएगा, जहां खिलाड़ियों का ट्रायल्स लेकर चयनित खिलाड़ियों के मध्य विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायेगी. 4 दिसंबर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा की 8 टीमों में नीलामी के माध्यम से विभाजित कर 10 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 के मध्य CPL T20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी. Cricket players auction in Chhattisgarh