ETV Bharat / city

chhattisgarh panchayat by election 2022: पंडरिया: पेण्ड्रीखुर्द 135 केंद्र में 72 प्रतिशत मतदान - छत्तीसगढ़ पंचायत उपचुनाव 2022 लाइव अपडेट

chhattisgarh panchayat by election 2022
छत्तीसगढ़ पंचायत उपचुनाव 2022 लाइव अपडेट
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 6:55 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 12:58 PM IST

12:56 June 28

पंडरिया: पेण्ड्रीखुर्द 135 केंद्र में 72 प्रतिशत मतदान

पंडरिया: पेण्ड्रीखुर्द 135 केंद्र में 72 प्रतिशत मतदान

35 पुरुषों ने मतदान किया

28 महिलाओं ने मतदान किया

कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ.

12:46 June 28

जांजगीर-चांपा: ग्रामीणों ने किया सरपंच चुनाव का बहिष्कार

जांजगीर-चांपा: ग्रामीणों ने किया सरपंच चुनाव का बहिष्कार

जांजगीर-चांपा में ग्रामीणों ने सरपंच चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों ने कहा जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक वोट नहीं डालेंगे. ग्रामीणों ने 5 घंटे में एक भी वोट नहीं डाला है. ग्राम पंचायत खोखरी में सरपंच का उपचुनाव हो रहा है. खोखरी के आश्रित ग्राम रीवापार के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. राहौद से रीवापार जाने वाले रोड की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार

किया गया है. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौजूद है.

11:59 June 28

पंडरिया में पंचायत उपचुनाव में लगभग 35 प्रतिशत मतदान

पंडरिया: पंचायत उपचुनाव में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ. वोटिंग में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. सभी जगह चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है. 12 बजे तक 35 से 40 % मतदान हो चुका है.

11:11 June 28

जशपुर के ग्राम पंचायत तपकरा में 14.28 प्रतिशत मतदान

जशपुर जिले के फरसाबहार विकास खंड के ग्राम पंचायत तपकरा में 11 बजे तक 14.28 प्रतिशत मतदान हुआ. सरपंच पद के लिये यहां उपचुनाव हो रहा है.

06:26 June 28

chhattisgarh panchayat election live update

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022 के अंतर्गत प्रदेश के 21 जिलों में जनपद पंचायत सदस्य के 3, सरपंच के 62 और पंच के 52 पदों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इन निर्वाचन क्षेत्रों में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून को किया जाएगा. (chhattisgarh panchayat by election 2022 )

किन ग्राम पंचायतों में हो रहा मतदान : राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission Chhattisgarh) के अधिकारियों ने बताया कि '' बिलासपुर जिले में ग्राम पंचायत मोहतराई, बाम्हू, बेलटुकरी, पोड़ी (सल्का) और चपोरा में सरपंच पद और 5 ग्रामों में 5 वार्ड पंच पदों के लिए मतदान कराया जाएगा. मुंगेली जिले में जनपद सदस्य क्षेत्र क्र.-1 सेतगंगा के लिए उप निर्वाचन होगा. ग्राम पंचायत फरहदा और फूलवारीकला में सरपंच और 2 ग्रामों में 2 वार्ड पंच पदों लिए मतदान कराया जाएगा. जांजगीर-चाम्पा जिले में ग्राम पंचायत कटौद, कचंदा, खोखरी, भूतहा, बोकरमुड़ा में सरपंच और 4 ग्रामों में 4 वार्ड पंच, रायगढ़ में ग्राम पंचायत कोतासुरा, रिंवापार, रतनमहका, मुड़ागांव में सरपंच और 1 ग्राम पंचायत में 1 वार्ड पंच के लिए मतदान कराया जाएगा. सूरजपुर जिले में ग्राम पंचायत परसापारा, सुमेरपुर, खैरा में सरपंच और 1 ग्राम पंचायत में 3 वार्ड पंच पदों के लिए मतदान होगा.

सरगुजा और रायपुर संभाग के ग्राम पंचायतों में भी मतदान : इसी प्रकार बलरामपुर जिले में ग्राम पंचायत जनकपुर और नवाडीहकला में सरपंच और 1 ग्राम पंचायत में 1 वार्ड पंच के लिए मतदान होगा। कोरिया जिले में ग्राम पंचायत चिरगुड़ा, आनी, केनापारा, केल्हारी में सरपंच और 2 ग्राम पंचायतों में 2 वार्ड पंच पदों के लिए मतदान होगा। जशपुर जिले में ग्राम पंचायत तपकरा और रायपुर जिले के ग्राम पंचायत मंदलोर और तर्री में सरपंच पद के लिए मतदान होगा. बलौदाबाजार जिले में ग्राम पंचायत सुढ़ेला, कोहरौद, तुरमा, घोटिया, सुरखी, भैंसा, हथबंद, जुनवानी में सरपंच पद और 6 ग्राम पंचायतों में 6 वार्ड पंच, गरियाबंद जिले में ग्राम पंचायत गुण्डरदेही और केकराजोर में सरपंच और 3 ग्राम पंचायतों में 3 वार्ड पंच, महासमुंद जिले में ग्राम पंचायत शेर, चारभांठा, बड़े टेमरी में सरपंच, धमतरी जिले में ग्राम पंचायत सिवनीखुर्द में सरपंच और 5 ग्राम पंचायतों में 6 वार्ड पंच पद के लिए मतदान कराया (Voting also in village panchayats of Surguja and Raipur divisions) जाएगा.


दुर्ग और बस्तर संभाग में कहां मतदान : बेमेतरा जिले में ग्राम पंचायत बाघुल में सरपंच और 3 ग्राम पंचायतों में 3 वार्ड पंच, दुर्ग जिले में ग्राम पंचायत पेण्ड्रीतराई में सरपंच और 6 ग्राम पंचायतों में 6 वार्ड पंच, बालोद जिले में ग्राम पंचायत राघोनवागांव और सिवनी में सरपंच तथा 3 ग्राम पंचायतों में 3 वार्ड पंच, राजनांदगांव जिले में ग्राम पंचायत ईरा, भानपुरी, सांकरा, महरूमखुर्द, आलीवारा, बोदेला, किरगी , मुकादाह, गिधाली, बासड़ी में सरपंच पदों के लिए और 3 ग्राम पंचायतों में 3 चसर्ढ पंच पदों के लिए मतदान होगा. कबीरधाम जिले में ग्राम पंचायत कोयलारी, लरबक्की, पोलमी, सोनपुरी में सरपंच और 2 ग्राम पंचायतों में 2 वार्ड पंच के लिए मतदान होगा. बीजापुर जिले में ग्राम पंचायत पेदाकोडेपाल, मुरदण्डा में सरपंच पद, बस्तर जिले के 2 ग्राम पंचायतों के 2 वार्ड पंचों के लिए मतदान होगा. इस जिले के जनपद पंचायत तोकापाल में सदस्य के लिए मतदान होगा. इस जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कोण्डालूर, घाटधनोरा, सिंघनपुर ग्राम सम्मिलित हैं. कोण्डागांव जिले में जनपद पंचायत फरसगांव में सदस्य के लिए मतदान होगा। इस जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कबोंगा, कोसागांव, जैतपुरी सम्मिलित (Voting in Durg and Bastar divisions) हैं.

12:56 June 28

पंडरिया: पेण्ड्रीखुर्द 135 केंद्र में 72 प्रतिशत मतदान

पंडरिया: पेण्ड्रीखुर्द 135 केंद्र में 72 प्रतिशत मतदान

35 पुरुषों ने मतदान किया

28 महिलाओं ने मतदान किया

कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ.

12:46 June 28

जांजगीर-चांपा: ग्रामीणों ने किया सरपंच चुनाव का बहिष्कार

जांजगीर-चांपा: ग्रामीणों ने किया सरपंच चुनाव का बहिष्कार

जांजगीर-चांपा में ग्रामीणों ने सरपंच चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों ने कहा जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक वोट नहीं डालेंगे. ग्रामीणों ने 5 घंटे में एक भी वोट नहीं डाला है. ग्राम पंचायत खोखरी में सरपंच का उपचुनाव हो रहा है. खोखरी के आश्रित ग्राम रीवापार के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. राहौद से रीवापार जाने वाले रोड की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार

किया गया है. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौजूद है.

11:59 June 28

पंडरिया में पंचायत उपचुनाव में लगभग 35 प्रतिशत मतदान

पंडरिया: पंचायत उपचुनाव में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ. वोटिंग में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. सभी जगह चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है. 12 बजे तक 35 से 40 % मतदान हो चुका है.

11:11 June 28

जशपुर के ग्राम पंचायत तपकरा में 14.28 प्रतिशत मतदान

जशपुर जिले के फरसाबहार विकास खंड के ग्राम पंचायत तपकरा में 11 बजे तक 14.28 प्रतिशत मतदान हुआ. सरपंच पद के लिये यहां उपचुनाव हो रहा है.

06:26 June 28

chhattisgarh panchayat election live update

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022 के अंतर्गत प्रदेश के 21 जिलों में जनपद पंचायत सदस्य के 3, सरपंच के 62 और पंच के 52 पदों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इन निर्वाचन क्षेत्रों में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून को किया जाएगा. (chhattisgarh panchayat by election 2022 )

किन ग्राम पंचायतों में हो रहा मतदान : राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission Chhattisgarh) के अधिकारियों ने बताया कि '' बिलासपुर जिले में ग्राम पंचायत मोहतराई, बाम्हू, बेलटुकरी, पोड़ी (सल्का) और चपोरा में सरपंच पद और 5 ग्रामों में 5 वार्ड पंच पदों के लिए मतदान कराया जाएगा. मुंगेली जिले में जनपद सदस्य क्षेत्र क्र.-1 सेतगंगा के लिए उप निर्वाचन होगा. ग्राम पंचायत फरहदा और फूलवारीकला में सरपंच और 2 ग्रामों में 2 वार्ड पंच पदों लिए मतदान कराया जाएगा. जांजगीर-चाम्पा जिले में ग्राम पंचायत कटौद, कचंदा, खोखरी, भूतहा, बोकरमुड़ा में सरपंच और 4 ग्रामों में 4 वार्ड पंच, रायगढ़ में ग्राम पंचायत कोतासुरा, रिंवापार, रतनमहका, मुड़ागांव में सरपंच और 1 ग्राम पंचायत में 1 वार्ड पंच के लिए मतदान कराया जाएगा. सूरजपुर जिले में ग्राम पंचायत परसापारा, सुमेरपुर, खैरा में सरपंच और 1 ग्राम पंचायत में 3 वार्ड पंच पदों के लिए मतदान होगा.

सरगुजा और रायपुर संभाग के ग्राम पंचायतों में भी मतदान : इसी प्रकार बलरामपुर जिले में ग्राम पंचायत जनकपुर और नवाडीहकला में सरपंच और 1 ग्राम पंचायत में 1 वार्ड पंच के लिए मतदान होगा। कोरिया जिले में ग्राम पंचायत चिरगुड़ा, आनी, केनापारा, केल्हारी में सरपंच और 2 ग्राम पंचायतों में 2 वार्ड पंच पदों के लिए मतदान होगा। जशपुर जिले में ग्राम पंचायत तपकरा और रायपुर जिले के ग्राम पंचायत मंदलोर और तर्री में सरपंच पद के लिए मतदान होगा. बलौदाबाजार जिले में ग्राम पंचायत सुढ़ेला, कोहरौद, तुरमा, घोटिया, सुरखी, भैंसा, हथबंद, जुनवानी में सरपंच पद और 6 ग्राम पंचायतों में 6 वार्ड पंच, गरियाबंद जिले में ग्राम पंचायत गुण्डरदेही और केकराजोर में सरपंच और 3 ग्राम पंचायतों में 3 वार्ड पंच, महासमुंद जिले में ग्राम पंचायत शेर, चारभांठा, बड़े टेमरी में सरपंच, धमतरी जिले में ग्राम पंचायत सिवनीखुर्द में सरपंच और 5 ग्राम पंचायतों में 6 वार्ड पंच पद के लिए मतदान कराया (Voting also in village panchayats of Surguja and Raipur divisions) जाएगा.


दुर्ग और बस्तर संभाग में कहां मतदान : बेमेतरा जिले में ग्राम पंचायत बाघुल में सरपंच और 3 ग्राम पंचायतों में 3 वार्ड पंच, दुर्ग जिले में ग्राम पंचायत पेण्ड्रीतराई में सरपंच और 6 ग्राम पंचायतों में 6 वार्ड पंच, बालोद जिले में ग्राम पंचायत राघोनवागांव और सिवनी में सरपंच तथा 3 ग्राम पंचायतों में 3 वार्ड पंच, राजनांदगांव जिले में ग्राम पंचायत ईरा, भानपुरी, सांकरा, महरूमखुर्द, आलीवारा, बोदेला, किरगी , मुकादाह, गिधाली, बासड़ी में सरपंच पदों के लिए और 3 ग्राम पंचायतों में 3 चसर्ढ पंच पदों के लिए मतदान होगा. कबीरधाम जिले में ग्राम पंचायत कोयलारी, लरबक्की, पोलमी, सोनपुरी में सरपंच और 2 ग्राम पंचायतों में 2 वार्ड पंच के लिए मतदान होगा. बीजापुर जिले में ग्राम पंचायत पेदाकोडेपाल, मुरदण्डा में सरपंच पद, बस्तर जिले के 2 ग्राम पंचायतों के 2 वार्ड पंचों के लिए मतदान होगा. इस जिले के जनपद पंचायत तोकापाल में सदस्य के लिए मतदान होगा. इस जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कोण्डालूर, घाटधनोरा, सिंघनपुर ग्राम सम्मिलित हैं. कोण्डागांव जिले में जनपद पंचायत फरसगांव में सदस्य के लिए मतदान होगा। इस जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कबोंगा, कोसागांव, जैतपुरी सम्मिलित (Voting in Durg and Bastar divisions) हैं.

Last Updated : Jun 28, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.