जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. नड्डा के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी काफी उत्साहित है. 50000 कार्यकर्ता रायपुर में जुटेंगे. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि नड्डा के दौरे का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति बनाई जाएगी.
जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा, प्रदेश भर से जुटेंगे 50000 कार्यकर्ता, मेगा शो की तैयारी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में नौ सितंबर से 33 जिले हो जाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो नए जिलों का शुभारंभ करेंगे. 32वां जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती 33वां जिला के रूप में अस्तित्व में आएगा.छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेशवासियों को पिछले सप्ताह 3 नए जिलों की सौगात दी थी.
छत्तीसगढ़ में CM बघेल 2 नए जिलों का करेंगे शुभारंभ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ भाजपा मिशन 2023 के लिए चुनावी मोड में आ गई है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. RSS और उसने सहयोगी संगठनों ने भी कमर कस ली है. खुद मोहन भागवत 6 दिन तक छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में आरएसएस और बीजेपी की सक्रियता ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि कांग्रेस का दावा है कि भाजपा की कोई भी संगठनात्मक गतिविधि भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी को चुनौती देने में कामयाब नहीं होगी.
छत्तीसगढ़ में संघ बीजेपी की सक्रियता बढ़ी, कांग्रेस के लिए चुनौती! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स टीम का छापा पड़ा है. बिलासपुर में रिटायर्ड माइनिंग अधिकारी के घर आईटी की टीम पहुंची है. जगदलपुर में डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर आयकर विभाग ने छापा मारा. कोरबा में वाशरी घोटाले मामले में आयकर विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है. सरगुजा में भी सहायक खनिज अधिकारी के घर छापा पड़ा है.
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स टीम का छापा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा और आईटी छापे पर भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यात्रा से विपक्ष में खलबली मच गई है. रथ यात्रा करने वालों को पदयात्रा से करारी चोट पहुंची है. भाजपा के लोग घबराए हुए हैं. जब से पदयात्रा शुरू हुई देशभर में छापे पड़ रहे हैं. 500 जगहों पर ईडी, आईटी, सीबीआई ने छापा मारा. लगातार लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. सामाजिक समरसता भाईचारा सभी धर्मों के बीच सद्भाव जब तक नहीं होगा देश आगे नहीं बढ़ेगा. जब-जब इस तरह समाजों में जहर घोला गया देश पीछे गया है. देश पीछे छूट रहा है.
जब से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू हुई देशभर में छापे पड़ रहे: भूपेश बघेल पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लगभग पांच महीने बाद रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक काफी हंगामेदार रहीं. विपक्ष ने कई मुद्दों पर ढेबर सरकार को घेरा. खास कर मोर मकान मोस आस का नाम बदलने का आरोप लगाया. हंगामे के बीच नगर निगम में 13 एजेंडे बहुमत से पास हुए.
हंगामे के साथ खत्म हुई रायपुर नगर निगम सामान्य सभा की बैठक पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों की खैर नहीं है. नक्सलियों की गतिविधयों पर आसमान से नजर रखी जाएगी. इसके लिए 15 ड्रोन खरीदने की तैयारी की जा रही है, ताकि घने जंगलों में छिपे नक्सलियों की हर मूवमेंट की जानकारी मिल सके. इससे नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों को भी मदद मिलेगी. गश्त पर निकले जवानों की सुरक्षा भी ड्रोन से की जाएगी. ड्रोन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. इसमें छोटे और मध्यम ड्रोन के साथ ही दो बड़े ड्रोन भी खरीदे जाएंगे. इसके लिए विभाग ने कंपनियों को ड्रोन के सैंपल मांगे हैं.
नक्सलियों की अब खैर नहीं, ड्रोन से रखी जाएगी नजर, खरीदे जाएंगे 15 ड्रोन पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
माना बस्ती में युवक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मास्टरमाइंड फरार है. पुलिस तेजी से उसकी तलाश कर रही है.
रायपुर की माना बस्ती में युवक की हत्या के दो और आरोपी गिरफ्तार पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पितृ पक्ष में पितर संबंधित कार्य करने से जीवन खुशियों से भर जाता है. इस पक्ष में श्राद्ध, तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं, पितर दोष से मुक्ति के लिए इस पक्ष में श्राद्ध तर्पण करना शुभ होता है. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से जानिए कि घर में पितरों का तर्पण किस तरह किया जा सकता है.
पितृ पक्ष में पितरों को तर्पण की विधि पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट में रायगढ़ के ओम प्रभु साहू ने छत्तीसगढ़ टॉप कर ऑल इंडिया में 44वां रैंक हासिल (Om Prabhu secured AIR forty fourth rank in NEET) किया है. ओम प्रभु साहू ने कला एवं संस्कारधानी नगरी की माटी का मान बढ़ाया है. महज 17 बरस में ऐसी सफलता अपने नाम करने वाले ओम प्रभु न्यूरो सर्जन बनना चाहता है.
रायगढ़ के ओम प्रभु ने नीट एग्जाम में AIR 44वां रैंक हासिल किया पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP