ETV Bharat / city

Presidential election 2022: छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों ने डाले वोट, 21 जुलाई को होगी गिनती

Presidential election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के विधायकों ने वोट डाल दिया है. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतपेटी को सील कर दिया गया है. फ्लाइट से निर्वाचन अधिकारियों की एक टीम मतपेटी और दूसरे दस्तावेज लेकर दिल्ली जाएगी.

Chhattisgarh MLA cast vote for Presidential election
राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के विधायकों ने डाला वोट
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 6:16 PM IST

रायपुर: देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान खत्म हो गया. छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधायकों ने वोट डाले. सबसे पहले भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मतदान किया और सबसे आखिर में कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव का वोट पड़ा. कांग्रेस की ओर से सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मतदान किया. शाम 5 बजे मतपेटी को सील किया गया. इसके बाद फ्लाइट से निर्वाचन अधिकारियों की एक टीम मतपेटी और दूसरे दस्तावेज लेकर दिल्ली जाएगी. वहां मतपेटी को राज्यसभा सचिवालय के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. 21 जुलाई को मतगणना होनी है. (Chhattisgarh MLA cast vote for Presidential election )

90 विधानसभा सदस्यों ने किया मतदान: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे. उनके साथ विधायक छन्नी साहू और शैलेष पांडेय भी थे. इससे पहले स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई विधायक मतदान कर चुके थे. सुबह सबसे पहले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आई मतपेटी को विधानसभा के समिति कक्ष-2 में बने मतदान केंद्र में पहुंचाई गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी दयानंद की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारियों ने सुबह स्ट्रांग रूम से मतपेटी को पूरी सुरक्षा में निकालकर मतदान केंद्र में पहुंचाया. इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक मोहित केरकेट्टा और विपक्ष के विधायक डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी भी उम्मीदवारों के एजेंट के तौर पर मौजूद रहे. दोनों विधायकों ने पहले मत पेटी को बक्से से निकाल कर खाली होने की पुष्टि के लिए दिखाया. सके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने मतपेटी को टैग और फ्लैग लगा कर सील किया.

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान

छत्तीसगढ़ के विधायकों का मत मूल्य कितना: मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार एक सांसद के वोट का मूल्य 700 है. अलग-अलग राज्यों में हर विधायक के वोट का मूल्य अलग-अलग होता है. उदाहरण के तौर पर यूपी में प्रत्येक विधायक के वोट का मूल्य 208 है. इसके बाद झारखंड और तमिलनाडु में 176 है. जबकि छत्तीसगढ़ के विधायकों का मत मूल्य 129 है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान किया. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तमिलनाडु सीएम एम. के. स्टालिन समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपना वोट डाला. गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदान किया.

रायपुर: देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान खत्म हो गया. छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधायकों ने वोट डाले. सबसे पहले भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मतदान किया और सबसे आखिर में कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव का वोट पड़ा. कांग्रेस की ओर से सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मतदान किया. शाम 5 बजे मतपेटी को सील किया गया. इसके बाद फ्लाइट से निर्वाचन अधिकारियों की एक टीम मतपेटी और दूसरे दस्तावेज लेकर दिल्ली जाएगी. वहां मतपेटी को राज्यसभा सचिवालय के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. 21 जुलाई को मतगणना होनी है. (Chhattisgarh MLA cast vote for Presidential election )

90 विधानसभा सदस्यों ने किया मतदान: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे. उनके साथ विधायक छन्नी साहू और शैलेष पांडेय भी थे. इससे पहले स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई विधायक मतदान कर चुके थे. सुबह सबसे पहले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आई मतपेटी को विधानसभा के समिति कक्ष-2 में बने मतदान केंद्र में पहुंचाई गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी दयानंद की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारियों ने सुबह स्ट्रांग रूम से मतपेटी को पूरी सुरक्षा में निकालकर मतदान केंद्र में पहुंचाया. इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक मोहित केरकेट्टा और विपक्ष के विधायक डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी भी उम्मीदवारों के एजेंट के तौर पर मौजूद रहे. दोनों विधायकों ने पहले मत पेटी को बक्से से निकाल कर खाली होने की पुष्टि के लिए दिखाया. सके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने मतपेटी को टैग और फ्लैग लगा कर सील किया.

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान

छत्तीसगढ़ के विधायकों का मत मूल्य कितना: मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार एक सांसद के वोट का मूल्य 700 है. अलग-अलग राज्यों में हर विधायक के वोट का मूल्य अलग-अलग होता है. उदाहरण के तौर पर यूपी में प्रत्येक विधायक के वोट का मूल्य 208 है. इसके बाद झारखंड और तमिलनाडु में 176 है. जबकि छत्तीसगढ़ के विधायकों का मत मूल्य 129 है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान किया. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तमिलनाडु सीएम एम. के. स्टालिन समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपना वोट डाला. गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.