रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई. इस बीच छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के बंगले पर आकाशीय बिजली गिरी. बिजली गिरने के दौरान मंत्री डहरिया बंगले में ही मौजूद थे. घटना में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है.
आकाशीय बिजली गिरने से बंगले में ब्लैक आउट हो गया. जिससे स्टाफ डर गए हैं. घटना की जानकारी होते ही सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री शिव डहरिया से फोन कर उनका हाल चाल जाना और जानकारी ली.
पढ़ें- अभनपुर में हुई तेज बारिश, लोगों के सिर से छत छिनी, किसान परेशान
बता दें कि शुक्रवार शाम छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई.