रायपुर: अंबेडकर अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर पिछले 9 दिनों से हड़ताल (ambedkar hospital doctors strike) पर है. पहले से ही OPD और नियमित OT सेवाओं का बहिष्कार करने वाले जूनियर डॉक्टरों ने आज से इमरजेंसी ड्यूटी भी बंद (chhattisgarh junior doctors stop emergency services)कर दिया है. डॉक्टर एसोसिएशन (Chhattisgarh Junior Doctor Association)का कहना है कि जब तक NEET-PG की काउंसलिंग नहीं होती है. तब तक देश के रजिस्टर डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. जूडा का कहना है कि 'हम लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं मेंटली हम पर बहुत प्रेशर आ रहा है लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है'.
OPD के साथ इमरजेंसी सेवाएं भी बंद
27 नवंबर से छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में रूटीन OPD बंद थी. अब इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी गई है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा पूरे देश में प्रोटेस्ट चल रहा है. छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर भी इस प्रोटेस्ट को सपोर्ट कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टर ने बताया कि ' आज से हमने इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी हैं. हम यह प्रोटेस्ट इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जो neet-pg की काउंसलिंग लेट हो रही है. उसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है. इसके साथ ही जूनियर डॉक्टरों पर वर्क लोड बढ़ रहा है. पिछले 2 साल से लगातार हम काम कर रहे हैं. थर्ड वेव को देखते हुए अगर जल्दी काउंसलिंग हुई तो और भी डॉक्टर ज्वाइन कर सकेंगे.
रायपुर पुलिस मुख्यालय का करेंगे घेराव पुलिस परिवार के सदस्य, मांगों को लेकर कर सकते हैं प्रदर्शन