रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 1,207.2 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 4,2267.5 मिलीमीटर और सबसे कम सरगुजा में 821.6 मिलीमीटर औसत वर्षा अब तक रिकॉर्ड की गई है.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में आज मौसम साफ
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. प्रदेश के एक-दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः बलरामपुर और जशपुर जिले के साथ ही उससे लगे हुए जिलों में भी हो सकता है. राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो सुबह से ही मौसम साफ है.
जिलों में 1 जून से अब तक दर्ज की गई बारिश
- बीजापुर में 4,2267.5 मिलीमीटर
- सरगुजा में 821.6 मिलीमीटर
- सूरजपुर में 1,306.7 मिलीमीटर
- बलरामपुर में 1,074.9 मिलीमीटर
- जशपुर में 1,292.3 मिलीमीटर
- कोरिया में 1,042.6 मिलीमीटर
- रायपुर में 1,042.1 मिलीमीटर
- बलौदाबाजार में 1062 मिलीमीटर
- गरियाबंद में 1189.9 मिलीमीटर
- महासमुन्द में 1,259.5 मिलीमीटर
- धमतरी में 1,116.2 मिलीमीटर
- बिलासपुर में 1,238.5 मिलीमीटर
- मुंगेली में 904.9 मिलीमीटर
- रायगढ़ में 1,206.3 मिलीमीटर
- जांजगीर-चांपा में 1,315.1 मिलीमीटर
- कोरबा में 1,330.7 मिलीमीटर
- गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 1,051.3 मिलीमीटर
- दुर्ग में 1,003.2 मिलीमीटर
- कबीरधाम में 943 मिलीमीटर
- राजनांदगांव में 917.2 मिलीमीटर
- बालोद में 1,020.5 मिलीमीटर
- बेमेतरा में 1,073.1 मिलीमीटर
- बस्तर में 1,367 मिलीमीटर
- कोण्डागांव में 1,487.6 मिलीमीटर
- कांकेर में 1,020.6 मिलीमीटर
- नारायणपुर में 1,405.1 मिलीमीटर
- दंतेवाड़ा में 1,555.5 मिलीमीटर
- सुकमा में 1,486.5 मिलीमीटरऔसत दर्ज की गई है.