ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में पहली बार हाजियों को सरकार दे रही अहराम और किट

author img

By

Published : May 28, 2022, 8:32 PM IST

छत्तीसगढ़ हज कमेटी हाजियों को अहराम समेत अन्य जरूरी चीजें फ्री दे रही है. प्रदेश से इस साल 431 यात्री हज करने जा रहे हैं. सबसे ज्यादा हज यात्री दुर्ग जिले से हैं. सबसे कम सूरजपुर जिले से है.

Chhattisgarh Haj Committee
छत्तीसगढ़ हज कमेटी हाजियों को अहराम दे रही फ्री

रायपुर: कोरोना महामारी के चलते दो साल से हज यात्रा पर प्रतिबंध लगा था. इस साल छत्तीसगढ़ से यात्रा पर जाने की तैयारी जोरों से की जा रही है. हर साल आवेदन ज्यादा आते थे. जिसके चलते कुर्राह यानी लॉटरी निकालने की नौबत आती थी. इस साल छत्तीसगढ़ के विशेष निवेदन पर केंद्रीय हज कमेटी ने सभी 431 आवेदन को स्वीकृत किया है. छत्तीसगढ़ हज कमेटी का दावा है कि देश में छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा राज्य है, जहां की सरकार ने इस साल हाजियों को अहराम समेत अन्य जरूरी चींजें, जो एक हाजी को रखनी चाहिए वह निशुल्क उपलब्ध करा रही है. (Chhattisgarh Haj Committee giving Ahram free of cost to Hajji )

छत्तीसगढ़ हज कमेटी हाजियों को अहराम दे रही फ्री

हाजियों को दी जा रही ट्रेनिंग: छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की ओर से हाजियों को बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है. कमेटी के चेयरमैन मो. असलम खान ने बताया कि "हज यात्रा के लिए हाजियों को सऊदी अरब जाना होता है. वहां के नियम और कानून अलग हैं. ऐसे में यात्रा के दौरान किन किन बातों का ख्याल रखा जाना है, क्या सामान लेकर जाना है, वहां से क्या लेकर आना है. इस पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है. कमेटी ने ट्रेनिंग का कार्यक्रम जगदलपुर से शुरू किया है. उसके बाद अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में हज यात्रियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं. रायपुर में इसकी ट्रेनिंग 29 तारीख को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सम्भवतः छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जो हज यात्रियों को अहराम और किट बैग दे रहा है.


दुर्ग से सबसे अधिक यात्री: हज यात्रा पर जाने के लिए जिनका चयन हुआ है. इनमें सबसे कम सूरजपुर से केवल 1 यात्री है. दुर्ग जिला से सर्वाधिक 77 यात्रियों को मौका मिल रहा है. साथ ही 5 जिले ऐसे हैं, जहां से कोई यात्री नहीं आ रहा है. कुल 431 यात्री इस साल जाएंगे. इससे पहले 2018 में 423 और 2019 में 434 यात्री गए थे. 2 साल तक 2020 और 21 में कोरोना वायरस के चलते सऊदी अरब में अन्य देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया गया था. जिसकी वजह से दो साल बाद यात्रा शुरू हो रही है.

Haj Pilgrims 2022: हज यात्रियों पर कोई आर्थिक बोझ नहीं, अतीत का धोखा उजागर: नकवी


देश और प्रदेश के अमन चैन की दुआ की अपील: छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज यात्रियों से देश के साथ ही प्रदेश के अमन चैन की दुआ करने की अपील की गई है. इस साल हज यात्रा के लिए प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वालों में सर्वाधिक पुरूष हैं. उसके बाद महिलाएं शामिल हैं.उन्होंने बताया कि पुरुषों और महिलाओं की संख्या में उतना ज्यादा अंतर नहीं है.



इन पांच जिलों से एक भी यात्री नहीं: हज कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि इस साल सर्वाधिक दुर्ग जिले से हज यात्रियों के आवेदन हैं. उसके बाद रायपुर से आवेदन आया है. जशपुर, नारायणपुर, बीजापुर,बालोद और मुंगेली से एक भी आवेदन नहीं आए हैं. इन पांचों जिलों से इस साल एक भी यात्री हज यात्रा पर नहीं जाएंगे. सूरजपुर जिले से केवल एक ही व्यक्ति का आवेदन आया है. जिनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है.

जाने किस जिले से कितने आवेदन

शहरपुरुष महिला कुल शहर पुरुष महिला कुल शहर पुरुष महिला कुल
बस्तर5611कोरिया 111921गरियाबंद 336
बिलासपुर212344महासमुंद347बेमेतरा112
दंतेवाड़ा 112रायगढ़ 6612सूरजपुर101
धमतरी81220रायपुर 393170बलरामपुर 12416
दुर्ग 413677राजनांदगांव11819गौरेला पेंड्रा मरवाही527
जांजगीर चांपा 459सरगुजा347
कबीरधाम7714सुकमा437
कांकेर224कोंडागांव347
कोरबा12921बलौदाबाजार 336








रायपुर: कोरोना महामारी के चलते दो साल से हज यात्रा पर प्रतिबंध लगा था. इस साल छत्तीसगढ़ से यात्रा पर जाने की तैयारी जोरों से की जा रही है. हर साल आवेदन ज्यादा आते थे. जिसके चलते कुर्राह यानी लॉटरी निकालने की नौबत आती थी. इस साल छत्तीसगढ़ के विशेष निवेदन पर केंद्रीय हज कमेटी ने सभी 431 आवेदन को स्वीकृत किया है. छत्तीसगढ़ हज कमेटी का दावा है कि देश में छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा राज्य है, जहां की सरकार ने इस साल हाजियों को अहराम समेत अन्य जरूरी चींजें, जो एक हाजी को रखनी चाहिए वह निशुल्क उपलब्ध करा रही है. (Chhattisgarh Haj Committee giving Ahram free of cost to Hajji )

छत्तीसगढ़ हज कमेटी हाजियों को अहराम दे रही फ्री

हाजियों को दी जा रही ट्रेनिंग: छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की ओर से हाजियों को बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है. कमेटी के चेयरमैन मो. असलम खान ने बताया कि "हज यात्रा के लिए हाजियों को सऊदी अरब जाना होता है. वहां के नियम और कानून अलग हैं. ऐसे में यात्रा के दौरान किन किन बातों का ख्याल रखा जाना है, क्या सामान लेकर जाना है, वहां से क्या लेकर आना है. इस पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है. कमेटी ने ट्रेनिंग का कार्यक्रम जगदलपुर से शुरू किया है. उसके बाद अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में हज यात्रियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं. रायपुर में इसकी ट्रेनिंग 29 तारीख को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सम्भवतः छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जो हज यात्रियों को अहराम और किट बैग दे रहा है.


दुर्ग से सबसे अधिक यात्री: हज यात्रा पर जाने के लिए जिनका चयन हुआ है. इनमें सबसे कम सूरजपुर से केवल 1 यात्री है. दुर्ग जिला से सर्वाधिक 77 यात्रियों को मौका मिल रहा है. साथ ही 5 जिले ऐसे हैं, जहां से कोई यात्री नहीं आ रहा है. कुल 431 यात्री इस साल जाएंगे. इससे पहले 2018 में 423 और 2019 में 434 यात्री गए थे. 2 साल तक 2020 और 21 में कोरोना वायरस के चलते सऊदी अरब में अन्य देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया गया था. जिसकी वजह से दो साल बाद यात्रा शुरू हो रही है.

Haj Pilgrims 2022: हज यात्रियों पर कोई आर्थिक बोझ नहीं, अतीत का धोखा उजागर: नकवी


देश और प्रदेश के अमन चैन की दुआ की अपील: छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज यात्रियों से देश के साथ ही प्रदेश के अमन चैन की दुआ करने की अपील की गई है. इस साल हज यात्रा के लिए प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वालों में सर्वाधिक पुरूष हैं. उसके बाद महिलाएं शामिल हैं.उन्होंने बताया कि पुरुषों और महिलाओं की संख्या में उतना ज्यादा अंतर नहीं है.



इन पांच जिलों से एक भी यात्री नहीं: हज कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि इस साल सर्वाधिक दुर्ग जिले से हज यात्रियों के आवेदन हैं. उसके बाद रायपुर से आवेदन आया है. जशपुर, नारायणपुर, बीजापुर,बालोद और मुंगेली से एक भी आवेदन नहीं आए हैं. इन पांचों जिलों से इस साल एक भी यात्री हज यात्रा पर नहीं जाएंगे. सूरजपुर जिले से केवल एक ही व्यक्ति का आवेदन आया है. जिनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है.

जाने किस जिले से कितने आवेदन

शहरपुरुष महिला कुल शहर पुरुष महिला कुल शहर पुरुष महिला कुल
बस्तर5611कोरिया 111921गरियाबंद 336
बिलासपुर212344महासमुंद347बेमेतरा112
दंतेवाड़ा 112रायगढ़ 6612सूरजपुर101
धमतरी81220रायपुर 393170बलरामपुर 12416
दुर्ग 413677राजनांदगांव11819गौरेला पेंड्रा मरवाही527
जांजगीर चांपा 459सरगुजा347
कबीरधाम7714सुकमा437
कांकेर224कोंडागांव347
कोरबा12921बलौदाबाजार 336








ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.