रायपुर: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. बालोद, दंतेवाड़ा और बस्तर में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है. संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि विभाग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार को सीएम के साथ हुई चर्चा के में प्रदेश में बर्ड फ्लू के लिए कंट्रोल रूम का गठन का फैसला लिया गया.
बजट के लिए आयोजित बैठक में बर्ड फ्लू पर नियंत्रण और रोकथाम पर भी चर्चा की गई. इसके लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपेश रावटे (फोन नं- 9425588106), चुम्मन लाल सुधाकर (फोन नं- 6260223332), कमल किशोर दास (फोन नं- 9479097633), बसंत कुमार नाग (फोन नं- 9691840366) पर संपर्क कर अवगत कराने को कहा गया है.
पढ़ें- 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र
बालोद में सबसे पहले हुई पुष्टि
प्रदेश में सबसे पहले बालोद जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. इसके बाद से ही सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट पर है. जिले के गिधाली में जीएस पोल्ट्री फार्म के 5 सैंपल 11 जनवरी को जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजे गए थे. जहां जांच में सभी सैंपल पॉजिटिव आये थे.
दंतेवाड़ा के बचेली और कुपेर गांव में कुछ पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा था. जांच रिपोर्ट में सभी मृत पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.