ETV Bharat / city

VIDEO: छत्तीसगढ़ के किसान की वैष्णो देवी में राहुल गांधी से हुई अचानक मुलाकात - Vaishno Devi

छत्तीसगढ़ का एक किसान मां वैष्णो देवी के दर्शन करने परिवार के साथ पहुंचा. उसी दौरान राहुल गांधी भी मां के दर्शन करने पैदल पहुंचे थे. इसी दौरान किसान परिवार की राहुल गांधी से मुलाकात हो गई. राहुल से मिलकर किसान परिवार काफी खुश हुआ. राहुल ने भी काफी सहज अंदाज में उनसे बात की और कुछ समय उनके साथ बिताया.

Chhattisgarh farmer who bought scooty by selling cow dung suddenly met Rahul Gandhi in Vaishno Devi
छत्तीसगढ़ के किसान की राहुल गांधी से वैष्णो देवी में मुलाकात
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 8:01 AM IST

रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने जम्मू यात्रा के दौरान गुरुवार को मां वैष्णो देवी के दर्शन भी किए. पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के एक किसान परिवार के साथ अचानक मुलाकात हो गई. बस फिर क्या था, राहुल ने उन्हें अपने बास बिठाया और उनके साथ कुछ समय बिताया.

राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ का किसान परिवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंचे थे. जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद राहुल सीधे कटरा पहुंचे. जहां से वे माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पैदल ही निकल गए. इसी पदयात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के एक किसान परिवार की राहुल से मुलाकात हो गई. उन्होंने उनसे हालचाल पूछा. बातों ही बातों में किसान ने राहुल को बताया कि हाल ही में उसने एक गाड़ी खरीदी है. जो उसने गोबर बेच कर खरीदा है.

Chhattisgarh farmer who bought scooty by selling cow dung suddenly met Rahul Gandhi in Vaishno Devi
राहुल से अचानक मुलाकात से परिवार खुश

किसान ने कहा - 'हमर सरकार बहुत अच्छा काम करत हे'. किसान ने राहुल गांधी से कहा कि अभी सरकार को सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं, भूपेश किसानों, वनवासियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है. भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 6 हजार रुपए दे रही है.

Chhattisgarh farmer who bought scooty by selling cow dung suddenly met Rahul Gandhi in Vaishno Devi
राहुल से मिले किसान का परिवार

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचे राहुल गांधी

किसान ने उन्हें बताया कि उसने गोधन न्याय योजना (godhan nyaay yojana) में गोबर बेच कर अब तक 85 हजार रुपए की कमाई (earning by selling cow dung) कर ली है. इन पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी है. किसान ने कहा कि गौठान में भी हमारे यहां बहुत अच्छे काम हो रहे हैं.

रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने जम्मू यात्रा के दौरान गुरुवार को मां वैष्णो देवी के दर्शन भी किए. पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के एक किसान परिवार के साथ अचानक मुलाकात हो गई. बस फिर क्या था, राहुल ने उन्हें अपने बास बिठाया और उनके साथ कुछ समय बिताया.

राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ का किसान परिवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंचे थे. जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद राहुल सीधे कटरा पहुंचे. जहां से वे माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पैदल ही निकल गए. इसी पदयात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के एक किसान परिवार की राहुल से मुलाकात हो गई. उन्होंने उनसे हालचाल पूछा. बातों ही बातों में किसान ने राहुल को बताया कि हाल ही में उसने एक गाड़ी खरीदी है. जो उसने गोबर बेच कर खरीदा है.

Chhattisgarh farmer who bought scooty by selling cow dung suddenly met Rahul Gandhi in Vaishno Devi
राहुल से अचानक मुलाकात से परिवार खुश

किसान ने कहा - 'हमर सरकार बहुत अच्छा काम करत हे'. किसान ने राहुल गांधी से कहा कि अभी सरकार को सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं, भूपेश किसानों, वनवासियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है. भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 6 हजार रुपए दे रही है.

Chhattisgarh farmer who bought scooty by selling cow dung suddenly met Rahul Gandhi in Vaishno Devi
राहुल से मिले किसान का परिवार

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचे राहुल गांधी

किसान ने उन्हें बताया कि उसने गोधन न्याय योजना (godhan nyaay yojana) में गोबर बेच कर अब तक 85 हजार रुपए की कमाई (earning by selling cow dung) कर ली है. इन पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी है. किसान ने कहा कि गौठान में भी हमारे यहां बहुत अच्छे काम हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.