ETV Bharat / city

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, 52 नए मरीज मिले

chhattisgarh covid19 latest update
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 7:27 AM IST

Updated : Jun 6, 2020, 10:21 PM IST

22:18 June 06

छत्तीसगढ़ में मिले 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

  • COVID 19 - 52 more positive patients reported today evening during tests conducted at AIIMS. They are as follow-
    28 Kabirdham
    11 Raipur
    06 Durg
    03 Raigarh
    02 Mungeli
    01 Jaspur
    01 Bilaspur #IndiaFightsCOVID19

    — AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में 52 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. कवर्धा से 28, रायपुर से 11, दुर्ग से 6, रायगढ़ से 3, मुंगेली से 2, जशपुर और बिलासपुर से 1-1 मरीज मिले है.  

20:57 June 06

23 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में आज कुल 23 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 660 है.

15:28 June 06

छत्तीसगढ़ में कोरोना से चौथी मौत, प्रदेश में कुल 669 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 22 नए मामले सामने आए है. वहीं 12 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अबतक 4 मौतें हो चुकी है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 669 पहुंच गया है.       

15:25 June 06

कोरोना ने छत्तीसगढ़ में चौथी मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमित 4 नए मरीज मिले हैं. इसी बीच एक और मरीज ने दम तोड़ दिया. मरीज एचआईवी से ग्रसित था. 

13:25 June 06

कोरोना संक्रमित 18 नए मरीज मिले, 12 हुए ठीक

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 18 नए मरीज मिले हैं. कुल आंकड़ा बढ़कर 679 हो गया है. बलौदाबाजार से 14 और सूरजपुर से एक और कोरबा से तीन नए मरीज मिले हैं. 

09:29 June 06

कोरोना वायरस से युवती की मौत

  • A 19 years old female patient was shifted to AIIMS Raipur, on 1st June from RKCH after being found positive for Noval Corona Virus. She had Leukemia. Despite all the effort her condition started to deteriorate and sadly she succumbed to her illness on 05.06.2020 at 9.45 pm.

    — AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. 19 वर्षीय युवती को 1 जून को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. युवती ल्यूकेमिया से पीड़ित थी. छत्तीसगढ़ में कोरोना से ये तीसरी मौत है. 

06:30 June 06

COVID-19 UPDATE: एक ही दिन में आए 127 पॉजिटिव मामले, कुल आंकड़ा 900 के पार

कोविड19 ट्रैकर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. एक ही दिन में प्रदेश में 127 मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 903 पॉजिटिव मामले सामने सामने आ चुके हैं, जिसमें से 231 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 661 है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मरीजों में रायपुर का पुलिसकर्मी भी शामिल है, हालांकि छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े स्थिर बने हुए हैं. छत्तीसगढ़ के 23 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. इसमें बस्तर संभाग के 2 जिले शामिल हैं.

22:18 June 06

छत्तीसगढ़ में मिले 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

  • COVID 19 - 52 more positive patients reported today evening during tests conducted at AIIMS. They are as follow-
    28 Kabirdham
    11 Raipur
    06 Durg
    03 Raigarh
    02 Mungeli
    01 Jaspur
    01 Bilaspur #IndiaFightsCOVID19

    — AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में 52 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. कवर्धा से 28, रायपुर से 11, दुर्ग से 6, रायगढ़ से 3, मुंगेली से 2, जशपुर और बिलासपुर से 1-1 मरीज मिले है.  

20:57 June 06

23 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में आज कुल 23 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 660 है.

15:28 June 06

छत्तीसगढ़ में कोरोना से चौथी मौत, प्रदेश में कुल 669 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 22 नए मामले सामने आए है. वहीं 12 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अबतक 4 मौतें हो चुकी है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 669 पहुंच गया है.       

15:25 June 06

कोरोना ने छत्तीसगढ़ में चौथी मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमित 4 नए मरीज मिले हैं. इसी बीच एक और मरीज ने दम तोड़ दिया. मरीज एचआईवी से ग्रसित था. 

13:25 June 06

कोरोना संक्रमित 18 नए मरीज मिले, 12 हुए ठीक

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 18 नए मरीज मिले हैं. कुल आंकड़ा बढ़कर 679 हो गया है. बलौदाबाजार से 14 और सूरजपुर से एक और कोरबा से तीन नए मरीज मिले हैं. 

09:29 June 06

कोरोना वायरस से युवती की मौत

  • A 19 years old female patient was shifted to AIIMS Raipur, on 1st June from RKCH after being found positive for Noval Corona Virus. She had Leukemia. Despite all the effort her condition started to deteriorate and sadly she succumbed to her illness on 05.06.2020 at 9.45 pm.

    — AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. 19 वर्षीय युवती को 1 जून को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. युवती ल्यूकेमिया से पीड़ित थी. छत्तीसगढ़ में कोरोना से ये तीसरी मौत है. 

06:30 June 06

COVID-19 UPDATE: एक ही दिन में आए 127 पॉजिटिव मामले, कुल आंकड़ा 900 के पार

कोविड19 ट्रैकर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. एक ही दिन में प्रदेश में 127 मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 903 पॉजिटिव मामले सामने सामने आ चुके हैं, जिसमें से 231 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 661 है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मरीजों में रायपुर का पुलिसकर्मी भी शामिल है, हालांकि छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े स्थिर बने हुए हैं. छत्तीसगढ़ के 23 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. इसमें बस्तर संभाग के 2 जिले शामिल हैं.

Last Updated : Jun 6, 2020, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.