रायपुर: छत्तीसगढ़ अब कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. दो साल बाद रविवार को प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. पॉजिटिविटी दर भी 0 प्रतिशत रही. रविवार को प्रदेश में 1 हजार 665 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी उत्साहित है. प्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या 47 है. 11 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो हैं. (chhattisgarh corona update today )
छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति: छत्तीसगढ़ के 11 जिले कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं है. प्रदेश में 1 से 6 अप्रैल के बीच 17 जिले राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा, कोरिया, रायपुर, रायगढ़, जशपुर, कोरबा, सुकमा, बीजापुर, धमतरी, बलरामपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा में भी एक्टिव मरीज नहीं मिले.
दिल्ली कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं, एक की मौत
छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का आंकड़ा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक के करीब शत-प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 69 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है. यहां 18 वर्ष से अधिक के 2 करोड़ 15 लाख 44 हजार 268 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के 11 लाख 38 हजार 967 बच्चों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश में 1 करोड़ 76 लाख 74 हजार 281 लोगों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है. दोनों आयु वर्गों में पहली और दूसरी और प्रिकॉशन डोज को मिलाकर 8 अप्रैल तक तीन करोड़ 96 लाख 64 हजार 568 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण का औसत राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण औसत प्रथम और सेकेंड डोज के लिए 96 प्रतिशत और 83 प्रतिशत है. (Vaccination figures in Chhattisgarh)