ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत, रायपुर में मिले 152 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - Corona positive in Chhattisgarh

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-24may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:20 AM IST

Updated : May 24, 2021, 4:16 PM IST

15:44 May 24

रायपुर में ICU के 577 बेड खाली

रायपुर: प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है, वहीं अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32,532 बेड हैं. 

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड32869  
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11499  
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट7522  
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16675  
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट12932
टोटल एचडीयू बेड 1653
खाली एचडीयू बेड  799 
टोटल आईसीयू बेड2989 
खाली आईसीयू बेड 1094 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1091
खाली वेंटिलेटर 299 
टोटल बेड अवेलेबल22400

रायपुर में कितने बेड खाली

 

बेड    टोटल     फुल     खाली  
नॉर्मल बेड   2019    226  1793  
ऑक्सीजन बेड3257  684            2573 
एचडीयू बेड 564      106   458  
आईसीयू बेड 855     278577 
वेंटिलेटर बेड 491   299  192

08:39 May 24

बिलासपुर सिम्स से रायपुर रेफर किए गए ब्लैक फंगस के मरीज

ब्लैक फंगस के तीन मरीजों को सिम्स से रायपुर रेफर किया गया है. मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर भेजा गया है. सिम्स बिलासपुर में ब्लैक फंगस के 10 मरीज भर्ती है.

08:16 May 24

होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूम रहे थे पॉजिटिव मरीज

रविवार को बस्तर पुलिस ने होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर सड़क में घूमने वाले 2 संक्रमित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये FIR दर्ज किया है. दोनों ही संक्रमितों को पुलिस निगरानी में होम आइसोलेट किया गया है. होम आइसोलेट की समयावधि खत्म होने के बाद दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बेवजह घूमने वालो के खिलाफ बस्तर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 80 से ज्यादा वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालान वसूला है. एक किराना दुकान संचालक के खिलाफ भी लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की गई है.

08:06 May 24

इन जिलों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

रविवार को सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज कोरिया में 254 मिले हैं. जशपुर में 238, सरगुजा में 210, रायगढ़ में 216 मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक 12 लोगों की मौत रायपुर में हुई है. जांजगीर-चांपा में 9, रायगढ़ में 8 और जशपुर में 5 लोगों की मौत हुई है.

08:05 May 24

प्रदेश में लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रहा है. 23 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 6.52% है. प्रदेश भर में 50722 सैंपल की जांच में से 3306 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग समूह का टीकाकरण राज्य के 314 केंद्रों में किया जा रहा है. प्रदेश में 23 मई तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 7 लाख 22 हजार 2 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है.

06:49 May 24

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में कम हो रहे कोरोना केस

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-24may
कोरोना के जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत की खबर सामने आई है. प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है. कुल 3 हजार 306 नए कोरोना संक्रमित रविवार को मिले हैं. 7 हजार 232 लोग ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं. कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़े में भी कमी आई है. रविवार को 92 मरीजों की मौत हुई है. कुल एक्टिव केस की अगर बात करें तो 65 हजार 774 मरीजों का होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. 

रायपुर में कम हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

रायपुर में रविवार को 152 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 12 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. रायपुर में एक महीने बाद लोगों को कोरोना से राहत मिली है. लॉकडाउन के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की गई है. 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

दिनांक नए पॉजिटिव केस  मौत
19-05-2021  5680146
20-05-2021 5212113
21-05-2021 494396
22-05-20214328103
23-05-2021330692

ब्लैक फंगस अधिसूचित रोग घोषित

प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित कर दिया है. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 114 मरीज ब्लैक फंगस के सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

15:44 May 24

रायपुर में ICU के 577 बेड खाली

रायपुर: प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है, वहीं अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32,532 बेड हैं. 

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड32869  
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11499  
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट7522  
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16675  
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट12932
टोटल एचडीयू बेड 1653
खाली एचडीयू बेड  799 
टोटल आईसीयू बेड2989 
खाली आईसीयू बेड 1094 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1091
खाली वेंटिलेटर 299 
टोटल बेड अवेलेबल22400

रायपुर में कितने बेड खाली

 

बेड    टोटल     फुल     खाली  
नॉर्मल बेड   2019    226  1793  
ऑक्सीजन बेड3257  684            2573 
एचडीयू बेड 564      106   458  
आईसीयू बेड 855     278577 
वेंटिलेटर बेड 491   299  192

08:39 May 24

बिलासपुर सिम्स से रायपुर रेफर किए गए ब्लैक फंगस के मरीज

ब्लैक फंगस के तीन मरीजों को सिम्स से रायपुर रेफर किया गया है. मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर भेजा गया है. सिम्स बिलासपुर में ब्लैक फंगस के 10 मरीज भर्ती है.

08:16 May 24

होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूम रहे थे पॉजिटिव मरीज

रविवार को बस्तर पुलिस ने होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर सड़क में घूमने वाले 2 संक्रमित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये FIR दर्ज किया है. दोनों ही संक्रमितों को पुलिस निगरानी में होम आइसोलेट किया गया है. होम आइसोलेट की समयावधि खत्म होने के बाद दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बेवजह घूमने वालो के खिलाफ बस्तर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 80 से ज्यादा वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालान वसूला है. एक किराना दुकान संचालक के खिलाफ भी लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की गई है.

08:06 May 24

इन जिलों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

रविवार को सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज कोरिया में 254 मिले हैं. जशपुर में 238, सरगुजा में 210, रायगढ़ में 216 मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक 12 लोगों की मौत रायपुर में हुई है. जांजगीर-चांपा में 9, रायगढ़ में 8 और जशपुर में 5 लोगों की मौत हुई है.

08:05 May 24

प्रदेश में लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रहा है. 23 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 6.52% है. प्रदेश भर में 50722 सैंपल की जांच में से 3306 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग समूह का टीकाकरण राज्य के 314 केंद्रों में किया जा रहा है. प्रदेश में 23 मई तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 7 लाख 22 हजार 2 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है.

06:49 May 24

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में कम हो रहे कोरोना केस

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-24may
कोरोना के जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत की खबर सामने आई है. प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है. कुल 3 हजार 306 नए कोरोना संक्रमित रविवार को मिले हैं. 7 हजार 232 लोग ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं. कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़े में भी कमी आई है. रविवार को 92 मरीजों की मौत हुई है. कुल एक्टिव केस की अगर बात करें तो 65 हजार 774 मरीजों का होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. 

रायपुर में कम हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

रायपुर में रविवार को 152 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 12 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. रायपुर में एक महीने बाद लोगों को कोरोना से राहत मिली है. लॉकडाउन के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की गई है. 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

दिनांक नए पॉजिटिव केस  मौत
19-05-2021  5680146
20-05-2021 5212113
21-05-2021 494396
22-05-20214328103
23-05-2021330692

ब्लैक फंगस अधिसूचित रोग घोषित

प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित कर दिया है. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 114 मरीज ब्लैक फंगस के सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

Last Updated : May 24, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.