ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में बड़ी राहत, 5 हजार के नीचे आया पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा - chhattisgarh corona update

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-17may
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:04 AM IST

Updated : May 17, 2021, 10:47 PM IST

22:44 May 17

बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 331 कोरोना मरीज

बलौदाबाजार में सोमवार को कोरोना के 331 नए मरीजों की पहचान की घई है. कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. जिले में कुल 3447 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें सबसे ज्यादा मरीज दाबाजार विकासखण्ड के हैं. जबकि 90 मरीज बिालईगढ़ के हैं. तो वहीं 63 मरीज कसडोल विकासखंड के हैं. जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 38 हजार 883 पहुंच गई है

11:09 May 17

रविवार को बलौदाबाजार में 306 नए कोरोना मरीजों की पहचान

बलौदाबाजार में रविवार को 306 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल यहां एक्टिव केस 5 हजार 801 हैं. अब तक कुल 383 लोगों की जान कोरोना से गई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कोरोना केसेज में कमी देखने को मिली है.

11:08 May 17

कमार समाज के राष्ट्रीय महासचिव गांडाराय सोरी का निधन

कमार समाज के राष्ट्रीय महासचिव गांडाराय सोरी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. सोरी जनजातीय समाज के प्रमुख कार्यकर्ताओं में से एक थे. वर्तमान में वे झरिया बाहरा के आश्रम में अधीक्षक के रूप मे पदस्थ थे. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, होम आइसोलेशन में उनका इलाज जारी था. रविवार की सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें मैनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें गरियाबंद रेफर कर दिया था जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

06:22 May 17

छत्तीसगढ़ में मिले 4888 मरीज

छत्तीसगढ़ में अब लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या घटती जा रही है. 2 महीने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5000 के नीचे आया है. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में रविवार को 4,888 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 144 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. हालांकि रविवार को कोरोना टेस्ट की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले कम रही. रविवार को प्रदेश में 52,028 कोविड टेस्ट हुए हैं.

इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन

31 मई तक लॉक जिले

  • रायपुर 31 मई तक लॉक
  • दुर्ग में 31 मई तक लॉकडाउन
  • कोरबा में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • धमतरी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • जांजगीर-चांपा में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • बेमेतरा में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • बालोद 31 मई तक लॉक
  • राजनांदगांव 31 मई तक लॉक
  • मुंगेली में भी 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • सूरजपुर 31 मई तक लॉक
  • मरवाही में 31 मई तक लॉकडाउन
  • रायगढ़ में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • महासमुंद में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • गरियाबंद 31 मई तक लॉक
  • दंतेवाड़ा में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • रायगढ़ 31 मई तक लॉक
  • कोंडागांव में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • सरगुजा 31 मई तक लॉक
  • बस्तर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • कोरिया में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • कवर्धा में 31 मई तक लॉकडाउन

22:44 May 17

बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 331 कोरोना मरीज

बलौदाबाजार में सोमवार को कोरोना के 331 नए मरीजों की पहचान की घई है. कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. जिले में कुल 3447 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें सबसे ज्यादा मरीज दाबाजार विकासखण्ड के हैं. जबकि 90 मरीज बिालईगढ़ के हैं. तो वहीं 63 मरीज कसडोल विकासखंड के हैं. जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 38 हजार 883 पहुंच गई है

11:09 May 17

रविवार को बलौदाबाजार में 306 नए कोरोना मरीजों की पहचान

बलौदाबाजार में रविवार को 306 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल यहां एक्टिव केस 5 हजार 801 हैं. अब तक कुल 383 लोगों की जान कोरोना से गई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कोरोना केसेज में कमी देखने को मिली है.

11:08 May 17

कमार समाज के राष्ट्रीय महासचिव गांडाराय सोरी का निधन

कमार समाज के राष्ट्रीय महासचिव गांडाराय सोरी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. सोरी जनजातीय समाज के प्रमुख कार्यकर्ताओं में से एक थे. वर्तमान में वे झरिया बाहरा के आश्रम में अधीक्षक के रूप मे पदस्थ थे. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, होम आइसोलेशन में उनका इलाज जारी था. रविवार की सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें मैनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें गरियाबंद रेफर कर दिया था जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

06:22 May 17

छत्तीसगढ़ में मिले 4888 मरीज

छत्तीसगढ़ में अब लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या घटती जा रही है. 2 महीने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5000 के नीचे आया है. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में रविवार को 4,888 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 144 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. हालांकि रविवार को कोरोना टेस्ट की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले कम रही. रविवार को प्रदेश में 52,028 कोविड टेस्ट हुए हैं.

इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन

31 मई तक लॉक जिले

  • रायपुर 31 मई तक लॉक
  • दुर्ग में 31 मई तक लॉकडाउन
  • कोरबा में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • धमतरी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • जांजगीर-चांपा में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • बेमेतरा में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • बालोद 31 मई तक लॉक
  • राजनांदगांव 31 मई तक लॉक
  • मुंगेली में भी 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • सूरजपुर 31 मई तक लॉक
  • मरवाही में 31 मई तक लॉकडाउन
  • रायगढ़ में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • महासमुंद में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • गरियाबंद 31 मई तक लॉक
  • दंतेवाड़ा में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • रायगढ़ 31 मई तक लॉक
  • कोंडागांव में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • सरगुजा 31 मई तक लॉक
  • बस्तर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • कोरिया में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • कवर्धा में 31 मई तक लॉकडाउन
Last Updated : May 17, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.