रायपुर: छत्तीसगढ़ सीजीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तारीखों का एलान कर दिया गया है. 3 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक 10वीं बोर्ड की परीक्षा चलेगी. जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वी के गोयल ने की घोषणा
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वी के गोयल ने यह विस्तृत टाइम टेबल (CGBSE Board Exam 2022 date) जारी किया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 8 बजे से 12.15 बजे तक होगी. प्रैक्टिकल परीक्षा तीन मार्च से 11 मार्च के बीच होंगे. परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं.
परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी
परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को समय पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा. एग्जाम हॉल में सुबह 8:45 बजे के बाद किसी भी छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संबंध सभी विद्यालयों के प्राचार्य को परीक्षा से जुड़ी जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाने के निर्देश दिए हैं. स्कूल के टीचर को भी छात्र-छात्राओं को परीक्षा के विषय में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.