ETV Bharat / city

BREAKING NEWS: खारुन नदी से दो लाश बरामद - chhattisgarh big news

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 6:35 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 7:43 PM IST

19:42 September 06

खारुन नदी से दो लाश बरामद

खारुन नदी में बहे शिक्षक और उसके नाती की लाश बरामद की गई है. करीब 32 घंटे दोनों की लाश मिली है. मंगलवार सुबह करीब 8 बजे शिक्षक के भतीजे का शव मिला था. तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. सोमवार को तीन बह गए थे. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ था. नदी में अचानक तेज बहाव में यह बह गए थे. एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम ने तीनों शव को बरामद किया है. रायपुर के धरसीवां का मामला है.

19:38 September 06

छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला

छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला हुआ है. कुल 15 अधिकारियों का तबादला किया गया है.

19:22 September 06

बीजापुर में एक छात्र ने लगाई फांसी

बीजापुर के उसूर ब्लॉक में एक छात्र ने फांसी लगाई है. कोरसागुडा के बालक छात्रावास में छात्र ने फांसी लगाई. गंभीर हालत में छात्र को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

19:13 September 06

संजीव श्रीवास्तव ने मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम पर लगाए गंभीर आरोप

सूरजपुर में कांग्रेस के जिला संयुक्त महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रेमसाय कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठा केस करवा रहे हैं. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तोड़ने का काम वह कर रहे हैं. सीएम से मिलकर वह प्रेमसाय सिंह टेकाम के खिलाफ शिकायत करेंगे

17:29 September 06

कांकेर में महिला नक्सली का सरेंडर

कांकेर में एक महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. एसपी शलभ सिन्हा के सामने महिला नक्सली ने हथियार डाले हैं. नक्सली का नाम पार्वती शोरी है. वह साल 2019 से नक्सल संगठन में जुड़ी थी.

17:11 September 06

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रायपुर

रायपुर: संघ प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर रेलवे स्टेशन पर मोहन भागवत का जोरदार स्वागत हुआ है. मोहन भागवत जैनम मानस भवन के लिए रवाना हो गए हैं. सात सितंबर से संघ प्रमुख आरएसएस की अहम बैठक में शामिल होंगे.

14:21 September 06

रायपुर ब्रेकिंग:अभनपुर में महिला की संदिग्ध मौत

रायपुर ब्रेकिंग:अभनपुर में महिला की संदिग्ध मौत

पति के शहर से बाहर जाने पर जेठ ने महिला की स्वाभाविक मौत बताकर कर ली थी शमशान ले जाने की तैयारी

मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना देने पर महिला की रुकवाई शवयात्रा

गला घोंटने के शरीर पर निशान मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर PM के लिए भेजा

13:55 September 06

धमतरी: रोड रोलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

धमतरी ब्रेकिंग: रोड रोलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

आमने सामने टक्कर के दौरान बाइक सवार रोलर में दबा

भखारा के कोलियारी के पास चल रहा है रोड निर्माण कार्य

मृतक अन्ना राम साहू थुहा नवागांव का रहने वाला

धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस

12:39 September 06

शिक्षक भर्ती को लेकर भूपेश कैबिनेट की बैठक में हो सकता है फैसला

रायपुर ब्रेकिंग: कैबिनेट बैठक में लिए जा सकते हैं कई फैसले

शिक्षक भर्ती को लेकर कैबिनेट की बैठक में हो सकता है निर्णय

धान खरीदी के साथ किसानों को हुए नुकसान को लेकर भी सरकार ले सकती है फैसला

12:18 September 06

रायपुर: तेलीबांधा में स्विफ्ट डिजायर कार से 42 किलो गांजा बरामद

रायपुर ब्रेकिंग: तेलीबांधा इलाके में स्विफ्ट डिजायर कार से 42 किलो गांजा बरामद

पुलिस ने आरोपी कार चालक राकेश नागपुरे को किया गिरफ्तार

भिलाई कोहका का रहने वाला है आरोपी

ओडिशा से गांजा लाकर भिलाई की तरफ जा रहा था आरोपी

गिरफ्तार तस्कर यूपी में करता है गांजे की तस्करी

जब्त गांजे की कीमत 6 लाख 30 हजार रुपये

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया केस

आरोपी पहले भी गांजे के प्रकरण में जा चुका है जेल

12:07 September 06

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू

रायपुर ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की गई है बैठक

11:43 September 06

कांकेर मलांजकुडुम जलप्रपात में डूबे युवक का शव बरामद, दूसरे युवक की तलाश जारी

कांकेर ब्रेकिंग: मलांजकुडुम जलप्रपात में डूबे दो युवकों में एक का शव बरामद

जलप्रपात के पत्थरों के बीच फंसा है शव

शव को निकालने का प्रयास जारी

दूसरे युवक की तलाश भी जारी

11:18 September 06

खारुन में डूबे शिक्षक परिवार में से एक शव बरामद

रायपुर ब्रेकिंग: रायपुर के धरसीवां मुर्रा गांव में खारुन एनीकट में डूबे शिक्षक समेत 1 ही परिवार के 3 लोगों में से 1 शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान शेखर बंजारे के रूप में हुई है. मृतक लापता टीचर लखनलाल बंजारे का भतीजा है. मास्टर शंकरलाल बंजारे और उसके नाती हरजीत भारती की तलाश में SDRF की टीम जुटी है. धरसीवां थाना इलाके का मामला है.

09:45 September 06

हार्ट अटैक से विधायक की मौत पर सीएम योगी ने जताया शोक

लखीमपुर खीरी: भारतीय जनता पार्टी के गोला गोकरण नाथ से विधायक अरविंद गिरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. उनके बड़े भाई मधुसूदन गिरी ने उनकी मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह वह स्वस्थ थे और लखनऊ जा रहे थे. जहां रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

08:33 September 06

दूध की कीमतों में फिर से इजाफा

राजस्थान में लम्पी वायरस (Lumpy Virus in Rajasthan) के बढ़ते कहर के बीच एक बार फिर आम आदमी के लिए परेशान करने वाली खबर है. सरस ने अपने दूध की कीमतों में फिर से इजाफा (Saras Milk Price Hike) कर दिया है. दूध की दरों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Saras Milk Price Hike By Rs 2 per Litre) हुई है. गोल्ड दूध अब 58 रुपए के बजाय 60 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा. सरस ताजा दूध ( टोंड मिल्क) अब 46 के बजाय 48 रुपए में मिलेगा. सरस स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) अब 52 के बजाय 54 रुपए में मिलेगा. सरस स्मार्ट (डीटीएम) दूध 38 के बजाय 40 रुपए में मिलेगा. गाय का दूध 48 के बजाय 50 रुपए में मिलेगा. सरस लाइट दूध 400ml अब 13 रुपए में मिलेगा. यह रेट आज शाम की सप्लाई से प्रभावी होंगी. बता दें, बीते 9 महीनों में दूध 6 रुपए महंगा हो गया है.

06:27 September 06

BREAKING NEWS

रायपुर: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी बैठक

19:42 September 06

खारुन नदी से दो लाश बरामद

खारुन नदी में बहे शिक्षक और उसके नाती की लाश बरामद की गई है. करीब 32 घंटे दोनों की लाश मिली है. मंगलवार सुबह करीब 8 बजे शिक्षक के भतीजे का शव मिला था. तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. सोमवार को तीन बह गए थे. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ था. नदी में अचानक तेज बहाव में यह बह गए थे. एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम ने तीनों शव को बरामद किया है. रायपुर के धरसीवां का मामला है.

19:38 September 06

छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला

छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला हुआ है. कुल 15 अधिकारियों का तबादला किया गया है.

19:22 September 06

बीजापुर में एक छात्र ने लगाई फांसी

बीजापुर के उसूर ब्लॉक में एक छात्र ने फांसी लगाई है. कोरसागुडा के बालक छात्रावास में छात्र ने फांसी लगाई. गंभीर हालत में छात्र को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

19:13 September 06

संजीव श्रीवास्तव ने मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम पर लगाए गंभीर आरोप

सूरजपुर में कांग्रेस के जिला संयुक्त महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रेमसाय कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठा केस करवा रहे हैं. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तोड़ने का काम वह कर रहे हैं. सीएम से मिलकर वह प्रेमसाय सिंह टेकाम के खिलाफ शिकायत करेंगे

17:29 September 06

कांकेर में महिला नक्सली का सरेंडर

कांकेर में एक महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. एसपी शलभ सिन्हा के सामने महिला नक्सली ने हथियार डाले हैं. नक्सली का नाम पार्वती शोरी है. वह साल 2019 से नक्सल संगठन में जुड़ी थी.

17:11 September 06

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रायपुर

रायपुर: संघ प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर रेलवे स्टेशन पर मोहन भागवत का जोरदार स्वागत हुआ है. मोहन भागवत जैनम मानस भवन के लिए रवाना हो गए हैं. सात सितंबर से संघ प्रमुख आरएसएस की अहम बैठक में शामिल होंगे.

14:21 September 06

रायपुर ब्रेकिंग:अभनपुर में महिला की संदिग्ध मौत

रायपुर ब्रेकिंग:अभनपुर में महिला की संदिग्ध मौत

पति के शहर से बाहर जाने पर जेठ ने महिला की स्वाभाविक मौत बताकर कर ली थी शमशान ले जाने की तैयारी

मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना देने पर महिला की रुकवाई शवयात्रा

गला घोंटने के शरीर पर निशान मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर PM के लिए भेजा

13:55 September 06

धमतरी: रोड रोलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

धमतरी ब्रेकिंग: रोड रोलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

आमने सामने टक्कर के दौरान बाइक सवार रोलर में दबा

भखारा के कोलियारी के पास चल रहा है रोड निर्माण कार्य

मृतक अन्ना राम साहू थुहा नवागांव का रहने वाला

धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस

12:39 September 06

शिक्षक भर्ती को लेकर भूपेश कैबिनेट की बैठक में हो सकता है फैसला

रायपुर ब्रेकिंग: कैबिनेट बैठक में लिए जा सकते हैं कई फैसले

शिक्षक भर्ती को लेकर कैबिनेट की बैठक में हो सकता है निर्णय

धान खरीदी के साथ किसानों को हुए नुकसान को लेकर भी सरकार ले सकती है फैसला

12:18 September 06

रायपुर: तेलीबांधा में स्विफ्ट डिजायर कार से 42 किलो गांजा बरामद

रायपुर ब्रेकिंग: तेलीबांधा इलाके में स्विफ्ट डिजायर कार से 42 किलो गांजा बरामद

पुलिस ने आरोपी कार चालक राकेश नागपुरे को किया गिरफ्तार

भिलाई कोहका का रहने वाला है आरोपी

ओडिशा से गांजा लाकर भिलाई की तरफ जा रहा था आरोपी

गिरफ्तार तस्कर यूपी में करता है गांजे की तस्करी

जब्त गांजे की कीमत 6 लाख 30 हजार रुपये

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया केस

आरोपी पहले भी गांजे के प्रकरण में जा चुका है जेल

12:07 September 06

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू

रायपुर ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की गई है बैठक

11:43 September 06

कांकेर मलांजकुडुम जलप्रपात में डूबे युवक का शव बरामद, दूसरे युवक की तलाश जारी

कांकेर ब्रेकिंग: मलांजकुडुम जलप्रपात में डूबे दो युवकों में एक का शव बरामद

जलप्रपात के पत्थरों के बीच फंसा है शव

शव को निकालने का प्रयास जारी

दूसरे युवक की तलाश भी जारी

11:18 September 06

खारुन में डूबे शिक्षक परिवार में से एक शव बरामद

रायपुर ब्रेकिंग: रायपुर के धरसीवां मुर्रा गांव में खारुन एनीकट में डूबे शिक्षक समेत 1 ही परिवार के 3 लोगों में से 1 शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान शेखर बंजारे के रूप में हुई है. मृतक लापता टीचर लखनलाल बंजारे का भतीजा है. मास्टर शंकरलाल बंजारे और उसके नाती हरजीत भारती की तलाश में SDRF की टीम जुटी है. धरसीवां थाना इलाके का मामला है.

09:45 September 06

हार्ट अटैक से विधायक की मौत पर सीएम योगी ने जताया शोक

लखीमपुर खीरी: भारतीय जनता पार्टी के गोला गोकरण नाथ से विधायक अरविंद गिरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. उनके बड़े भाई मधुसूदन गिरी ने उनकी मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह वह स्वस्थ थे और लखनऊ जा रहे थे. जहां रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

08:33 September 06

दूध की कीमतों में फिर से इजाफा

राजस्थान में लम्पी वायरस (Lumpy Virus in Rajasthan) के बढ़ते कहर के बीच एक बार फिर आम आदमी के लिए परेशान करने वाली खबर है. सरस ने अपने दूध की कीमतों में फिर से इजाफा (Saras Milk Price Hike) कर दिया है. दूध की दरों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Saras Milk Price Hike By Rs 2 per Litre) हुई है. गोल्ड दूध अब 58 रुपए के बजाय 60 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा. सरस ताजा दूध ( टोंड मिल्क) अब 46 के बजाय 48 रुपए में मिलेगा. सरस स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) अब 52 के बजाय 54 रुपए में मिलेगा. सरस स्मार्ट (डीटीएम) दूध 38 के बजाय 40 रुपए में मिलेगा. गाय का दूध 48 के बजाय 50 रुपए में मिलेगा. सरस लाइट दूध 400ml अब 13 रुपए में मिलेगा. यह रेट आज शाम की सप्लाई से प्रभावी होंगी. बता दें, बीते 9 महीनों में दूध 6 रुपए महंगा हो गया है.

06:27 September 06

BREAKING NEWS

रायपुर: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी बैठक

Last Updated : Sep 6, 2022, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.