रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के पूरक परीक्षा परिणाम (10th 12th Supplementary Exam)जारी किए है. सप्लीमेंट्री के विद्यार्थियों को मौका मिलने के बाद भी इस बार पास होने वालों का प्रतिशत कम है .छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने वीके गोयल ने बताया कि दसवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा में 22.88% स्टूडेंट पास हुए है है. वही 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा में 38.36 % विद्यार्थी पास हुए हैं.
कैसा रहा सप्लीमेंट्री का परिणाम : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि ''इस साल 10 वीं पूरक परीक्षा में 35126 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिनमें से 8036 विद्यार्थी ही पास हो पाए हैं. दसवीं की पूरक परीक्षा में 19350 बालक और 15776 बालिकायें सम्मिलित हुई थी. अर्थात् पास होने वाले कुल विद्यार्थियों का प्रतिशत 22.88 सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में 579 विद्यार्थी हैं. द्वितीय श्रेणी में 6178 , और तृतीय श्रेणी 1279 विद्यार्थी पास हुए हैं. 06 परीक्षार्थियों के परिणाम कई कारणों से रोके गये हैं. जिनमें 4 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये है. 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये (Supplementary Exam Result Declared ) जायेंगे.''
12वीं बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा में सिर्फ 38.36 प्रतिशत विद्यार्थी पास : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि ''12 वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा इस साल 41236 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. इस परीक्षा में 15819 स्टूडेंट पास हुए हैं . बारहवीं की पूरक परीक्षा में 19852 बालक तथा 21384 बालिकाएं सम्मिलित हुई थी. परीक्षा में पास होने वाली बालिकाओं का प्रतिशत 40.97 तथा बालकों का प्रतिशत 35.55 है. इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 1478 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 13011 विद्यार्थी और तृतीय श्रेणी से 1330 विद्यार्थी पास हुए है. इस परीक्षा में 5 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोका गया है.''
कहां चेक करें परिणाम : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने बताया कि " हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा के विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम मंडल के अधिकारिक वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in पर देख सकते है.''