ETV Bharat / city

रायपुर में छत्तीसगढ़ भाजपा की बैठक, मिशन 2023 पर फोकस - छत्तीसगढ़ भाजपा न्यूज

छत्तीसगढ़ भाजपा मिशन 2023 पर फोकस कर रही है. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने रायपुर में भाजपा विधायकों-सांसदों की बैठक ली. उन्होंने कोर कमेटी की बैठक लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Chhattisgarh BJP meeting in Raipur
छत्तीसगढ़ भाजपा मिशन 2023
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 6:58 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. हाल ही में बस्तर दौरे के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहीं हैं. रायपुर में आज डी पुरंदेश्वरी ने सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित कई विधायक मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ भाजपा मिशन 2023

छत्तीसगढ़ भाजपा विधायकों की बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक विधायकों की बैठक ली. जानकारी के मुताबिक पुरंदेश्वरी ने विधायकों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा में भाजपा जनता के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके बीच जाएं और उनकी समस्याओं का भी निराकरण करें.

Nava Raipur Kisan Andolan: 'सरकार सिर्फ कर रही जुमलेबाजी, जारी रहेगा आंदोलन'

छत्तीसगढ़ सांसदों की बैठक के बाद कोर कमेटी की बैठक

विधायकों की क्लास लगाने के बाद 11:30 बजे से डी पुरंदेश्वरी ने सांसदों की बैठक ली. सांसदों को भी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. सांसदों की बैठक के बाद कोर कमेटी की बैठक है.

रमन सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि "विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों पर फोकस है. विधानसभा सत्र को लेकर भी रणनीति पर मंथन है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर भाजपा के विधायक व वरिष्ठ पदाधिकारी कमान संभालेंगे. केंद्र सरकार की योजनाओं पर एक पर्चा तैयार हो रहा है. राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए जनता के बीच पर्चा का वितरण किया जाएगा. मीडिया के जरिए भी जनहित के मुद्दे को सामने लाने का प्रयास भाजपा की ओर से किया जाएगा. "

रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. हाल ही में बस्तर दौरे के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहीं हैं. रायपुर में आज डी पुरंदेश्वरी ने सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित कई विधायक मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ भाजपा मिशन 2023

छत्तीसगढ़ भाजपा विधायकों की बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक विधायकों की बैठक ली. जानकारी के मुताबिक पुरंदेश्वरी ने विधायकों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा में भाजपा जनता के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके बीच जाएं और उनकी समस्याओं का भी निराकरण करें.

Nava Raipur Kisan Andolan: 'सरकार सिर्फ कर रही जुमलेबाजी, जारी रहेगा आंदोलन'

छत्तीसगढ़ सांसदों की बैठक के बाद कोर कमेटी की बैठक

विधायकों की क्लास लगाने के बाद 11:30 बजे से डी पुरंदेश्वरी ने सांसदों की बैठक ली. सांसदों को भी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. सांसदों की बैठक के बाद कोर कमेटी की बैठक है.

रमन सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि "विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों पर फोकस है. विधानसभा सत्र को लेकर भी रणनीति पर मंथन है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर भाजपा के विधायक व वरिष्ठ पदाधिकारी कमान संभालेंगे. केंद्र सरकार की योजनाओं पर एक पर्चा तैयार हो रहा है. राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए जनता के बीच पर्चा का वितरण किया जाएगा. मीडिया के जरिए भी जनहित के मुद्दे को सामने लाने का प्रयास भाजपा की ओर से किया जाएगा. "

Last Updated : Mar 5, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.